रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 16 जनवरी
गोवा में आयोजित 22वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स नेशनल चैंपियनशिप में पंजाब के पैरा एथलीटों ने 6 पदक जीतकर पंजाब का नाम रोशन किया। जैतो में प्रेस को प्रमोद धीर ने बताया कि इस चैंपियनशिप में पंजाब के 24 पैरा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जबकि पूरे भारत से 900 पैरा खिलाड़ियों ने भाग लिया। जसप्रीत सिंह धालीवाल चेयरमैन क्लासिफिकेशन, शमिंदर सिंह ढिल्लों पी.सी.आई. अधिकारी के रूप में और सुखजिंदर सिंह ढिल्लों पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के आधिकारिक कोच के रूप में पंजाब के खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने और सभी पैरा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने के लिए विशेष रूप से गोवा गए और सभी पैरा खिलाड़ियों का नेतृत्व करते हुए खेलों में समूलियत करवाई।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के पैरा एथलीटों में मिथन ने 400 मीटर रेस में गोल्ड मैडल, मोहम्मद यासिर ने शॉटपुट में कॉपर मैडल, दर्शना देवी ने शॉटपुट में कॉपर मैडल,जसविंदर सिंह 400 मीटर दौड़ में कॉपर मैडल,अन्ननियन बांसल ने गोला फेंक में कांस्य, विवेक शर्मा ने 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। सभी विजेता खिलाड़ियों को पीसीआई के एडिशनल चेयरमैन अशोक बेदी ने सम्मानित किया। गोवा में आयोजित नैशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नेताओं चरणजीत सिंह बराड़, महिंदर सिंह केपी, दविंदर सिंह टफी बराड़,डॉ.रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह बराड़,गुरप्रीत सिंह धालीवाल,जसिंदर सिंह. सिंह ढिल्लों,जगरूप सिंह बराड़ सूबा, जसवन्त सिंह,जसपाल सिंह, नवी शर्मा,यादविंदर कौर आदि ने विजयी खिलाड़ियों बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।