जिला पुलिस लाइन जालंधर में रैपिड एक्शन फोर्स ने किया लैस लिथल वैपन, मुनीशन , स्पेशल इक्विपमेंट्स का किया डेमो प्रदर्शन
संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 16 जनवरी
गृह मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के तहत राकेश कुमार सिंह कमाण्डेण्ट 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के निर्देशानुसार, सी/194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स की एक टुकड़ी सोनेलाल साहू उप कमांडेंट के नेतृत्व में जालंधर जिले में पहुंची हुई है परिचित अभ्यास के आखरी दिन रैपिड एक्शन फोर्स ने जिला पुलिस लाइन में जिला पुलिस के समक्ष रैपिड एक्शन फोर्स में इस्तेमाल किए जाने वाले लैस लीथल वैपन, मुनीशन, स्पेशल इक्विपमेंट्स का डेमो प्रदर्शन किया। इस दौरान सोनेलाल साहू उप कमांडेंट , निरीक्षक राजबीर सिंह, निरीक्षक देवेन्द्र , निरीक्षक अजय राय, निरीक्षक संपत पुरी , जिला पुलिस के सुखविंदर सिंह एडीसीपी भूषण सिंह लाइन आफिसर व पुलिस के सदस्य मौजूद रहे।