Wednesday, January 22

हर बूथ पर पांच दीवार लेखन का कार्य करें कार्यकर्ता: दीपक शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 16 जनवरी

भारतीय जनता पार्टी ज़िला पंचकूला की महत्वपूर्ण बैठक ज़िलाध्यक्ष  दीपक शर्मा की अध्यक्षता में ‘‘पंचकमल कार्यालय’’ में संपन्न हुई। बैठक में अयोध्या में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले जिला के सभी देव स्थलों पर साफ-सफाई, व दीवार लेखन कार्यक्रम के अलावा आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस संगठनात्मक बैठक में जिला अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संगठन के महत्वपूर्ण कार्यों के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। जिला अध्यक्ष श्री शर्मा ने जिला के सभी मंदिरों को साफ  और स्वच्छ करने का आग्रह किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर पांच दीवार लेखन कार्य की जिम्मेदारी भी तय की। बैठक में ज़िला महामंत्री परमजीत कौर, वरिन्द्र राणा के साथ सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।

जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छ तीर्थ स्वच्छता अभियान की 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर शुरूआत की गई है। हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब व प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने हरियाणा में देव स्थलों पर साफ-सफाई अभियान का आगाज किया है। श्री शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि समाज के साथ मिलकर जिले के सभी मंदिरों में स्वच्छ अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए साफ-सफाई में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं। श्री शर्मा ने कहा कि पंचकूला से जो-जो कार्यकर्ता भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद 25 जनवरी से 25 मार्च तक अयोध्यान जाने के इच्छुक हैं उनकी लिस्ट तैयार की जाए। 

जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अब समय बहुत ही कम बचा है। लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव भी होने हैं। उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन और कार्यकर्ताओं के दम पर प्रचंड जीत के साथ एक बार फिर से मोदी-मनोहर सरकार बननी तय है। श्री शर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मोदी और मनोहर सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों की जानकादी दें और पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायक की भूमिका निभाएं।  दीपक शर्मा ने कहा कि पीएम विश्व कर्मा योजना कामगारों के लिए महत्वपूर्ण योजना है। कार्यकर्ता युवाओं को इस योजना की ज्यादा से ज्यादा जानकारी दें। प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को बूथ पर स्तर सुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को एकत्रित करें। 

दीपक शर्मा ने कहा कि 15 जनवरी से जेपी नड्डा ने दिल्ली से दीवार लेखन कार्यक्रम की देश व्यापी शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता हर बूथ पर पांच दीवार लेखन कार्य की जिम्मेदारी तय करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता इस राष्ट्रव्यापी अभियान को सफल बनाने में अभी से जुट जाएं।