Saturday, January 11

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 15  जनवरी

यमुनानगर शहर की विजय नगर कालोनी में  नगर खेड़ा मन्दिर कीर्तन मण्डली विजय नगर द्वारा माता रानी के भव्य जागरण का आयोजन किया गया 

जिसमे कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने श्रद्धालुओं के बीच माता के दरबार मे पहुँचकर हाजरी लगाई 

उनके साथ पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल वाल्मीकि , काँग्रेस नेता के एल टीनू , युवा काँग्रेस नेता एवं प्रतिनिधि जिला पार्षद वार्ड नं 7 आकाश बतरा भी माता के दरबार मे हाजरी लगाने पहुँचे। श्याम सुन्दर बतरा ने  विधिवत पूजन के उपरान्त माता रानी की अखण्ड  ज्योति प्रज्लवित करके माता रानी के जागरण का शुभारंभ किया और माता का आशीर्वाद लिया । उसके बाद गुरु वंदना , गणेश वंदना , सरस्वती वंदना व ज्योति वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ हुआ । सुन्दर सुन्दर भजनों के साथ माता रानी का गुणगान किया और श्रद्धालुओं ने सुन्दर भजनों का आंनद लिया । 

इस मौके पर बोलते हुए श्याम सुन्दर बतरा ने कहा नगर खेड़ा मन्दिर मण्डली विजय नगर द्वारा हर वर्ष की शुरुआत में माता के जागरण द्वारा नववर्ष का शुभारंभ किया जाता है जो कि एक अच्छी पहल है इस भव्य आयोजन के लिए कमेटी बधाई की पात्र है उन्होंने कहा माता के दरबार मे हाजरी लगाने का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है । 

कमेटी सदस्यों व कालोनी वासियों ने फूलमाला पहनाकर श्याम सुन्दर बतरा व पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल का स्वागत किया ।

इस मौके पर कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा , पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल वाल्मीकि , काँग्रेस नेता के एल टीनू , युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा ,संजय वर्मा , टीटू  सतनाम सिंह सन्धु और भारी संख्या में कालोनीवासी मौजूद रहे।