संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 15 जनवरी
गृह मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के तहत राकेश कुमार सिंह कमाण्डेण्ट 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के निर्देशानुसार, सी/194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स की एक टुकड़ी सोनेलाल साहू उप कमांडेंट के नेतृत्व में जालंधर जिले में पहुंची हुई है। रैपिड एक्शन फोर्स का फ़्लैग मार्च लगातार पांचवें दिन भी जारी है। रविवार को टीम ने सोनेलाल साहू उप कमांडेंट के नेतृत्व में निरीक्षक राजबीर सिंह, निरीक्षक देवेन्द्र , निरीक्षक अजय राय, निरीक्षक संपत पुरी व महिला टीम कमांडर उप निरीक्षक कविता नरवाल , हर्षप्रीत सिंह एसीपी कैंट ,थाना प्रभारी संदीप रानी व पुलिस बल के सदस्यों के साथ थाना कैंट के थमाया पार्क, कैंट बाजार, दशहरा ग्राउंड आदि एरिया में परिचित अभ्यास के दौरान भ्रमण किया। इसके साथ थाना कैंट में शांति कमेटी के सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों व युवाओं से मीटिंग कर भविष्य में होने वाली संभावनाओं के बारे में चर्चा की। साथ ही वृक्षारोपण कर , नागरिकों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया ।