Saturday, January 11

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 15  जनवरी

           सुशील पंडितपंजाबी हरियाणा एकता मंच के द्वारा ज्योति पैलेस में मकर संक्रांति का उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का दिल मोह लिया। विशेष रूप से बच्चों द्वारा रामायण पर की गई प्रस्तुति ने सभी को मोहित किया इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित करने का भी काम किया इस कार्यक्रम में फेम की प्रदेश अध्यक्ष मलिक रोज़ी आनंद ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हमे अपनी संस्कृति से जुड़े रहने की बहुत जरूरत है क्योंकि आज जो हमारे देश का भविष्य है उसे अपने संस्कारों ओर संस्कृति के बारे में पता होना बहुत जरूरी है क्योंकि जो लोग अपना इतिहास भूल जाते है वो प्रगति नही कर पाते उन्होंने बताया कि हमारा फेम आज 17 जिलों में फैला हुआ है जो सभी जिलों में सेवा भाव दिखाते हुए प्रत्येक सेवा कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग लेता है हमारा फेम विभिन्न दिशाओं में सेवा कार्य कर रहा है  चाहे वो कोई भूखा न सोए उसके लिए भंडारे लगाने का काम हो किसी को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने की बात हो चाहे किसी के स्वास्थ्य सम्भदित समस्या के उपचार में मदद करने का काम हो हम हर दिशा में सेवा कार्य कर रहे है आज हमारे सभी जिला अध्यक्ष यहाँ आए है और सभी ने इस साल जो भी सेवा कार्य किए उसकी डॉक्यूमेंट्री अपने साथ लेकर आए जिसे हमने सभी को दिखाया भी ओर बताया भी मैं अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने हर कदम मेरा साथ दिया और मैं अपेक्षा करती हूं कि आगे भी वो मेरा साथ देते रहेंगे ओर उन्होंने राम मंदिर की भी सभी को बधाई दी व 22 जनवरी को हर घर को दियोँ से जगमग करने का काम जरूर करे  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा उपस्थित रहे उन्होंने इस मंच के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की ओर उन्होंने कहा ये मंच आए वर्ष मकर संक्रांति का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाता है आज इसकी जरूरत भी है हमे अपनी संस्कृति के साथ जुड़ कर चलना भी चाहिए इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजेश सपरा पूर्व मेयर मदन चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में डॉ बी एस गाबा , राजेश खरबंदा , रमन सलूजा , के एस सोढ़ी , एम के सहगल , ब्रिज भाटिया , उमरेश सोंधी , एस पी चोपड़ा , राज चावला , मनोरंजन साहनी , डॉ वरिंदर कौर , गिरधारी लाल कोहली को सम्मानित करने का काम किया अंत में इस कार्यक्रम में पहुंचे सभी का जिला अध्यक्ष अनिल ठकराल ने धन्यवाद किया इस कार्यक्रम में नवीन गुलाटी , विशाल भाटिया ,हरीश डंग , सिकन्दर मल्होत्रा , जगदीश बब्बर , राम सुकीजा , गुलशन गंभीर , गुलशन अरोड़ा , संजय मलिक , अश्वनी मस्सोम , नरेश ढींगरा , रोहित भारती , नरेश असीजा , शक्ति अरोड़ा , इश्मीत सिंह , सुंदर नारंग , गीता कपूर , नम्रता नागी , पूजा मोंगा , सुनीता अरोड़ा , वान्या अरोड़ा , अतुल ग्रोवर , के पी चोपड़ा , पंकज चुघ , संजय चोपड़ा राजीव गेरा मोहित गेरा आदि गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे।