सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 15 जनवरी
खंड मोरनी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांधना मे प्रणाम इंडिया फाउंडेशन द्वारा विद्यालय मे पढ़ रही छात्राओं के लिए पोक्सो व पोश एक्ट की जानकारी के लिए एक कैंप लगाया गया |इस अवसर पर प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की चेरपर्सन शालू गुप्ता ने छात्राओं को सम्बोधित किया व कहा की आज के दौर मे ऐसा कोई कार्य नहीं जिसमे महिलाएं पुरषों से पीछे हों, उन्होंने मोरनी क्षेत्र के बच्चों की तारीफ़ की व कहा की यह एक खूबसूरत व शांत इलाका है, यहाँ के बच्चे भी बहुत संघर्षशील हैं, और उन्हें यहाँ के बच्चों से मिलकर अच्छा लगता है |उन्होंने छात्राओं को वुमन हाईजीन संबंधित बहुमूल्य जानकारी दी |प्रणाम इंडिया फाउंडेशन के लीगल एडवाइजर राकेश गुप्ता ने छात्राओं को पोक्सो व पोस एक्ट की जानकारी देते हुए बताया की आज के दौर मे ज़ब महिला पुरुष एक साथ काम करते हैं, तब प्रत्येक महिला को अपने कानूनी अधिकारों का ज्ञान होना अति आवश्यक हो जाता है |इसलिए उनके एन जी ओ प्रणाम फाउंडेशन द्वारा जगह जगह. कैंप लगाकर. लोगों को जागरूक किया जा रहा है | इस अवसर पर विद्यालय की और से ए बी आर सी सोनिया उपस्थित रही. व प्रणाम इंडिया फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।