- श्री अयोध्या धाम में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखने पर ख़ुशी जताई
- मानव समाज की सुख, शांति, समृद्धि के लिए सालाना हवन यज्ञ आयोजित
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 15 जनवरी
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज, भावाधस, चण्डीगढ़ के प्रान्तीय सचिव नरेश टांक अद्वैती ने बताया कि भावाधस परिवार, चण्डीगढ़ द्वारा प्राचीन वाल्मीकि आश्रम, सै. 24-डी में मानव समाज की सुख ,शांति, समृद्धि के लिए सालाना हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
धर्म गुरु डाॅ. देव सिंह अद्वैती जी महाराज के सान्निध्य में सम्पन्न हुए हवन यज्ञ में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति चण्डीगढ़ के संयोजक प्रदीप शर्मा, स्वामी ओ. पी. द्राविड़ अद्वैती, राष्ट्रीय महामन्त्री भावाधस परिवार, भारत, स्थानीय भाजपा प्रधान जीतेन्द्र मल्होत्रा, समाजसेविका प्रोफेसर संदीप संधू आदि इस अवसर पर मौजूद रहे। प्रदीप शर्मा द्वारा इस मौके पर प्राचीन वाल्मीकि आश्रम सेक्टर 24 डी में भगवान श्री राम दरबार की स्थापना भी की गई।
स्वामी ओपी द्राविड़ अद्वैती ने श्री अयोध्या धाम में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सरसंघचालक मान्य मोहन भागवत, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया। धर्म गुरु डाॅ. देव सिंह अद्वैती जी महाराज को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोध्या धाम का विशेष निमंत्रण मिलने पर वाल्मीकि समाज चण्डीगढ़ द्वारा शाल पहना कर धर्म गुरु जी के साथ सभी उपस्थित अतिथिजनों को सम्मानित किया गया।
प्रदीप शर्मा ने 22 जनवरी को सभी धर्म स्थानों में भजन कीर्तन कार्यक्रम करने और प्राण प्रतिष्ठा समारोह अयोध्या धाम को लाइव प्रसारण संगत को दिखाने, घरों और मंदिरों में दीपक प्रज्वलित कर दीपावली जैसा महोत्सव मनाने के लिए प्रेरित किया।