अरविंद केजरीवाल तीसरे समन के जवाब में ईडी को बता चुके हैं कि वह जांच में सहयोग को तैयार हैं लेकिन उन्हें एजेंसी की मंशा पर संदेह है। ऐसे में चौथे समन पर हो सकता है कि 18 जनवरी को वह ईडी के सामने पेश होंगे। वह एजेंसी से पेश होने के लिए मोहलत भी मांग सकते हैं। लेकिन अगर वह चौथी बार भी पेश नहीं होने का फैसला करते हैं तो उनकी गिरफ्तारी भी मुमकिन है। इसे रोकने के लिए वह अग्रिम जमानत के लिए अदालत का रुख कर सकते हैं।
- दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को ईडी का चौथा समन
- ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए 18 जनवरी को बुलाया है
- अब तक ईडी के तीनों समन पर उसके सामने पेश नहीं हुए हैं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल
सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 13 जनवरी :
दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी लगातार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर रही है। ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथी बार समन जारी किया है। ईडी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 18 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 18 जनवरी के आसपास ही सीएम अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र गोवा दौरे पर भी जाने वाले हैं। गोवा में उनका तीन दिनों का दौरा हो सकता है। यानि 18, 19 और 20 जनवरी को केजरीवाल गोवा में रहेंगे। जहां CM अरविंद केजरीवाल का गोवा दौरा भी ईडी के सामने पेश न होने की वजह बनेगा। वैसे भी केजरीवाल कह चुके हैं कि ठीक लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें रोकने की कोशिश की जा रही है। केजरीवाल का कहना है कि, ईडी के जरिये उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकने के लिए साजिश रची जा है। उन्हें पूछताक्ष के बहाने गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ईडी ने केजरीवाल को 3 जनवरी के लिए तीसरा समन भेजा
मालूम रहे कि, इससे पहले ईडी ने केजरीवाल को 3 जनवरी के लिए तीसरा समन जारी किया था और पूक्षताक्ष में शामिल होने के लिए बुलाया था लेकिन केजरीवाल जाने से मना कर गए। केजरीवाल ने ईडी के इस समन को भी अवैध बता दिया। केजरीवाल का कहना था कि, वह ED की जांच में सहयोग करने को तैयार हैं लेकिन ईडी ने उन्हें जिस तरह से समन भेज रही है वो गैरकानूनी है। केजरीवाल ने सवाल उठाया कि, लोकसभा चुनाव के पहले ही ईडी क्यों उन्हें समन भेज रही है? केजरीवाल का कहना था कि, केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहती है।
2 नवंबर और 21 दिसंबर को भी पेश नहीं हुए केजरीवाल
ईडी ने इससे पहले 2 नवंबर और 21 दिसंबर के लिए केजरीवाल को समन भेजा था और पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन केजरीवाल दोनों ही बार ईडी के सामने नहीं गए। 21 दिसंबर वाले समन को लेकर केजरीवाल ने कहा था- ED का यह समन भी एजेंसी द्वारा जारी किए गए पिछले समन की तरह अवैध और गैरकानूनी है। ED को इस समन को वापस लेना चाहिए क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित है। मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जिया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। केजरीवाल का कहना था कि, मैं हर क़ानूनी समन मनाने को तैयार हूं। वहीं इस बीच अरविंद केजरीवाल 20 दिसंबर को 10 दिन की छुट्टी लेकर विपश्यना ध्यान केंद्र के लिए निकल गए थे। जहां से वह 30 दिसम्बर को वापस लौटे।
वहीं इससे पहले जब ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पूछताक्ष के लिए 2 नवंबर को तलब किया था लेकिन तब भी केजरीवाल नहीं गए थे। उस वक्त केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के लिए व्यस्त होने की बात कही थी। साथ ही केजरीवाल ने ED के समन पर उस समय भी हमला बोलते हुए कहा था कि, उन्हें भेजा गया समन अवैध और राजनीति से प्रेरित है। नोटिस भाजपा के इशारे पर भेजा गया है। नोटिस यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाने में असमर्थ रहूं। ED को तुरंत नोटिस वापस लेना चाहिए। इसके बाद केजरीवाल ने एक लेटर भेजकर ईडी से यह भी पूछा था कि मैं संदिग्ध हूं या गवाह।
2 साल से जांच चल रही, कुछ नहीं मिला
केजरीवाल का कहना है कि पिछले 2 साल से दिल्ली शराब घोटाले को लेकर बीजेपी की जांच चल रही है। बीजेपी की सारी एजेंसी शराब घोटाले में कई बार छापेमारी कर चुकी हैं और कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक एक भी पैसे का हेरफेर नहीं मिला।…. मगर फिर भी फर्जी आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में रखा हुआ है और वहीं अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार करवाना चाहती है। ईडी द्वारा मुझे फर्जी समन भेजे जा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि ठीक लोकसभा चुनाव से पहले ही ऐसा क्यों किया जा रहा है? इसका मतलब मुझे चुनाव प्रचार करने से रोकने के लिए यह साजिश है। पूछताक्ष के बहाने मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्या सारा पैसा हवा में गायब हो गया?
केजरीवाल का कहना है कि अगर वाकई भ्रष्टाचार हुआ है तो करोड़ों रूपय गए कहां, क्या सारा पैसा हवा में गायब हो गया, सच्चाई यह है कि किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं, अगर होता तो पैसा भी मिलता। लेकिन फिर भी फर्जी आरोपों में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को जेल में रखा हुआ है। किसी के खिलाफ भी कोई सबूत नहीं है, कुछ साबित नहीं हो रहा, खुलेआम गुंडा गर्दी चल रही है, किसी को भी जेल में डाल दो, अब बीजेपी मुझे ईडी से गिरफ्तार करवाना चाहती है।
केजरीवाल ने कहा कि मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी है और बीजेपी झूठे आरोप लगाकर और ईडी से फर्जी समन भिजवाकर मुझे बदनाम करना चाहती है, मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहती है, लेकिन ईडी ने अबतक मुझे जो समन भेजे हैं वो सभी गैर कानूनी हैं, मेरे वकीलों ने मुझे बताया है, और क्यों गैरकानूनी हैं? ये मैंने ईडी को विस्तार से बताया है। लेकिन ईडी से कोई जवाब नहीं आया। इसका मतलब है ईडी को भी पता है कि समन गैरकानूनी हैं। इसलिए क्या मुझे गैरकानूनी समन का पालन करना चाहिए। हाँ अगर कानूनी रूप से सही समन आयेगा तो मैं पूरा सहयोग करूंगा.
जांच करना मकसद नहीं, चुनाव प्रचार से रोकना
केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी का मकसद जांच करना तो है ही नहीं, बीजेपी तो मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है, ठीक लोकसभा चुनाव से पहले ही मुझे क्यों समन भेजा जा रहा है? जबकि इस जांच को चलते हुए 2 साल हो गए। मुझे पहले क्यों नहीं बुलाया? सीबीआई ने मुझे 8 महीने पहले बुलाया था और मैं गया था और वहां सारे जवाब भी दिये थे लेकिन बीजेपी ईडी द्वारा मुझे लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बुलवा रही है यानि बीजेपी का मकसद है कि पूछताक्ष के बहाने केजरीवाल को बुलाकर गिरफ्तार करना।
बीजेपी भ्रष्टाचारियों को नहीं पकड़ रही
केजरीवाल ने कहा कि, आज बीजेपी भ्रष्टाचारियों को नहीं पकड़ रही बल्कि उन नेताओं को पकड़ रही है जो उसकी पार्टी का हिस्सा नहीं हैं। जो नेता दूसरी पार्टियों से बीजेपी में चले जाते हैं, ईडी और सीबीआई में उनके सारे केस बंद हो जाते हैं और जो नहीं जाते हैं उनके पीछे बीजेपी ईडी सीबीआई लगा देती है। केजरीवाल ने कहा कि, आज कई सारे एसे नेता है जो बीजेपी में न जाने के चलते जेल में हैं, उनपर केस चल रहे हैं। आज मनीष सिसोदिया और संजय सिंह इसलिए जेल में नहीं हैं कि उन्होने भ्रष्टाचार किया है बल्कि इसलिए जेल में हैं क्योंकि वो बीजेपी में शामिल नहीं हुए।
बीजेपी का सामना कर रही आप
केजरीवाल ने कहा कि, आज हम इसीलिए बीजेपी का सामना कर पा रहे हैं क्योंकि हम भ्रष्टाचारी नहीं हैं अगर हमने भ्रष्टाचार किया होता तो कब के और नेताओं की तरह बीजेपी में शामिल हो चुके होते। केजरीवाल ने कहा कि, बीजेपी ईमानदार नेताओं को जेल में डलवाकर भ्रष्टाचार नेताओं को पार्टी में शामिल कर रही है, ऐसे तो देश आगे नहीं बढ़ सकता। यह लोकतन्त्र के लिए भी खतरनाक है। केजरीवाल ने कहा कि, मेरा तन-मन-धन सब देश के लिए है, मेरी एक-एक सांस देश के लिए है, मेरे खून की एक-एक बूंद देश के लिए है, मेरा एक-एक कतरा देश के लिए है। हमें मिलकर देश बचाना होगा।
BJP ने कहा- विक्टिम कार्ड खेलने से कुछ नहीं होगा
ईडी के समन पर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की बयानबाजी को लेकर बीजेपी ने भी निशाना साधा है। बीजेपी नेता शहज़ाद पूनावाला ने कहा कि पेश होने से अरविंद केजरीवाल क्यों कतरा रहे हैं। इसका मतलब है कि चोर की मूंछ में तिनका जरूर है… अब विक्टिम कार्ड खेलने से कुछ नहीं होगा… आपकी चहीती कांग्रेस ने खुद कहा है कि शराब घोटाला हुआ है और हमने शिकायत दर्ज़ करवाई है… ये वो ही अरविंद केजरीवाल हैं जो अन्ना हजारे की उंगली पकड़कर कहते थे पहले इस्तीफा फिर जांच।
मनीष सिसोदिया जेल में बंद
मालूम रहे कि, दिल्ली शराब घोटाले में संजय सिंह से पहले दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की गई थी। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को करीब 8 घंटे की पूछताक्ष के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने सिसोदिया को इस मामले में नौ मार्च को गिरफ्तार किया। सिसोदिया को अब तक जमानत नहीं मिल पाई है। मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी। वहीं सिसोदिया के अलावा इसी मामले में आप सांसद संजय सिंह को भी ईडी ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। संजय सिंह इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।