रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 12 जनवरी
क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था दशमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में स्कूल के अध्यापकों द्वारा विभिन्न गतिविधियां करके लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। सबसे पहले लोहड़ी की आग जलाने की रस्म स्कूल प्रिंसिपल श्री अजय शर्मा, कोऑर्डिनेटर गगनदीप कौर संधू, विनय प्रताप शर्मा और सपना दुआ द्वारा निभाई गई। इस दौरान अध्यापकों ने लोहड़ी से संबंधित लोक गीत, बोलियां, भासन, कविताएं, विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किए। इस समय अध्यापकों द्वारा कुछ मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया, जिसका सभी ने आनंद उठाया। इस समय लोहड़ी बालाण के साथ-साथ गीत-संगीत का कार्यक्रम भी चल रहा था। इस समय बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय शर्मा ने कहा कि सामाजिक बुराइयों जैसे चुगली, नफरत, बदनामी आदि को दूर कर आपसी प्रेम और भाईचारे जैसे गुणों को अपनाने का संदेश दिया गया। इस समय विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।