Friday, January 10

बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीसी पंचकूला को सौंपा ज्ञापन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 12 जनवरी

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हरियाणा में गत वर्ष में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा कई स्थानों पर हिंदू युवकों को प्रताड़ित करने के मामले सामने आए हैं। जिसमें मेवात ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा पर मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा किया गया हमला प्रत्यक्ष बहुत बड़ा उदाहरण है ।जिसमें हिंदू समाज के जानमाल की हानि हुई। इस यात्रा में प्रमुख चर्चित गौ रक्षक व धर्मप्रेमी बिट्टू बजरंगी को ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा के बाद से ही पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही थी जिसके परिणाम स्वरुप बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई महेश पांचाल को गत 14 दिसंबर रात्रि फरीदाबाद सब्जी मंडी में एक गाड़ी में आए अरमान व उसके 6 साथियों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी जिसके बाद महेश ने अपनी जान बचाने के लिए समीप के नाले में छलांग लगा दी, इसके बाद बिट्टू बजरंगी का छोटा भाई महेश पांचाल जैसे तैसे करके अपने भाई बिट्टू के पास जली हुई हालत में पहुंचा तो बिट्टू बजरंगी ने अपने छोटे भाई को फरीदाबाद के  बी.के सरकारी अस्पताल ले गया उसके बाद उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया, महेश पांचाल की गंभीर हालत देखते हुए 24 दिसंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया जहां उसकी 8 जनवरी रात्रि को मृत्यु हो गई। इस की वीभत्स घटना से समस्त हिंदू समाज आहत है। अभी तक प्रशासन द्वारा महेश पांचाल के हथियारों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। विश्व हिंदू परिषद सरकार से मांग करता है कि बिट्टू बजरंगी के भाई के हत्यारों की गिरफ्तारी कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए व मृतक महेश पांचाल की धर्मपत्नी व इकलौती बेटी को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए तथा बिट्टू बजरंगी और उसके पूरे परिवार को सुरक्षा प्रदान करवाई जाए।

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री शैलेश शर्मा, जिला अध्यक्ष श्रीनिवास दीक्षित,संरक्षक स्वामी विश्वामित्र आनंद गिरी,जिला मंत्री प्रदीप राणा,बजरंग दल जिला संयोजक प्रदीप नवानी,सुरेंद्र वर्मा, पृथ्वी सिंह, राजू ,टेक सिंह आजाद राय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे