Tuesday, December 24

2008 में कांग्रेस सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल कर रामसेतु को भी काल्पनिक करार देते हुए कहा, “वहां कोई पुल नहीं है। ये स्ट्रक्चर किसी इंसान ने नहीं बनाया। यह किसी सुपर पावर से बना होगा और फिर खुद ही नष्ट हो गया। इसी वजह से सदियों तक इसके बारे में कोई बात नहीं हुई। न कोई सुबूत है।” कांग्रेस द्वारा दाखिल किए गए इस हलफनामे का खूब विरोध हुआ था, जिसके बाद कांग्रेस ने इसे वापिस लिया और कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है।

  • आज ‘जय सियाराम’ बोलने वाली कांग्रेस ने कभी प्रभु राम को काल्पनिक बताया था,
  • गौरतलब है कि 2017 में सरकार ने अदालत में दायर हलफनामे में भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया था
  • राम मंदिर पर NSUI के चंदा वसूलने पर पवन बंसल बोले- ये कांग्रेस का स्टैंड नहीं, हम सेकुलर पार्टी हैं
  • राम मंदिर का चंदा लेने के लिए लोगों ने मुझे भी अप्रोच किया था लेकिन मैंने मना कर दिया : पवन बंसल
  • राम भक्ति पर सिर्फ भाजपा का कॉपीराइट नहीं है और भगवान राम और हनुमानजी सिर्फ़ बीजेपी के भगवान ही नहीं हैं; 

राजवीरेंद्र वसिश्ठ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 11 जनवरी

राम भक्ति पर सिर्फ भाजपा का कॉपीराइट नहीं है और भगवान राम और हनुमानजी सिर्फ़ बीजेपी के भगवान ही नहीं हैं;  बल्कि राम सभी के हैं , पूर्व यूनियन मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने कहा कि मैं भी हिन्दू हूँ, अयोध्या राम मंदिर जरूर जाऊँगा। लेकिन भाजपा के कार्यक्रम में मूक दर्शक बनने नहीं,  रामभक्त के रूप में अपने सैकड़ों साथियों के संग जाऊंगा। चार शंकराचार्यों ने राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण ठुकरा दिया है जो इस सत्य को उजागर करता है कि मंदिर का इस तरह उद्घाटन राम के लिए नहीं बल्कि चुनाव के लिए हो रहा है।

ये एक राजनीतिक प्रोग्राम है बीजेपी और आरएसएस का, भगवान राम और उनके करोड़ों भक्तों की भावनाओं से जुड़ा नहीं… राम भगवान और राम भगवान के आदर्शों से भाजपा को दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं बस 2024 का चुनाव और वोटों की फ़सल काटने के लिए यह सब क़वायद की जा रही है। हर चीज को बाँटने मे माहिर भाजपा ने आखिर भगवान को भी बाँट दिया।

हिन्दू धर्म कोई भाजपा की जागीर नहीं,  और राम मंदिर कोई भाजपा की कामयाबी नहीं है बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों से बना है। 22 जनवरी को भाजपा की ही बड़ाई की जाएगी,  इसलिये कांग्रेस नेताओं के मूक दर्शक बनने का कोई औचित्य नहीं है।

1993 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने भी सुप्रीम कोर्ट जैसा ही प्लान तैयार किया था जिसको विश्व हिंदू परिषद ने उस वक्त नकार दिया था,  जिसमें विवादित स्थल पर आलीशन राम मंदिर व पास ही में मस्जिद के निर्माण की बात कही थी। लेकिन वीएचपी ने 18 किलोमीटर के दायरे में कोई और धार्मिक स्थल ना बनने की बात कह कर उसका विरोध किया था।

यहां तक कि 1988 में राजीव गांधी ने ही राम मंदिर का शिलान्यास किया था, जबकि खुद भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके शाहनवाज़ हुसैन ने संसद में ये बयान दिया था कि रामलला की स्थापना भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने की थी।

ये सिर्फ और सिर्फ राजनीति की जा रही है बस आधे-अधूरे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अपने हित और वोट बैंक के लिए किया जा रहा है जो विरोध में हो जाए वही इनका दुश्मन हो जाए, चाहे वो शंकराचार्य हो या कोई और इनको किसी से फर्क नही पड़ता, सत्ता के लिए ये कुछ भी करेंगे।

इसीलिए सोनिया गांधी ,राहुल व शंकराचार्य भी मोदी के भाजपा की बड़ाई की गाथा सुनने नहीं जा रहे हैं। और राम मंदिर बनाने का श्रेय लेकर भाजपा आम चुनावों में वोट हासिल करना चाहती है, वो इनकी ओछी सियासत को ही दर्शाता है। 

इलेक्शन तक मोदी जी मंदिरों के विकास पर जोर देंगे, क्योंकि उनके पास 10 साल का हिसाब देने से बचने के लिए सिर्फ यही एक रास्ता बचा है।