Tuesday, December 24

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 11  जनवरी

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिरकत करेंगे,यह ऐतिहासिक क्षण सैंकड़ों वर्षों के संघर्षों व तपस्या के बाद हम सबके जीवन में आया है,यह क्षण हम सबके जीवन में खुशियाँ लेकर आया है।

जन जन के भगवान राम ने अब अपना घर पाया है, सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि अयोध्या धाम में श्रीराम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा है वहां से निमंत्रण के रूप में अक्षत पीले चावल आए हैं वहां से न्यौता आया है सबके आने का, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से आह्वान किया है कि देश के सभी लोग अपने-अपने घरों पर, दुकानों पर, कालोनियों में ,हर गांव हर शहर में रोशनी करें, दीपक जलाए व इस दिन को दीपावली पर्व की तरह अपने अपने क्षेत्र में मनाए, भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि यह सनातन प्रतिष्ठा की पुनर्स्थापना का अवसर है,सभी वर्गों के लोग बहुत उत्साहित हैं,21 जनवरी को यमुनानगर में इस अवसर पर एक बड़ी शोभायात्रा का आयोजन भी किया जा रहा है,राम भक्त प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने अपने मोहल्लों के मंदिरों में उत्सव मनाएं,

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुनानगर शहर में वह स्वयं घर घर जाकर लोगों को इसके बारे में जागरूक कर रहे हैं कि 22 जनवरी को हम यह शुभ दिन बड़े भव्य स्तर पर मनाए एकजुट होकर मनाए, मिलजुल कर त्यौहार मनाने से खुशियां बढ़ती है,भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद भी रामभक्त रामसेवक घर घर जाकर पवित्र अक्षत वितरित कर रहे हैं,हम सभी सौभाग्यशाली है कि यह शुभ पवित्र दृश्य हमें देखने को मिल रहा है,राम भक्तों द्वारा गांव छछरौली में 22 जनवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।