- आतंकवाद के खात्मे व सनातन धर्म की मजबूती की मुहिम चलाने पर वीरेश शांडिल्य को यंगस्टर वेल्फेयर सोसाइटी ने किया सम्मानित
- वीरेश शांडिल्य ने मोहाली में हुए 22वें सुंदर कांड पाठ में हजारों हनुमान भक्तों को 22 जनवरी राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी, कहा- 140 करोड़ लोगों को दुख दूर करने के लिए हनुमान चालीसा पढ़नी चाहिए
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 जनवरी :
यंगस्टर वेलफेयर सोसायटी ने मोहाली में ऐतिहासिक 22वां सुंदर कांड का पाठ को आयोजन किया जिसमें हजारों हनुमान भक्तों ने शीश नवाया। इस मौके पर मुख्य रूप से विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य परिवार सहित पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व ख्याति पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर की धर्मपत्नी अभिनेत्री अमर नूरी ने की। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य को आतंकवाद के खात्में के लिए मुहिम छेड़ने पर व सनातन धर्म को मजबूत करने पर यंगस्टर वेलफेयर सोसायटी के प्रधान नीतिश विज व चेयरमैन हरबंश सिंह सहित तमाम सदस्यों ने दोशाला देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर हजारों हनुमान भक्तों को संबोधित करते हुए वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जो उन्हें यंगस्टर वेलफेयर सोसायटी ने आतंकवाद के खिलाफ व सनातन धर्म को मजबूत करने पर इस पवित्र मौके पर सम्मानित किया इसके लिए वह विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के तरफ से यंगस्टर वेलफेयर सोसायटी के प्रधान नीतिश विज व उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनके शरीर में अंतिम सांस व अंतिम खून की बूंद दौड़ रही है वह खालिस्तान मुहिम व देश में आतंकवाद के खात्मे व सनातन को मजबूत करने की मुहिम जारी रखेंगे। उन्होंने संकट मोचक हनुमान जी से हजारों लोगों की मौजूदगी में कहा कि आप सब दुआ करें कि उनकी जान राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए काम आए।
विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी और कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश में राम राज आ रहा है। शांडिल्य ने आह्वान किया कि 22 जनवरी को ऐतिहासिक पल बनाएं। शांडिल्य ने यंगस्टर वेलफेयर सोसायटी जो 22 साल से सुंदर कांड का पाठ कर रही है। जो हनुमान जी के भक्त हैं उनके साथ सदा भगवान राम हैं। शांडिल्य ने आह्वान किया कि आओ 22 जनवरी को यादगार बनाएं, पूरे भारत को अयोध्या धाम बनाएं, हर सनातनी दीप के साथ दीप जलाए और 22 जनवरी को ऐतिहासिक यादगार बनाएं और भगवान राम की सोच पर चलने की सौगंध उठाएं।
विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने यंगस्टर वेलफेयर सोसायटी को पंजाब सरकार पंजाब का सबसे बड़ा अवार्ड 26 जनवरी को दे क्योंकि न केवल यह सोसायटी समाज में हर वर्ग की मदद कर रही है। कोरोना काल में ऐतिहासिक काम किए व हर साल पंजाब की शांति के लिए सुंदर कांड का पाठ 22 साल से किया जा रहा है। जिसमें हजारों हनुमान भक्त शामिल होते हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भगवंत मान बतौर मुख्यमंत्री पंजाब को मजबूत कर रंगला पंजाब बना रहे हैं और पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश रचने वाले खालिस्तानी अमृतपाल सिंह को खून की एक बूंद गिराए बिना पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। जिसकी पूरे पंजाब ने तारीफ की। ऐसे मुख्यमंत्री को यंगस्टर वेलफेयर सोसायटी को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर पंजाब सरकार का सर्वोच्च अवार्ड देना चाहिए।
इस मौके पर यंगस्टर वेलफेयर सोसायटी ने अमर नूरी, श्रीमती पंकज शांडिल्य, हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, उद्योगपति अंकुर अग्रवाल, शिव रंजन को भी उत्कृष्ट समाज सेवा के कार्यों के लिए सोसायटी ने सम्मानित किया।