Tuesday, December 24

युवा दिवस को लेकर ट्रैफिक पुलिस नें जारी की ट्रैफिक एडवाईजरी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 जनवरी   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक सुरेन्द्र सिह नें बताया कि जिला में 12.01.2024 को युवा दिवस के उपलक्ष पर वॉकथॉन का आयोजन किया जा रहा है जो वॉकथॉन सेक्टर 05 राजहंस सिनेमा से शुरु होकर, केक्टर गार्डन से होते हुए , सेक्टर 8/9 की ट्रैफिक लाईट से होते हुए बस स्टेण्ड पंचकूला के सामनें से गुजरते हुए तवा चौंक से दाहिनी तरफ सेक्टर 11/15 चौके से सीधा लेबर चौंक से सेक्टर 8/9 के मध्य मार्ग होकर, शालिमार व केक्टर गार्डन के बीच समाप्त होगी ।

सहायक पुलिस आयुक्त सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि ट्रैफिक पुलिस नें युवा दिवस के उपलक्ष पर वॉकथॉन के आयोजन को लेकर ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि युवा दिवस के उपलक्ष पर वॉकथॉन के आयोजन को लेकर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए उपरोक्त अन्दरुनी मार्ग व्यस्त रहेंगें । जो आमजन की सुविधा के मध्यनजर आमजन से अपील करते हुए कहा कि दिनांक 1201.2024  को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक उपरोक्त मार्गो को छोडकर अन्य वैकल्पित मार्गो का उपयोग करें । ताकि यात्रा में किसी प्रकार से रुकावट ना हो और आमजन पहले से ही अपना वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करके समय अनुसाह बिना किसी रुकवाट के अपनी मन्जिल तक पहुंच सके ।