Monday, December 23
  • अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा का नारको टेस्ट करवाने को लेकर फोरेंसिक विभाग को रिमाइंडर भेजेंगे: एसपी रंधावा  
  • वीरेश शांडिल्य की हत्या के लिए सुपारी देकर भेजे थे अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढीगरा ने नकाबपोश हमलावर, वीरेश शांडिल्य ने एसपी को मिलकर एफआईआर 69/23 में अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा का नारको टेस्ट व गिरफ्तार करने की मांग की थी 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 जनवरी   :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से सेक्टर 1 निवासी व विधायक असीम गोयल के पार्टनर अरविंद अग्रवाल लक्की व सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा के पति हलवाई का व्यवसाय करने वाले सुंदर ढींगरा ने सुपारी देकर नकाबपोश हमलावर भेजे थे। जिस पर नकाबपोश हमलावरों ने वीरेश शांडिल्य के दफ्तर को तहस नहस कर दिया था। जिस पर पुलिस ने नकाबपोश हमलावरों के खिलाफ थाना अंबाला शहर में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत एफआईआर 69/23 दर्ज की थी। अंबाला पुलिस ने इस मामले में सुपारी लेकर नकाबपोश हमलावर भेजने वाले सतपाल उर्फ सत्ता व नकाबपोश हमलावरों को प्रवीण चौहान मनजिंदर सिंह व अन्य को गिरफ्तार कर लिया था। इस केस में आज तक सुपारी देने वाले विधायक असीम गोयल के पार्टनर अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा को गिरफ्तार नहीं किया जबकि जांच अधिकारी ने वीरेश शांडिल्य को कॉल डिटेल की प्रति उपलब्ध करवाई थी कि अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा की आरोपी सतपाल उर्फ सत्ता से हमले से पहले व बात में बातचीत है। वीरेश शांडिल्य इस मामले में उच्च अधिकायिों को व एसपी को अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा का नारको टेस्ट करवाने की मांग की थी। 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने एसपी जश्नदीप रंधावा को पुन: मास्टर माइंड व वाइट कॉलर अपराधी व विधायक असीम गोयल के पार्टनर अरविंद अग्रवाल लक्की व मीना ढींगरा के पति सुंदर ढींगरा को गिरफ्तार करने को लेकर पत्र सौंपा। एसपी अंबाला जश्नदीप सिंह रंधावा ने वीरेश शांडिल्य को बताया कि कोई भी आरोपी हो जितना मर्जी ताकतवर हो उसे बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा की संलिप्तता को लेकर साइंटिफीकली जांच कर रही है और एसपी रंधावा ने वीरेश शांडिल्य को आश्वासन दिया कि वह आरोपी अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा का नारको टेस्ट जल्द करवाने को लेकर फोरेंसिंक विभाग को पुन: रिमाइंडर भेजेंगे। वीरेश शांडिल्य ने एसपी को लिखित पत्र दिया कि अरविंद अग्रवाल लक्की वाइट कॉलर अपराधी हैं और समाज में दीपक व कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक हैं।