संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला, 09 जनवरी
आज जननायक जनता पार्टी पंचकूला एवं हरियाणा वाल्मीकि महासभा जिला पंचकूला के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पंचकूला शहर की राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी एवं खङक मंगोली के हजारों निवासियों को पुनर्वास करते समय उनको एक-एक मरले के प्लॉट देने की बजाए दो-दो मरले के प्लॉट देने बारे मांग करते हुए आज उपायुक्त पंचकूला सुशील सारवान को ज्ञापन सौंपा। जजपा नेता ओ पी सिहाग ने उपायुक्त पंचकूला को बताया कि ऐसा सुनने में आया है कि हरियाणा सरकार द्वारा उपरोक्त तीनों कालोनियां के वाशिंदों का पुनर्वास करने का फैसला किया है तथा पात्र लोगों को दूसरी जगह एक-एक मरले का प्लॉट दिये जायेंगे।
इस विषय बारे जजपा नेता सिहाग , जजपा जिला अध्यक्ष दिलबाग नैन एवं वाल्मीकि महासभा के प्रतिनिधि जसवीर जस्सी तथा जिले सिंह ने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि इन गरीब लोगों का परिवार बड़ा होता है तथा एक मरले का प्लॉट उनके परिवार के सदस्यों के लिए नाकाफी रहेगा, इसलिए इन तीनों कालोनियों के वासियों को दो- दो मरले के प्लॉट सस्ते रेट पर दिये जाए ।
ओ पी सिहाग ने कहा कि सरकार द्वारा करनाल एवं सिरसा में ऐसी ही कालोनियों में रहने वाले लोगों को दो -दो मरले के प्लॉट देने का फैसला ले रखा है तो पंचकूला के लोगों के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जजपा नेताओं ने उपायुक्त पंचकूला से आग्रह किया कि जब तक इन कालोनी के लोगों को दूसरी जगह नहीं बसाया जाता तब तक इन गरीब लोगों के हितों को देखते हुए इन्हीं कालोनियों में स्वच्छ पीने की पानी ,स्ट्रीट लाइट ,टॉयलट ब्लॉकस सहित अन्य जरूरी सुविधाए उपलब्ध कारवाई जाये।
उपायुक्त पंचकूला सुशील सारवान ने ज्ञापन देने आए जजपा नेताओ तथा हरियाणा वाल्मीकि महासभा जिला पंचकूला के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि वो अपनी पूरी सिफारिश के साथ उनकी प्रार्थना को हरियाणा सरकार को भेजेंगे। आज ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पंचकूला जजपा नेता एवं नगर निगम पार्षद सुशील गर्ग,नगर निगम पार्षद राजेश निषाद, जजपा नेता के सी भारद्वाज, डॉ आर के रंगा, अजय गौतम, राजेन्द्र मेहरा, हीरामन वर्मा , रवीन्द्र यादव वाल्मीकि महासभा के नेता जिले सिंह प्रधान, कर्ण सिंह,राज सिंह बिड़लान,जय प्रकाश, ईश्वर बिड़लान, धर्मपाल आदि उपस्थित थे।