- ठंड के समय में सरकार के फैसले से किसानों को मिलेगी राहत
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 09 जनवरी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के उस फैसले का स्वागत किया है, उसमें उन्होंने अत्यधिक ठंड को देखते हुए किसानों को दी जानी बिजली सप्लाई के समय में बदलाव का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस फैसले से किसानों को भारी राहत मिलेगी।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस समय ठंड बहुत अधिक पड़ रही है। हरियाणा सहित देश के कई राज्यों में कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है। ऐसी सर्दी में भी किसान वर्ग कड़ी मेहनत कर रहा है और ठंड के समय में फसलों की सिंचाई करनी पड़ रही है। ऐसे में ठंड के मौसम व किसानों को ही रही परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्यूबवेलों पर दी जाने वाली बिजली सप्लाई के समय में बदलाव किया है। इसके तहहत अब किसान दिन के समय में भी अपने खेतों में पानी दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि ताजा फैसले के बाद बिजली सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दो शिफ्टों में मिलेगी।
भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार आए दिन किसानों सहित हर वर्ग के हित में फैसले ले रही है। इसके तहत किसानों के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई है ताकि किसानों की आमदनी दोगुनी हो सके। उन्होंने किसानों को बिजली देने के समय में किए गए बदलाव का स्वागत करते हुए कहा कि इससे ठंड के मौसम में किसानों को भारी राहत मिलेगी।