रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 09 जनवरी
देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 475 नए मामले सामने आए और 6 संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को सुबह 8 बजे के आंकड़ों मुताबिक देश में कोविड-19 के एक्टिंव मरीजों की संख्या 83 कम हो गई है जिससे अब कुल 3919 मामले हैं। उधर,8 जनवरी तक देश में 605 नए मामले आने से मरीजों की संख्या 4,50,18,730 हो गई। बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की शुरुआत से लेकर सोमवार तक 4,44,81,893 मरीज़ ठीक हुए हैं जबकि 5,33,402 लोगों की मौत हो चुकी है। 220,67,81,859 लोगों को टीकाकरण पूरा कर लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 6 संक्रमितों की मौत हुई है जिसमें कर्नाटक के 3, छत्तीसगढ़ 2 और असम का 1 व्यक्ति शामिल हैं।