वर्तमान सरकार ने उन क्षेत्रों में भी समान विकास करवाया जहां हैं विपक्ष के विधायक

  • हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के मंच से विपक्ष पर साधा निशाना
  • नेताओं की आपसी खिंचतान में पंचकूला विकास से रहा मोहताज, नहीं मिली सरकारी नौकरिया
  • वर्तमान सरकार में पंचकूला से बने 7 एचसीएस और 3 आईएएस

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 08 जनवरी

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 2014 से पूर्व कांग्रेस सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में पंचकूला के साथ हर क्षेत्र में भेदभाव किया गया जबकि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आज पंचकूला उपेक्षित  से विकसित पंचकूला बन गया है। 

ज्ञानचंद गुप्ता आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत गांव दबकौरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लाईव संबोधन भी प्रसारित किया गया। 

  • नेताओं की आपसी खिंचतान में पंचकूला विकास से रहा मोहताज, नहीं मिली सरकारी नौकरिया
  • वर्तमान सरकार में पंचकूला से बने 7 एचसीएस और 3 आईएएस

गुप्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा में खिचतान के चलते पंचकूला विकास का मौहताज रहा और जो परियोजनाएं पंचकूला में आनी थी वह प्रदेश के दूसरे जिलों में चली गई। नौकरियों के मामलें में भी पंचकूला के युवाओं के साथ पक्षपात किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व में जिस क्षेत्र का मुख्यमंत्री होता था उसी क्षेत्र के युवाओं को नौकरियों में वरियता दी जाती थी। ओमप्रकाश चैटाला के समय सिरसा, स्वर्गीय भजन लाल के समय हिसार, स्वर्गीय चैधरी बंसीलाल के समय भिवानी और भूपेेंद्र सिंह हुड्डा के समय रोहतक के युवाओं को नौकरिया मिली। इसके विपरीत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक हरियाणवी एक और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते हुए प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि आज वर्तमान सरकार ने उन क्षेत्रों में भी समान विकास करवाया है जहां विपक्ष के विधायक है। उन्होंने कहा कि सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के परिणामस्वरूप युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के मैरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा रही है। आज गरीब से गरीब घरों के बच्चें अपनी मेहनत के बल पर बड़ी से बड़ी नौकरियां पा रहे है। गुप्ता ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि एक समय जिस पंचकूला के साथ भेदभाव हुआ उसी पंचकूला से 7 एचसीएस और 3 आईएएस बन कर आए है। 

2014 से पूर्व गांव में केवल 7 से 8 घंटे बिजली आती थी जबकि आज 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व गांव में केवल 7 से 8 घंटे बिजली आती थी। जबकि आज शहरों के साथ साथ गांव और ढाडियों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। बिजली की पुरानी तारों को नई तारों से बदला गया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए है। 2014 से पूर्व सिविल अस्पताल पंचकूला में 100 बैड की क्षमता थी जो आज बढ़कर 500 हो गई। इसके अलावा गांव कोट, रत्तेवाली, बरवाला और बतौड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को निर्माण किया गया है। 

2014 तक पंचकूला में केवल 40 ट्यूब्वैल लगाए गए जबकि पिछले अकेले 9 सालों में 45 नये ट्यूब्वैल लगाने का कार्य किया गया

गुप्ता ने कहा कि पंजाब के कजौली वाॅटर वर्क्स से पंचकूला तक पानी लाने के लिए पाईप लाईन बिछाने का कार्य 2005 से 2014 तक लंबित पड़ा रहा परंतु हमारी सरकार आते ही 42 लाख रुपये की लागत से पाईप लाईन डालने का कार्य पूरा किया गया और आज पंचकूला में पीने के पानी की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि 2014 तक पंचकूला में केवल 40 ट्यूब्वैल लगाए गए जबकि पिछले अकेले 9 सालों में 45 नये ट्यूब्वैल लगाने का कार्य किया गया। इसी प्रकार 2014 से पूर्व वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के रूप में केवल 700 रुपये दिये जाते थे जबकि वर्तमान सरकार ने इसे बढाकर 3000 रुपये कर दिया है। 

ज्ञानचंद ने गांव दबकौरी के लोगों को दी सौगात

विधानसभा अध्यक्ष ने आज पंचकूला के गांव दबकोरी के लोगों को तोहफा देते हुए नगर निगम द्वारा डेढ करोड़ रुपये की लागत से बने सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि दबकौरी में लगभग 2.50 करोड रुपये के विकास कार्य करवाए जा चुके है। उन्होंने कहा कि साथ लगते गांव बेहड में भी सामुदायिक केंद्र के निर्माण का प्रस्ताव पारित हो चुका है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आज संभवत कुछ ही गांव होंगे जहां सामुदायिक केंद्र ना हो। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा गांव को शहरों की तर्ज पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि गांववासियों को किसी भी जरूरत के लिए शहर की ओर ना देखना पडे। 

 इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, बीडीपीओ मारटीना महाजन, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेंद्र मलिक, नरेंद्र लुबाना, सलीम दबकौरी, सोनिया सूद, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, मार्केंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, कमल अवस्थी, जसबीर गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।