सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 08 जनवरी
भीलपुरा गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चुहड़पुर क्रिकेट क्लब द्वारा किया गया। टूनामेट के फाइनल का शुभारंभ कोर्डिनेटर जिला कांग्रेस व पूर्व जिला परिषद चेयरमैन यमुनानगर श्याम सुंदर बत्रा ने रिबन काटकर किया।इस मौके पर टूनामेट के समापन के मौके पर श्याम सुंदर बत्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को निखर कर बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रो में खेल प्रतियोगिता का आयोजन होता रहना चाहिए। अंडर 19 क्रिकेट क्लब चुहड़पुर खुर्द कमेटी व ग्रामीणों ने श्याम सुंदर बत्रा का टूनामेट के मौके पर पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार का युवाओं की तरह कोई ध्यान नहीं है। इसलिए प्रतिभायें दम तोड़ती नजर आ रही है। कांग्रेस की हमेशा खेलों को बढ़ावा देने की निति रही है। कुमारी सैलजा की युवाओं को खेलों में बढ़ावा देने की निति ओर नियत रही है। पिछले दिनों खिलाड़ियों के हकों की आवाज को हमारे नेता राहुल गाँधी व राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तराखंड एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने भी पूरे जोर शोर से उठाया । जिससे सरकार को खिलाड़ियों की बात सुननी पड़ी ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने अपने कार्यकाल के दौरान जिले में छह खेल स्टेडियम का निर्माण कराया था पर आज अनदेखी की वजह से स्टेडियम की हालत खराब है। स्टेडियम की तरफ भाजपा सरकार का कोई ध्यान नहीं है न तो कोच हैं न ही अन्य सुविधाएं ।
फाइनल मुकाबला चुहड़पुर खुर्द और दबकोरी ( पंचकूला ) के बीच खेला गया और चुहड़पुर खुर्द विजेता रही ।
टूनामेट की विजेता टीम व उपविजेता टीम को अंडर 19 क्रिकेट क्लब कमेटी चुहड़पुर खुर्द की तरफ से सम्मानित किया गया व ट्राफी व नकद पुरस्कार दिए गए । इस मौके पर युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा , राजकुमार चुहड़पुर , राम चुहड़पुर , राजेश , मोनी , मनप्रीत सिंह लवली , सतनाम सिंह संधू आदि मौजूद रहे।