जालंधर : बस स्टैंड में संदिग्ध परिस्थितियों मेंं महिला की मौत
संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 08 जनवरी
पंजाब में ठंड और कोहरे का कहर जारी है। वहीं बढ़ रही ठंड से जहां बीते दिन अमृतसर में बच्ची की मौत होने का मामला सामने आया था। वहीं आज जालंधर के बस स्टैंड में ठंड से महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला मेंटली डिस्टर्ब रहती थी और वह अक्सर बस स्टैंड पर ही घूमती दिखाई देती थी। बताया जा रहा है कि महिला की ठंड लगने के कारण (चंडीगढ़) 23 नंबर काउंटर पर मौत हो गई। घटना की सूचना बस स्टैंड पुलिस को दे दी गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि महिला के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है। वहीं इस घटना के दौरान बस स्टैंड पर चोरी की वारदात होने की सूचना मिली। घटना के दौरान जहां पुलिस मुलाजिम की मौजूदगी में चोरों ने बस स्टैंड पर वारदात को अंजाम दे दिया। महिला कुलदीप कौर ने बताया कि वह बस स्टैंड पर खड़े थे और वह कपूरथला से आए थे और उन्होंने चंडीगढ़ जाना था। इस दौरान चंडीगढ़ के 23 नंबर काउंटर पर खड़ी थी। जहां स्नेचर ने उनके पर्स चोरी करके फरार हो गया। महिला ने बताया कि उनके पर्स 7 हजार रुपए, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, एटीम कार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेज मौजूद थे। हैरानी की बात यह है कि पुलिस की मौजूदगी में बेखौफ चोर वारदातों को अंजाम दे रहे है।