Thursday, January 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 08 जनवरी

रविवार शाम को नव वर्ष के आगमन का स्वागत करते हुए काव्यांजलि के संस्थापक, मोटिवेशनल स्पीकर, लीडरशीप कोच अमूल्य शुक्ल ने ‘दोस्तो बज़्म सजाओ कि बहार आई है’ शीर्षक से, नव वर्ष विशेषांक संबंधी बैठक का आयोजन किया। 

बैठक में “हर रोज सूर्योदय से नव वर्ष का जन्म होता है” विषय पर देश के नामचीन कवि व शायर, हरिवंश राय बच्चन, अली सरदार जाफ़री, अमृता प्रीतम, पाकिस्तान के शायर फ़ैज अहमद फ़ैज, परवीन शाकिर, इंग्लिश कवि ‌लॉर्ड टेनिसन, केरोल एन डफी आदि की ‘जीवन परक कविताएं’, और बॉलीवुड के महान गीतकारों के लिखे गाने — ‘जीवन के गीतों’ के माध्यम से अमूल्य‌ ने व्याख्यायित किये। 

प्रति सप्ताह अमूल्य विरासत द्वारा प्रस्तुत ‘अमूल्य काव्यांजलि’ की हाइब्रिड बैठक (ज़ूम और फेसबुक लाइव), रितु विशेष अथवा साहित्य, संगीत, फिल्मों की एक नामवर हस्ती पर केंद्रित कर आयोजित की जाती है; जिसमें देश-विदेश के साहित्यकारों और संगीत प्रेमियों की शिरकत होती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 08जनवरी