Monday, December 23
  • दोनों नेताओं ने की प्रदेश के ताजा हालात पर चर्चा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 08 जनवरी

 भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई से उनके दिल्ली स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। दोनों ने प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा की। इस दौरान पार्टी नेता रणधीर पनिहार भी मौजूद रहे।
अपने आवास पर पहुंचने पर कुलदीप बिश्नोई ने नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सुरेन्द्र पूनिया पार्टी के जुझारू व मेहनती नेता है। उनके महामंत्री बनने से पार्टी को बहुत फायदा होगा। खासकर हिसार जिसे से संबंधित होने के कारण पार्टी यहां पहले से और मजबूत होगी। दोनों नेताओं ने आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों बारे चर्चा की और कहा कि हमें केन्द्र व प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए मजबूती से काम करना है।