Monday, December 23

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 08 जनवरी

 समृद्ध भारत परिषद द्वारा पटेल नगर की पंजाबी धर्मशाला में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। परिषद के अध्यक्ष विकास लाहौरिया ने बताया कि शिविर में 360 रोगियों का विभिन्न डॉक्टरों द्वारा निरीक्षण किया गया। संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. राहुल बंसल ने बताया कि डॉक्टर एन.के. खेत्रपाल, डॉक्टर मनोज सोनी, डॉक्टर रोहित सागू, डॉक्टर राहुल बंसल, डॉक्टर अंकित मदान, डॉक्टर नीरव जैन, डॉक्टर रितेश गुप्ता, डॉक्टर महक पराशर, डॉक्टर विनोद डूडी, डॉक्टर रिम्पल मित्तल, डॉ. हर्षल जुनेजा ने रोगियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। अध्यक्ष विकास लाहौरिया ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रकल्प प्रमुख विजय अग्रवाल, मन्नू गोयल, तरुण मेहता, संजीव शर्मा, दीपक अग्रवाल, तिलक मेहता, विशंभर सचदेवा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।