Monday, December 23

सरेआम जुआ खेलते 17 जुआरी गिरफ्तार, 8860/- जुआ राशि बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 जनवरी   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ, शराब पीना इत्यादि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में पुलिस की अळग अलग टीमो नें अलग अलग स्थानों से कल दिनांक 05.01.2024 को 17 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में एएसआई विनोद व उसकी टीम नें चण्डीमन्दिर लाईट की तरफ से 13 जुआरियो को सार्वजनिक स्थान पर सरेआम जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियों की पहचान जागिर हसन पुत्र बुधुखां वासी सैणी मोहल्ला पिन्जोर, गुलसनावर पुत्र अनीश वासी सैणी मोहल्ला पिन्जोर, अकित पुत्र अशोक कुमार वासी गांव बीङ घघर पचंकुला, राजेश कुमार पुत्र सगंम राम वासी रामपुर सुयुङी सुरजपुर पिन्जौर, बसंत पुत्र पदम वासी चन्ङीमन्दिर, सोनु पुत्र पप्पु लाल वासी चन्ङीमन्दिर , पासदेव सिहं पुत्र पवन कुमार वासी गावं चन्ङीमन्दिर, राकेश पुत्र धग्गा वासी गावं चन्ङीमन्दिर , सुनील पुत्र प्यारे लाल वासी गावं चन्ङीकोटला, राम कुमार पुत्र पप्पु वासी गावं चन्ङीकोटला, लाल पुत्र बाबु लाल वासी सुरजपुर पिन्जोर, मनीष पुत्र मनोज वासी सुरजपुर पिन्जौर पचंकुला तथा मनीष शर्मा पुत्र बाकें लाल वासी सुरजपुर को अवैध जुआ राशि 4270 सहित गिरफ्तार किया गया । जिन आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को मौका से गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस की दुसरी टीम इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 गुरपाल सिह के नेतृत्व में सेक्टर 16 क्षेत्र से 4 व्यक्तियो को अवैध सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान टीकू पुत्र राम वासी मौली जांगरा चण्डीगढ, मुकेश पुत्र देवेन्द्र वासी रविन्द्र इन्कलेव ढकौली पजांब, कृष्ण पुत्र सुग्रीव वासी मौली जांगरा चण्डीगढ तथा दिनेंश उर्फ राकेश वासी मौली जांगरा चण्डीगढ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो से कुल 4590/- रुपये की जुआ राशि बरामद करके आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।