अकाली नेता हरदीप बुटेरला के घर पहुंचे बिक्रम मजीठिया

अकाली नेता हरदीप बुटेरला के घर पहुंचे बिक्रम मजीठिया ने सांसद के चुनाव हेतु की चर्चा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 06 जनवरी :

शनिवार कोचंडीगढ़ की राजनीति उस समय और गरमा गई जब शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा, पूर्व अकाली विधायक एन.के. शर्मा और अकाली दल के कानूनी स्लाहकार एडवोकेट अर्शदीप सिंह कलेर अकाली दल के अध्यक्ष चंडीगढ़, पूर्व डिप्टी मेयर हरदीप सिंह बुटेरला के गांव बुटेरला स्थित घर पर पहुंचे और चंडीगढ़ की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने इसी वर्ष होने वाले लोक सभा चुनाव में चंडीगढ़ से सांसद की सीट और नगर निगम के मेयर का चुनाव लडऩे की बात कही।

पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के नेतृत्व में अकाली नेताओं ने हरदीप सिंह बुटेरला को पूरी गर्मजोशी से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने पार्टी की ओर से बुटेरला को सिरोपा भेंट करके पार्टी में बढिय़ा कारगुजारी के लिए सम्मानित भी किया।

अकाली नेता हरदीप सिंह बुटेरला ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने अपने घर पर पहुंचे हाईकमांड के उक्त वरिष्ठ नेताओं को चंडीगढ़ में सभी राजनीतिक दलों की अंदरूनी स्थितियों के बारे में विस्तार सहित जानकारी दी।

इस मौके पर सर्कल अध्यक्ष बलविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह खुड्डा अलीशेर, गुरप्रीत सिंह बडहेड़ी, सुरजीत सिंह, अवतार सिंह, गुरचरण सिंह आदि भी मौजूद थे।