कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा का रोडमैप तय
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 05 जनवरी
कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा का रोडमैप तय, भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा की अगुवाई में 17 जनवरी से हिसार से शुरु होगी —- चन्द्रमोहन
पूर्व डिप्टी सीएम चंद्र मोहन ने कहा कि17 को हिसार से यात्रा शुरू होगी। 10 लोकसभा सीटों के साथ 90 विधानसभा कवर की जाएंगी।
पूर्व डिप्टी सीएम चंद्र मोहन ने कहा है की कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान का यह कहना की कुमारी सैलजा की अगवाई में जनसंदेश यात्रा के संबंध में उनके साथ कोई चर्चा नहीं की गई है। न तो उनके साथ कोई विचार-विमर्श हुआ है और न ही किसी ने स्वीकृति मांगी।
उदयभान के इस बयान की भाई चन्द्रमोहन ने कड़े शब्दों में निंदा की है चन्द्रमोहन ने कहा कुमारी सैलजा बहुत सिनीयर कांग्रेस की नेता हैं इस तरह की टिप्पणी करना उदयभान जी को शोभा नहीं देता
भाई चन्द्रमोहन ने कहा जब हरियाणा में कुमारी सैलजा कांग्रेस की अध्यक्षा थी तब पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा तब विपक्ष आप के समक्ष कांग्रेस के कार्यक्रम किया करते थे तब न तो प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा जी को हुड्डा जी ने उन्होंने न्योता नहीं दिया था ओर उन्होंने न ही कोई जानकारी दि थी
हरियाणा राज्य में लोकसभा की सभी दस सीटों पर कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा का रोडमैप तय हो गया है। राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री व हरियाणा कांग्रेस कमेटी की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और उत्तराखंड की प्रभारी व भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा ने शनिवार को अपने अंबाला स्थित आवास पर प्रदेश भर से जुटे कार्यकर्ताओं को यात्रा की रुपरेखा के बारे में बताया था उन्होंने बताया कि 17 जनवरी 2024 से जनसंदेश यात्रा हिसार लोकसभा से शुरू होगी। इस यात्रा का अंतिम पड़ाव अंबाला लोकसभा में होगा। यात्रा के समापन पर सैलजा के नेतृत्व में अंबाला लोकसभा में बड़ी रैली भी कि जाएगी
भाई चन्द्रमोहन ने कहा कि इस जनसंदेश यात्रा के जरिए सभी दस लोकसभा सीटों और प्रदेश की हर विधानसभाओं में लोगों से मिलकर उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रा दो दिन में पूरी लोकसभा को कवर करेगी। इस यात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाई चन्द्रमोहन जी रणदीप सिंह सुरजेवाला व विधायक किरण चौधरी भी कार्यकर्ताओं की अगुवाई करेंगी।
भाई चन्द्रमोहन जी ने कहा कि इस यात्रा का मकसद केंद्र व राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करना है। यात्रा के जरिए कांग्रेस प्रदेश की 36 बिरादरी को साथ लेकर चलेगी। यात्रा में हर नेता व कार्यकर्ता अपनी-अपनी गाड़ियों में शामिल होगा। उन्होंने प्रदेश भर से जुटे कार्यकर्ताओं को इस यात्रा को सफल बनाने की अपील की।
भाई चन्द्रमोहन ने कहा जनसंदेश यात्रा की कामयाबी के लिए हर कार्यकर्ता को अपने स्तर पर जी तोड़ मेहनत करनी होगी। यात्रा की कामयाबी के लिए उसे हर गांव हर गली में जाना होगा।