Monday, December 23

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 05 जनवरी

जिला परिषद् वार्ड संख्या आठ के अन्तर्गत गांव हंगोली से गोलपुरा के मध्य सड़क निर्माण कार्य जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली ने शुभ आरंभ किया, इस दौरान मौके पर सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें और लड्डू बांट कर ख़ुशी मनाई गई जिला परिषद् सदस्य ने बताया कि यह सड़क 2.85 किलोमीटर लंबाई और 12 फीट की चौड़ाई में तैयार होगी जिसकी अनुमानित लागत लगभग एक करोड़ बासठ लाख रुपए मंजूर हुए हैं,उन्होने कहा कि हमारे समस्त क्षेत्र वासी हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते हैं विधानसभा अध्य्क्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व विधायक लतिका शर्मा और मख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी का धन्यवाद करते हैं जिनके कर कमलों से मेरे जिला परिषद् वार्ड में सड़क के रुप में हमें बहुत बड़ी उपलब्धि मिली है जिससे हमारे वार्ड के गांवो मे आवागमन के लिए दूरी कम होगी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार श्रंखला बद्ध बागवाला से खानपुर ब्राह्मणा सड़क निर्माण जल्दी शूरू होगा और जल्दी ही ककराली से गोलपुरा सड़क निर्माण भी होगा उन्होंने बताया की भाजपा सरकार के दौरान हमारे क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहें हैं, जिस कारण सभी क्षेत्र वासी सरकार के कार्यों से उत्साहित हैं जिसका आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को लाभ होगा इस दौरान मौके पर गांव हंगोली सरपंच प्रतिनिधि बलवीर सिंह, गोलपुरा सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार, मार्किट कमेटी विभाग के जेई जोगिंद्र सिंह,पैक्स सदस्य अशोक गुज्जर, रामपाल सिंह, श्याम लाल, जसपाल, बलजीत, राज नंबरदार, रवि राणा ककराली, काला सरदार सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें।