Monday, December 23

संदीप वर्मा , डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 04 जनवरी

अर्जुन अवार्डी डीएसपी दलबीर सिंह की मौत को लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने बडा खुलासा की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने प्रैस कॉन्फ्रेंस में बताया कि डीएसपी दलबीर सिंह की गोली मारकर हत्या हुई थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में ऑटो चालक विजय कुमार निवासी लांबड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पकड़े गए आटो चालक आरोपी से सरकारी पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि डीएसपी ने मामे के ढाबे पर ऑटो चालक दारू पी। जिसके बाद उन्होंने ऑटो चालक को गांव खोजेवाल जिला कपूरथला घर पर छोड़कर आने के लिए कहा। इस दौरान ऑटो चालक ने मना कर दिया। जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया।जिसके बाद विवाद के दौरान ऑटो चालक ने गुस्से में आकर डीएसपी को गोली मार दी। गोली डीएसपी के माथे पर लगी। इस घटना में डीएसपी की मौत हो गई।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस गुत्थी को सुलझाने के लिए जब पुलिस पार्टियों की टीमो को बस स्टैंड से लेकर वर्कशाप चौक तक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालते हुए कपूरथला चौक स्थित उस ढाबे पर पहुंची जहां पर डीएसपी दलवीर सिंह ने रात को शराब पी थी। जिसके बाद उन्होंने ऑटो चालक को हिरसात में लिया। पूछताछ के दौरान ऑटो चालक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हत्या करने वाले वेपन को भी पुलिस ने कवर कर लिया है