एडवोकेट राकेश गुप्ता द्वारा खंड मोरनी के 90 शिक्षकों को पॉक्सो एवं पॉश एक्ट की जानकारी दी गई
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 04 जनवरी
शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा शिक्षकों के लिए पोक्सो एवं पॉश एक्ट का प्रशिक्षण सभी स्कूलों के, प्रिंसिपल, मुखिया, प्रभारियों को आवश्यक रूप से दिया जा रहा है |खंड मोरनी के शिक्षकों के लिए यह प्रशिक्षण राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोरनी मे दो दिन के लिए रखा गया था |अध्यापक राजेश भंवरा ने बताया की इस प्रशिक्षण मे खंड मोरनी के लगभग 90 शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भाग लिया |यह प्रशिक्षण शिविर दो दिन चला जिसमे दोनों दिन लगभग पेंतालिस पेंतालिस अध्यापकों ने भाग लिया |इस प्रशिक्षण को पंचकुला की एनजीओ प्रणाम इंडिया फाउंडेशन ने पूरा सहयोग दिया |
जिसमे दोनों दिन प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की संचालक और फाउंडर शालू गुप्ता अपनी टीम के साथ उपस्थित रहीं और उनके को-फाउंडर, लीगल एडवाइजर और पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट राकेश गुप्ता ने पोक्सो व पोष एक्ट के बारे मे पूरी जानकारी दी |इस अवसर पर प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की चेयरपर्सन शालु गुप्ता ने भी सभी उपस्थित शिक्षकों को प्रेरित किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटी के प्रिंसिपल पवन जैन, मोरनी स्कूल के प्रिंसिपल कर्मवीर शर्मा, भी मौजूद रहे व एन जी ओ प्रणाम फाउंडेशन इंडिया की चेयरमैन शालू गुप्ता व एडवोकेट राकेश गुप्ता का खंड मोरनी के अध्यापकों को बहुत बढ़िया ढंग व बारिकियों के साथ यह प्रशिक्षण देने पर आभार व्यक्त किया |
इस प्रशिक्षण मे टिककर स्कूल की प्रिंसिपल उर्मिल रंगा,बी आर पी विवेक सांगवान, ए बी आर सी सविता, सोनिया, मुकेश, रॉकी, भावना खन्ना,मौलिक स्कूल मुख्यधयापक राम सिंह,स्कूल प्रभारी चमन लाल, अनीता भंवरा, राधा धीमान, बलदेव शर्मा, मोहिंदर पाल, होशियार सिंह, अमरजीत आदिवाल इत्यादि अध्यापक उपस्थित रहे।