डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02 जनवरी :
वार्ड नः 7 की पार्षद श्रीमती उषा रानी द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में इन्दिरा कालोनी में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन जी थे
भाई चन्द्रमोहन ने कहा पार्षद श्रीमती उषा रानी अपने वार्ड में तिन साल से बहुत काम करा रही है जिसमें बुडनपुर में पानी की बहुत दिक़्क़त थी वहाँ पर टियुबल लगवा दिया है ओर स्ट्रीट लाइटें भी लगवा दिया है गली में फुटपाथ भी करवा दियओर साथ मे बुडनपुर में पार्कों की व साईट दुर्दशा भी बहुत ख़राब थी पार्क भी ठिक करवा दिए हैं, इन्दिरा कालोनी में नाले की वजह से लोगों को आने जाने की बहुत दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा था वहाँ पर भी नाले पर पुल बनवा दिया ओर इन्दिरा कालोनी में सी वी पी की पानी की पाईप लाईन बहुत पुरानी लगी हुई थी पानी की लिंकेज से कई मकान नीचे ज़मीन में दब गए थे अब वो भी पानी की सारी लाईन ठीक करवा दि लोगों की माँग पर इन्दिरा कालोनी में लेबर चौक पर व इन्दिरा कालोनी में दो शोचनीय पास करवाए थे जिसमें एक शौचालय बन कर तैयार हो गया है ओर दुसरा शोचालय भी कुछ ही दिनों में तैयार हो जाएगा
कांग्रेस के भीष्म पितामह आर के कक्कड़ ने कहा अब आने वाली सरकार कांग्रेस की है 70 से ज़्यादा कांग्रेस के विधायक जित कर आयेंगे ओर चन्द्रमोहन जी चाली हज़ार मतों से जीतेंगे
इस मौक़े पर कांग्रेस के भीष्म पितामह व पूर्व सिटी कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद रहे आर के कक्कड़, कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रवक्ता पवन जैन , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डाक्टर राम प्रसाद,ज़िला पचकुलां कांग्रेस के उपाध्यक्ष रहे अनुप सिंह ,राम सरन,इन्द्रजीत,पन्ना लाल,राम प्रसाद,विजय टेलर ,पवन प्रजा पती ,जगदीश कश्यप,दीपक मिस्रा,राम प्रताप यादव ,राजीव कुमार ,विजय टेलर , आरती, शिलम झा , रामलखन, रामदिन, शिला,कृष्णा, ऊषा,ईश्वरी सिंह,व अन्य शामिलि थे