नशे जैसी बुराई को समाप्त करने के लिए समाज का सहयोग जरूरी : कपिल पंडित
नशे को समाप्त करने के लिए चलाया जाएगा जनसंपर्क अभियान : कपिल पंडित
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 02 जनवरी :
युवा समाजसेवी कपिल पंडित की अध्यक्षता में नववर्ष के अवसर पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कपिल ने संगठन के सदस्यों को नववर्ष की बधाई दी और समाज को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया गया।
कपिल पंडित ने बताया कि नव वर्ष 2024 में युवा साथियों की साथ गांव कोटड़ा ख़ास में एक बैठक का आयोजन किया। इस दौरान संगठन द्वारा पिछले वर्ष में किए गए सामाजिक कार्य पर चर्चा की गई। उन्होंने युवा साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज को नशे जैसी बुराई से दूर रखने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
कपिल ने कहा कि नव वर्ष 2024 में अधिक से अधिक सामाजिक कार्य करेंगे और संगठन का विस्तार पूरे ज़िला के साथ साथ अन्य जिलों में भी किया जाएगा। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि समाज के युवाओं सकारात्मक सोच के साथ काम करने की जरूरत है ताकि घर से लेकर सम्पूर्ण समाज व देश को सुदृढ़ और स्वस्थ बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि संगठन की ओर चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जनसंपर्क किया जाएगा। कपिल पंडित ने सम्पूर्ण समाज का आह्वान करते हुए कहा कि नशे जैसी बुराई को समाप्त करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।