Monday, December 23

डिटेक्टव स्टाफ पंचकूला नें 5 फोन स्नैचिंग की वारदातो का किया खुलासा, 1 गिरफ्तार, 5 मोबाइल बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02 जनवरी   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के निर्देशानुसार जिला में हुई स्नैचिंग वारदातो पर कडा सज्ञान लेते हुए पुलिस की क्राईम युनिट को स्नैचिंग वारदातो को अन्जाम देनें वालें आरोपियो को गिरप्तार करनें हेतु सख्त निर्देश दिए गये जिन निर्देशो के तहत आज डिटेक्टिव स्टाफ इन्सपेक्टर निर्मल सिंह व उसकी टीम नें नये साल के दुसरे दिन फोन स्नैचिंग का वारदातो को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विजय कुमार उर्फ मौंटी पुत्र श्याम लाल वासी गांव हकिमपुर कालका जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

इन्सपेक्टर निर्मल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि 26.12.2023 को कालका में एक फोन स्नैचिंग की घटना हुई थी जिसमें गुमान सिंह वासी हाउसिंग बोर्ड कालका का एक अन्जान व्यक्ति फोन स्नैच करके भाग गया था । जिस पर गुमान सिंह की शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 379-ए के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें का आगामी अनुसधान डिटेक्टिव स्टाफ इन्सपेक्टर निर्मल सिंह के नेतृत्व मे सब इन्सपेक्टर प्रवीण कुमार के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में प्रवीण कुमार नें गहनता से सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी की मदद से उपरोक्त आरोपी विजय कुमार उर्फ मौंटी को 30 दिसम्बर को गिरफ्तार कर लिया गया । जिस व्यक्ति को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई । जिस व्यक्ति नें रिमांड के दौरान अपनी पुछताछ में 5 फोन स्नैचिंग की वारदातो का खुलासा किया है जिस व्यक्ति से स्नैच किए हुए 5 मोबाइल फोन बरामद कर लिए गये औऱ आरोपी को रिमांड खत्म होनें पश्चात अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला से पीएसआई प्रवीण कुमार नें बताया कि यह व्यक्ति जिसे पिन्जोर व कालका में पिछले दिनो हुई 5 फोन स्नैचिंग की वारदातो का खुलासा हुआ है जो व्यक्ति नशे की पुर्ती के लिए फोन स्नैचिंग की वारदातो को अन्जाम देता था जो व्यक्ति पहले ड्राईवरी की नौकरी करता था जो नशे के कारण उस नौकरी से निकाल दिया था जो अब नशे की पूर्ती के लिए फोन स्नैचिंग वारदातो को अन्जाम देकर मोबाइल फोन को सस्ते दामों में बेच देता था । जिस आरोपी से पुछताछ कर ली गई है आगे मामलें की जांच जारी है मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियों को गिऱफ्तार किया जायेगा ।