बच्चों में देश के इतिहास को लेकर जागरूकता होनी चाहिए : सुशील जैन
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 02 जनवरी :
यमुनानगर के दड़वा गांव में नववर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दड़वा गांव के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने देशभक्ति के गीत,कविताओं के माध्यम से देश प्रेम का संदेश दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दलीप दड़वा ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में सामाजसेवी सुशील जैन, योगेश भूखड़ी,सतपाल ढिंढौरिया, कर्मचंद पूर्व सरपंच बुढेड़ी , राजिंदर काम्बोज साबापुर , कश्मीरी लाल हरजाई पूर्व पार्षद यमुनानगर, संजीव काम्बोज भूखड़ी, कपिल सांगवान तेजली जी उपस्थित रहे। सामाजसेवी सुशील जैन ने बताया कि शिक्षा सामाज में जागरूकता लाने के लिए जरूरी है। बच्चों का शिक्षित होने के साथ साथ उन्हें अपने इतिहास के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। दलीप दड़वा ने बताया कि 1 जनवरी 1818 ईंसवी को हुआ युद्ध आत्मसम्मान के लिए लड़ा गया युद्ध था और इन्सान को आत्मसम्मान के साथ जीना चाहिए। सामाज में भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का बहुत अधिक महत्व होता है। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति के गीतों से उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। मौके पर बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर शेर सिंह नम्बरदार,जंगशेर,केहर चंद, जगमाल सिंह,देसराज,सुभाष जाट,मनदीप, दीपचंद बाजीगर,रामशरण, राजिंदर काम्बोज साबापुर, कश्मीरी लाल हरजाई,बीरसिंह बाजीगर आदि उपस्थित रहे।