डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 02 जनवरी :
अखिल भारतीय बैरवा महासभा के अध्यक्ष ललित बैरवा ने बनारसी दास को पंजाब व चण्डीगढ़ बैरवा महासभा का अध्यक्ष, लेखराज को महामंत्री और कन्हैयालाल को खजांची नियुक्त किया है। बनारसी दास चण्डीगढ़ की दो बार की पूर्व महापौर कमलेश के पति हैं। इस नई जिम्मेदारी के लिए बनारसी दास ने अखिल भारतीय बैरवा समाज के अध्यक्ष का धन्यवाद किया है और कहा कि हम सब एकजुट होकर समाज में फैल रही कुरीतियों को को दूर करेंगे व समाज के लिए भलाई के कार्य करेंगे। इस काम के लिए उन्होंने बैरवा समाज का सहयोग करने की अपील की है। इससे पहले राजस्थान बैरवा महासभा, रामदरबार द्वारा बैरवा दिवस रामदरबार स्थित कम्युनिटी सेंटर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें बैरवा समाज के सभी व्यक्तियों को एक मंच पर एकत्रित किया गया जिनमें स्थानीय पार्षद नेहा मुसावत व पूर्व स्थानीय पार्षद एवं महापौर कमलेश बनारसीदास आदि भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर संस्था से जुड़े बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।