Monday, December 23

क्राइम ब्रांच पुलिस ने पिस्टल और जिंदा कारतूस रखने के मामले में आरोपी युवक को किया का काबू ?? पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल,दो जिंदा कारतूस बरामद

विनोद कुमार/परमजीत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  –  01जनवरी   :

चंडीगढ़ यूटी पुलिस की क्राइम ब्रांच पुलिस  ने मुस्तैदी दिखाते हुए पिस्टल और जिंदा कारतूस रखने के मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपी की पहचान सेक्टर 25 के रहने वाले 26 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है, पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जानकारी के मुताबिक पता चला है कि चंडीगढ़ पुलिस के एसपी क्राइम केतन बंसल के दिशा निर्देशों के चलते क्राइम ब्रांच पुलिस के डीएसपी उदयपाल सिंह की सुपरविजन में क्राइम ब्रांच के एएसआई जतिंदर सिंह शनिवार को अपनी टीम के साथ थाना 11 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत पेट्रोलिंग कर रहे थे, पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बोतल नाम का एक युवक जिसके पास अवैध हथियार है, मामले की सूचना पाते ही क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम सेक्टर 25 स्थित एक घर के पास पहुंची तो पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम दीपक बताया पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए, पुलिस ने तुरंत मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की प्रोफाइल:-

पुलिस के मुताबिक पता चला है कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना 11 और थाना सारंगपुर में दो अलग अलग मामले दर्ज हैं। और वह जमानत पर बाहर आया है। रियाली जिला जुंझनू, राजस्थान का पीछे से रहने वाला है। और अक्सर उसका लड़कों से झगड़ा होता रहता था। जिसके चलते उसने हथियार खरीदा था। क्यू पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।