नए मेयर पर निर्भर होगा सब कमेटियों का गठन

राकेश शाह

डेमोक्रेटिक फ्रंट  चंडीगढ़

 वर्तमान मेयर सरबजीत कौर के कार्यकाल में पार्षदों की अध्यक्षता वाली सब कमेटिया गठित नहीं हो सकी थी। अब उम्मीद की जानी चाहिए नए वर्ष में नए मेयर के कार्यकाल में सब कमेटियों का गठन किया जाएगा। अमूमन मेयर चुनाव के कुछ समय बाद सब कमेटियों का गठन कर लिया जाता रहा है। हालांकि पिछले वर्ष नई निगम सदन गठन और मेयर चुनाव के बाद से सब कमेटियों के गठन का इंतजार पूरे वर्ष बना रहा। तब कहा जाने लगा कि मनोनित पार्षदों की नियुक्ती के बाद ही सब कमेटियों के गठन का रास्ता साफ हो सकेगा।
मनोनित पार्षदों की नियुक्ती अक्तूबर में जाकर हो सकी। ऐसे में महज तीन महीने के लिए सब कमेटियों का गठन तर्कसंगत नहीं समझा गया।

सब कमेटियो में जगह भी उन पार्षदों को ज्यादा जिस दल का होगा मेयर 

सब कमेटियों के गठन में खास बात यह होगी कि जिस भी राजनीतिक दल भाजपा या आप में से जिस दल का मेयर चुनाव जीतकर कुर्सी पर बैठेगा उसके दल के अधिकतर पार्षद ही ज्यादा संख्या में कमेटियों में जगह बनाने में सफल होंगे। सब कुछ मेयर चुनाव के नतीजे पर निर्भर करेगा। निगम सदन में भाजपा , आप , कांग्रेस और अकाली दल मिलाकर 35 पार्षद हैं। त्रिशंकु सदन हंगामेदार वैसी रहती है। सब कमेटियों में भी एक – दूसरे के प्रति वैचारिक मतभेद से विवाद की स्थिति भी बनी रह सकती है।

जनवरी में मेयर चुनाव तो फरवरी में सब कमेटियों का गठन सही समय 

जनवरी में मेयर चुनाव के बाद फरवरी में सब कमेटियों का गठन सही समय माना जा सकता है। वर्ष 2017 में फरवरी में सब कमेटियों का गठन कर लिया गया था। लेकिन ठीक उसी वर्ष मनोनित पार्षदों के मतों के अधिकार छिनने के फैसले के बाद वर्ष 2018 में कानूनी राय लेने के बाद उसी वर्ष जून-जुलाई में जाकर सब कमेटिया गठित हो सकी थी। इसी तरह अगले वर्ष 2019 में भी छह महीने वाली स्थिति रही। लेकिन वर्ष 2020 में सब कमेटियां जनवरी में ही गठित कर दी गई। 2021 के अंतिम सदन कार्यकाल में सब कमेटियों का गठन फिर से छह महीने के अंतराल के बाद किया जा सका।

शहर के विकास में अहम भूमिका निभाती आई है सब कमेटियां 

शहर के विकास में सब कमेटियों की भूमिका अहम रही है। बल्कि पार्षदों की निगम के साथ एक भागीदारी भी सुनिश्वित होती है साथ ही उनका विकास के प्रति विजन भी सामने आता है। समय समय पर प्रस्ताव तैयार का अंतिम मुहर के लिए सदन की बैठक में लाए जाते हैं।

यह हैं सब कमेटियां 
-इंफोसर्ममेंट कमेटी

-इनवॉयरमेंट एंड सिटी ब्युटिफिकेशन

-वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज

-फायर एंड रेस्कयू कमेटी

-हाउस टैक्स

-सेनीटेशन

-बिजली कमेटी

-वूमैन इंम्पॉवरमेंट

-अपनी मंडी डे मार्केट कमेटी

-स्लम, कॉलोनी , गांव विकास

-आर्टस, कल्चर व स्पोर्ट्स

-स्ट्रीट वेंडर वेल्फेयर

-कैटल अपकीप केयर कमेटी

टीवी व फोन छुड़ाओ, बच्चों को पढ़ाओ उद्देश्य को लेकर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, सैंकड़ों बच्चे सम्मानित

पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 02 जनवरी :  

                        हारे का सहारा संस्था द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में 12 क्र्वाटर क्षेत्र में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन टीवी व फोन छुड़ाओ, बच्चों को पढ़ाओ के उद्देश्य को लेकर किया गया। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में काफी स्कूलों ने भाग लिया। स्कूलों के जो टॉप 10 बच्चे जैसे डांस, म्यूजिक में या खेल में या जिसने गोल्ड मेडल ले रखे हैं, ऐसे अव्वल बच्चों को सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम में जादूगर अशोक सम्राट ने जादू के खेल दिखाये। स्कूली बच्चों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतियां पेश की गई।

            इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के रुप में अजय फिशरीज के डायरेक्टर श्याम सुंदर, मेयर गौतम सरदाना, डीएसपी अशोक सिंह, वार्ड के एमसी भूपसिंह रोहिल्ला, डॉ. उमेद खन्ना, सतीश रुलहनिया, मनोहर लाल, डॉ. वैभव बिदानी, हरीश चौधरी, कपिल बालान, पर्वतारोही अनिता कुंडू, इंडियन ऑयल डिपो से सुलतान सिंह शामिल रहे। संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

            इस अवसर पर गौड़ पब्लिक स्कूल, सैंट ज्ञानेश्वर हाई स्कूल, गोल्डन पब्लिक स्कूल, लॉर्ड बालाजी हाई स्कूल के अलावा कई अनेक स्कूलों के सैंकड़ों मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह में हारे का सहारा संस्था के सदस्य हैप्पी,  रमनदीप, डॉ. सुनील कुमार, बिल्ला, राकेश, रामफल, शीलू,  प्रिंस, संदीप, नरेश सहित स्कूली बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

नशे जैसे व्यसनों से दूर रहकर अपने करियर पर ध्यान दें विद्यार्थी : डा. दलबीर सैनी

  • बोले, युवा वर्ग में नशे की बढ़ती चिंता का विषय, अभिभावक दें ध्यान
  • लीडिंग एंजल स्कूल के वार्षिकोत्सक में डा. दलबीर सैनी ने किया आह्वान

पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 02 जनवरी :  

                        सेवानिवृत जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. दलबीर सिंह सैनी ने कहा है कि वर्तमान युग प्रतियोगिता का युग है। इसमें विद्यार्थियों को न केवल विभिन्न विषयों से अपडेट रहना चाहिए बल्कि नशे जैसे व्यसनों से दूर रहते हुए मेहनत से अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए।

                        डा. दलबीर सिंह सैनी हिसार की अमरदीप कॉलोनी स्थित लीडिंग एंजल स्कूल के वार्षिकोत्सक में उपस्थित विद्यार्थियों, स्कूल स्टाफ व आए हुए अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान की भागदौड़ भरी जिंदगी में बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों की जिम्मेवारी काफी बढ़ गई है। ऐसे में सभी को एक—दूसरे से टच में रहकर कार्य करना होगा ताकि बच्चों को पढ़ाई में सफलता मिले और वे किसी गलत रास्ते पर भी न जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा वर्ग में नशे की प्रवृति बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय है। बच्चों को हर तरह के नशे से दूर रहना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए कि वे नशा छोडक़र स्वस्थ जीवन जीएं। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा गलत या पथभ्रष्ट नहीं होता लेकिन यदि उसकी संगत गलत लोगों से हो गई तो वह गलत रास्ते पर चल सकता है। ऐसे में अभिभावक भी केवल स्कूल व अध्यापकों के सहारे न रहें बल्कि समय—समय पर अपने बच्चों से संवाद करते हुए उसकी गतिविधियों पर नजर रखें।

                        कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर प्रतिभावान प्रतिभागियों एवं प्रतिभाशाली सफल विद्यार्थियों को उनकी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में सर्वोत्तम प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया। स्कूल के निदेशक दलाल सहित सभी ने डा. दलबीर सैनी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

15 साल बाद फिर से दोहराया जाएगा नगर निगम में इतिहास

राकेश शाह

डेमोक्रेटिक फ्रंट  चंडीगढ़

15 साल बाद

एक बार फिर से नगर निगम में इतिहास दोहराने जा रहा है। साल 2008 की तरह नव वर्ष के शुरूआती महीने में होने वाले मेयर चुनाव का मुकाबला त्रिकोणीय होगा। भाजपा और आम आदमी पार्टी की तरह कांग्रेस भी मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार मैदान में खड़ा करने जा रही है। इससे पहले मेयर पद के लिए मुकाबला दो उम्मीदवारों के बीच ही होता रहा है।

भाजपा पर लगातार 7वें वर्ष मेयर बनाए जाने का दबाव, नई सदन गठन में लगातार दूसरी बार कुर्सी बचाए जाने की चुनौती 

सत्ता पक्ष भाजपा वर्ष 2016 से अभी तक अपना मेयर बनाए जाने में सफल रही है। अब पार्टी पर लगातार 7वें वर्ष मेयर बनाए जाने का दबाव है।  नई सदन गठन में पार्टी पर लगातार दूसरी बार मेयर की कुर्सी बचाने की दिशा में इसे बरकरार  रखे जाने की चुनौती है। त्रिंशकु सदन में कांग्रेस-अकाली के पिछले वर्ष चुनाव में हटने के बाद तो भाजपा किसी तरह से अपना मेयर बनाए जाने में सफल रही थी। हालांकि इस बार चुनावी रण में कांग्रेस के भी आप के साथ कूद जाने के ऐलान से 14 पार्षदों की भाजपा के रास्ते में गतिरोध पैदा हो सकता है।

किंग मेकर होने के बाद 8 वें वर्ष में भी कांग्रेस के मूकदर्शक रहने की सम्भावना अधिक 

किंग मेकर होने के बाद 8वें वर्ष में भी कांग्रेस के मूकदर्शक रहने की संभावना है। अंतिम बार वर्ष 2015 में पूनम शर्मा के तौर पर कांग्रेस का कोई मेयर रहा था। अब वह भाजपा की नेत्री बन चुकी हैं। 2015 के बाद से कांग्रेस का अपना मेयर बनाने का सुखा बरकरार है। इसके अगले वर्ष 2016 के निगम चुनाव में पार्टी की महज 4 सीटे ही आई थी। जबकि 2021 निगम चुनाव में पार्टी की 8 सीटे आई भी तो दो पार्षद भाजपा में चले गए । इन आठ वर्षो के अंतराल के बीच तब से अब तक कांग्रेस अपना मेयर बनाए जाने के लिए तरसती आ रही है। महज 6 पार्षदों की पार्टी के इस बार भी ऐसी ही संभावना है। कांग्रेस को यह भली भांति पता है कि केवल अनुभव से काम नहीं चलने वाला । चुनावी रण में उतरने के लिए 19 वोट के जादुई आंकड़े की सीमा तक पहुंचना जरूरी है।

पहली बार मेयर की कुर्सी हासिल करने उतरेगी आप, विजन को लेकर कर रही प्रचार 

वहीं, निगम सदन में 14 पार्षदों की आप पहली बार मेयर की कुर्सी हासिल करने के इरादे से उतरेगी। पिछली बार एक वोट अमान्य करार होने से आप की उम्मीदों पर पानी फिर गया था। 2021 निगम चुनाव की तर्ज पर आप ने फिर से प्रत्येक घर निशुक्ल 20 हजार लीटर पानी मुहिया कराए जाने का प्रोपेगेंडा भी शुरू कर दिया है बल्कि  विकास कार्यो से जुड़े विजन को लेकर प्रचार भी करना शुरू कर दिया है। इस तरह का प्रचार सीधे मुकाबले वाली भाजपा को चिंता में डाल सकती है।

नेताओं की नजरे चुनाव पर गढ़ी, राजनीतिज्ञ सफर को दे सकता है दिशा  

पहले नगर निगम में कांग्रेस और भाजपा ही मुख्य दल थे, लेकिन अब नगर निगम में तीन प्रमुख दल हो गए हैं। इस साल हुए मेयर चुनाव का कांग्रेस ने बहिष्कार किया था। लेकिन इस बार कांग्रेस का दावा है कि वह मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में शामिल होकर मतदान करेंगे। गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब नेताओं की नजर नए साल मेयर चुनाव पर आ गढ़ी है। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि मेयर चुनाव से ही नेताओं के आगे के राजनीतिज्ञ सफर को नई दिशा देगा। वैसे, मेयर चुनाव के लिए आने वाले दिनों में शहर का सियासी पारा चढ़ता जाएगा।  इसके साथ ही जोड़-तोड़ और दल बदल की राजनीति भी सक्रिय रहने की उम्मीद है।

चुनावी प्रक्रिया को करवाने में भी नगर निगम को करनी पड़ सकती है खासी कसरत 

मेयर चुनाव में तीन उम्मीदवार मैदान में होने से पार्षद दो बार मतदान करेंगे। पहले तीनों उम्मीदवारों को वोट डाले जाएंगे। गिनती में जिस उम्मीदवार को सबसे कम वोट मिलेंगे वह मैदान से बाहर हो जाएगा। उसके बाद पहले और दूसरे नंबर पर रहे उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। ऐसे में यह चुनाव करवाना भी नगर निगम के कसरत भरी प्रक्रिया है। इस समय भाजपा के 14, कांग्रेस के छह, आम आदमी पार्टी के 14 और अकाली दल का एक पार्षद है। तीन उम्मीदवार मैदान में होने के कारण कांग्रेस के पास जीत का आकड़ा नहीं है। ऐसे में वह पहली बार मतदान होने पर सबसे कम वोट कांग्रेस को मिलने की उम्मीद है। इस कारण दूसरी बार आम आदमी पार्टी और भाजपा का उम्मीदवार के बीच मुकाबला होगा। ऐसी सूरत में क्रास वोटिंग की काफी उम्मीद है।

सेक्टर 14 में गणेश वंदना के साथ हवन – यज्ञ का आयोजन  

पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 02 जनवरी :  

                        हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेक्टर 14 की सभी सभी योग कक्षाओं ने मिलकर सुभाष पार्क में गणेश वंदना के साथ हवन-यज्ञ किया जिसमें गणेश वंदना के साथ नव वर्ष की शुरुआत की गई। एसडीओ चंद सिंह, समाजसेवी तथा पतंजलि प्रभारी जी.सी.नारंग व कुलवंत जांगड़ा ने भजनों के माध्यम से समां बांध दिया। यज्ञ में यजमान के रुप में चंद सिंह व उनकी धर्मपत्नी नीलम रानी, जी.सी.नारंग व उनकी धर्मपत्नी सरोज नारंग रहे।  

            यज्ञ में आहुतियां डालने वालों में यज्ञ प्रभारी कुलवंत जांगड़ा, नवदीप एसडीओ, विजय आनन्द, नरेन्द्र गोयल, राधाकृष्ण, बनीसिंह, वीरभान भुटानी, ठाकरदास धमीजा, जयवीर सांगवान, सतीश सिंगल, सरोज बिंदल, डॉ. संतराम वत्स, डॉ. वी.पी. दीक्षित, जगदीश सहरावत, अशोक मेहता,पी.एस. यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे। सुरेन्द्र आर्य ने मंत्रों का उच्चारण किया। हवन की महिमा बताते हुए सभी से आहुति डलवाई गई। सेक्टर 14 के अनेक लोगों ने पार्क में पहुंचकर आहुति डाली।

            यज्ञ प्रभारी कुलवंत जांगड़ा व विजय आनन्द ने मंगलकामनाएं देते हुए पुष्प वर्षा करके सभी परिवारों के स्वस्थ व स्मृद्ध रहने की प्रभु से प्रार्थना की गई।    

गौ अभ्यारण ढंढूर गौशाला में गौमाता संग मनाया नव वर्ष

पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 02 जनवरी :  

                         नव वर्ष के उपलक्ष्य में गौ अभ्याारण गौशाला ढंढूर में गौशाला सदस्यों व हरि सेवा मंडल के सदस्यों द्वारा गौशाला के संरक्षक राजेन्द्र गावडिय़ा व मेयर गौतम सरदाना के साथ गौ अभ्यारण केंद्र में नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया। यह जानकारी देते हुए गौ भक्त हरिसिंह बैनीवाल ने बताया कि गौमाता के लिये केक, मीठे दलिये की 11 सवामणि, 150 किलो गुड़ व हरे चारे की सेवा की गई।

            राजेन्द्र गावडिय़ा, व वयोवृद्ध गौभक्त हरबंस लाल नागपाल द्वारा केक काटा गया। गौशाला में सभी कर्मचारियों व बच्चों को गर्म कपड़े व फल आदि वितरित किये गये। सभी आगंतुक गौभक्तों व सभी गौ अभ्यारण के कर्मचारियों को भोजन हरि सेवा मंडल द्वारा करवाया गया।  मेयर गौतम सरदाना ने गौ अभ्यारण से जुडऩे पर सभी गौभक्तों व हरि सेवा मंडल का आभार व्यक्त किया।

            इस आयोजन में विजय गावडिय़ा, रामबाबू अग्रवाल, विक्रम गर्ग, संतलाल झंडई, सुरेन्द्र कौशिक, सुशील शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, सुभाष बंसल, राजेश घोटिया, एच.के.शर्मा, प्रवीन जैन, अनिल जैन, नरेश जैन, प्रवेश अग्रवाल, नीरज आर्य, विनोद गर्ग, सुशील गोयल, जितेन्द्र जैन, सचिन गुप्ता, हिमांशु बजाज, संदीप बबलू, धर्मपाल मित्तल, अमित जैन, हरिचंद गिरधर, डॉ. जागीर सिंह, अनूप गुप्ता, जगदीप श्योराण, प्रवीन रावल, राकेश अग्रवाल, नरेश सिंगल मंगाली, सत्यप्रकाश राजली, हरिसिंह बैनीवाल, महेन्द्र सेठी, राजबीर कस्वां, जयप्रकाश सहित अन्य गौभक्त मौजूद रहे।  

नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों के खिलाडिय़ों ने चलाए पंच

  • तीसरे दिन की प्रतियोगिता के दौरान अनेक अवार्डी व गोल्ड मेडलिस्ट हिसार पहुंचे

पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 02 जनवरी :  

                        हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में चल रही छठी एलीट मैंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में तीसरे दिन खिलाडिय़ों ने जमकर एक—दूसरे पर पंच चलाए और अगले राउंड में प्रवेश करने के लिए संघर्ष किया। सर्द मौसम के बावजूद खिलाड़ी न केवल रिंग में लगातार अपना जौहर दिखा रहे हैं बल्कि मुकाबलों से पहले बाहर खुले मैदान में भी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।

            महासचिव रविन्द्र पानू एवं निदेशक प्रशासन ओमवीर हुड्डा ने बताया कि विभिन्न राज्यों से आई टीमों के रहने, जलपान व खाने—पीने की उचित व्यवस्था की गई है। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु के निर्देशन में खिलाडय़िों की हर जरूरत का ध्यान रखा जा रहा है ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रदेश महासचिव रविन्द्र पानू, कोषाध्यक्ष कैप्टन प्रवीर गहलावत, निदेशक प्रशासन ओमबीर हुड्डा, प्रवक्ता एवं प्रेरक एडवोकेट राजनारायण पंघाल, यूथ बॉक्सिंग संघ के हिसार जिला अध्यक्ष भगत सिंह व उप प्रधान एडवोकेट मनोष कुश भी उपस्थित रहे।

            तीसरे दिन के खेल के दौरान अर्जुन अवार्डी ओलंपियन दिनेश, कविता चहल, गोल्ड मेडलिस्ट एशियन एवं वल्र्ड चैंपियन रवीना जाखड़, डीएसपी परमजीत समोता, कबड्डी खिलाड़ी धोला, सुधीर व बडनपुर के सरपंच लखन्द्रि सिंह सहित अनेक खिलाड़ी व गणमान्य व्यक्ति अतिथि व विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे। तीसरे दिन विभिन्न टीमों के बीच देर सायं तक 53 मुकाबले हुए जबकि खेल देर रात तक जारी रहे। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविन्द्र पानू ने बताया कि सोमवार को तीसरे दिन खिलाडय़िों ने जमकर पंच चलाए।

            उन्होंने बताया कि रिंग—1 के मुकाबलों में राजस्थान के सुशील सहारण ने बिहार के शिवम कुमार को, तेलंगाना के राजेश छिलूवरू ने मणिपुर के केशम संजीत सिंह को, मिजोरम के जोरम मुन्ना ने कर्नाटक के अमल बी. उदय को हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।

            इसी तरह गोवा के रोशन जमीर ने तमिलनाडू के बी. रामकृष्णन को, कर्नाटक के पवन कुमार एन ने उत्तराखंड के पवन कुमार आर्य को, तेलंगाना के डोनाल्ड विंशटन ने हिमाचल प्रदेश के अविनाश चांडी को, मणिपुर के पुखराम किशन सिंह ने दिल्ली के गौरव दहिया को, जम्मू कश्मीर के प्रज्जवल जमवाल ने बिहार के बाबूलाल पासवान को, आरएसपीबी के अनंत छोपोड़े ने कर्नाटक के मोहम्मद बिलाल को, उत्तराखंड के रमेश सिंह ने नागालेंड के राक्या पाओ दुओ को, महाराष्ट्र के रूसीकोस गोड ने बिहार के सोनू को, तमिलनाडू के वी. मनिकंदन ने बंगाल के आनंद हेला को, पंजाब के मोहित कुमार ने तेलंगाना के अक्ष श्रीशुला को, पंजाब के विजय कुमार ने सिक्किम के रूद्रा बदर छेतिरी को, जम्मू कश्मीर के साहिल लालोतरा ने लद्दाख के टेसेवंग छोसपाल को, ओडि़सा के समारक साहू ने राजस्थान के लोकेश चौधरी को, बिहार के अमलेश कुमार ने तमिलनाडू के ई. शिवशंकर को, राजस्थान के अमित श्योराण ने बिहार के रूद्रा प्रताप को, आल इंडिया पुलिस के आशीष ने चंडीगढ़ के हिमांशु सांगवान को व गुजरात के अंकित पांडे ने डेनिल के. दीवेश को पछाडक़र अगले राउंड में जगह बनाई। इसी तरह दमन एवं दीव के इन्द्रजीत सिंह ने पांडिचेरी के मोहम्मद फियाज को, राजस्थान के जयवर्धन कासनिया ने तमिलनाडू के एम. प्रवीण कुमार को, बंगाल के अमन बहादुर ने तेलंगाना के तरूण यादव को, आएसपीबी के दिनेश ने आल इंडिया पुलिस के शंकर थापा को, राजस्थान के प्रियदर्शी सिंह ने मध्यप्रदेश के कपिल जून को, पंजाब के जसप्रीत सिंह ने मणिपुर के ओनाम मंगल थोही को, गोवा के पुष्पेन्द्र राठी ने झारखंड के भास्कर हंसदा को, बिहार के रोनक मिश्रा ने तमिलनाडू के टी. अरूनेप एंडेन को तथा आरएसपीबी के ईसमीत सिंह ने लद्दाख के जिया उल हसन को पराजित करके अगले राउंड में जगह बनाई।

                        महासचिव ने बताया कि रिंग—2 के मुकाबलों में तमिलनाडू के ए. वेगनेश कुमार ने दमनदीव के रोहित को, आल इंडिया पुलिस के विनय कुमार ने मध्यप्रदेश के रामनरेश को, यूपी के अंकित चौहान ने असम के अविनाश गोगोई को, जम्मू कश्मीर के मोहम्मद आरीफ ने झारखंड के मधुसुधन सोये को, महाराष्ट्र के मोहित सिंह ने राजस्थान के राहुल प्रजापत को, दिल्ली के अंचित शर्मा ने छत्तीसगढ़ के शोरीजीत सनेपती को, आल इंडिया पुलिस के सोहिल खान ने एसएससीबी के सचिन को, चंडीगढ़ के अंकित ने यूपी के संदीप कुमार को, झारखंड के कृष्ण जोरा ने उत्तराखंड के संजय सिंह चौहान को, मध्यप्रदेश के हिमांशु श्रीवेश ने सिक्किम के बिनोद गुरूंग को, छत्तीसगढ़ के एस. साहिल ने कर्नाटक के सतीश एस. को, आरएसपीबी के सचिन ने हरियाणा के नीरज को, उत्तराखंड के वरूण ने किरणदीप सिंह को, कर्नाटक के दीक्षांत दहिया ने अरूणाचल के टाटा टाचिरंग को, दिल्ली के प्रशांत यादव ने बंगाल के सुमित शर्मा को, आल इंडिया पुलिस के शिवम तिवारी ने तेलंगाना के सावियो माइकल को, महाराष्ट्र के यश राजू ने दमनदीव के रोशन शाव को, अमम के शिवा थापा के दिल्ली के जसविन्द्र सिंह को पछाड़ा और अगले राउंड में पहुंचे। इसी तरह एसएससीबी के अक्ष ने पीसी रेमरूआटदिका को, आरएसपीबी के रोहित टोकस ने छतीसगढ़ के जयसिंह को, हरियाणा के अमन दुहन ने आल इंडिया पुलिस के निशछाया को, कर्नाटक के निशांत देव ने तमिलनाडू के जे. सबरी को तथा हिमाचल प्रदेश के चन्द्रमोहन ने महाराष्ट्र के एमडी राहिल को पछाडक़र अगले राउंड में जगह पक्की की।

सर्दी के मौसम में मिलन फाउंडेशन बनी गरीबों व जरूरतमंदों का सहारा

  • हर कोई गर्व करे कि हम समाज के व समाज हमारा है : अमरजीत कौर

पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 02 जनवरी :  

            सर्दी के मौसम में गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सर्दी के बचाव के लिए मिलन फाउंडेशन संस्था की ओर से सिर पर पहनने वाला टोपे व जुराबें वितरित की गई। संस्था का मानना है कि गरीब इंसान सुबह से शाम तक सर्दी के मौसम में मजदूरी करने घर से बाहर जाता है, जिससे उसे सर्दी मे ठंड लगने से जहा उसकी मजदूरी पर प्रभाव पड़ेगा वहीं इलाज के लिए आर्थिक रूप से भी बोझ बढ़ेगा।

            मिलन फाउंडेशन संस्था की अध्यक्ष अमरजीत कौर ने कहा कि हमारा ये छोटा सा प्रयास है, पर हमें शुरुआत तो कहीं से करनी ही पड़ेगी। हमें समाज के सभी लोगों के साथ सहयोग व आत्मीयता की भावना रखनी होगी, समाज एक—दूसरे के परस्पर सहयोग से ही चलता है, हो सकता है कल कोई भी परिवार किसी कारण से आर्थिक रूप से कमजोर हो जाए तो हमें समाज में कमजोर, गरीब, असहाय, वंचित साथियों का सहारा बनना चाहिए। कार्यक्रम मे अंजू पूनिया, कोमल, मानवी व सानवी सिंह भी साथ रही। अमरजीत कौर ने बताया कि फाउंडेशन भविष्य में रक्तदान शिविर व योग कक्षाएं लगाएगा। कोरोना समय में भी योग कक्षाएं संचालित की थी और अब भी योग कक्षाएं संचालित की जायेगी।

            मिलन फाउंडेशन विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों के साथ वेबिनार व सेमिनार भी करता रहा है और भविष्य मे एक निरंतरता के साथ करने की योजना है। मिलन फाउंडेशन की अध्यक्ष अमरजीत कौर स्वयं भी 21 बार रक्तदान कर चुकी है। मिलन फाउंडेशन चाहता है कि समाज के अधिक से अधिक लोग किसी न किसी कार्य में कौशल हो ताकि वे स्वरोजगार में दक्ष हो सके। अमरजीत कौर ने बताया की मिलन फाउंडेशन का उद्धेश्य हर वक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोडऩा है।  

सीसवाल में जांभाणी साहित्य परीक्षा का आयोजन

  • परीक्षा में हिस्सा लेने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 02 जनवरी :  

                        निकटवर्ती गांव सीसवाल में जांभाणी साहित्य परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को गुरू जम्भेश्वर भगवान द्वारा बताए गए नियमों व ज्ञानवाणी के बारे में चर्चा की गई। परीक्षा में 55 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

                        आयोजक दलीप सिंह बेनीवाल ने बताया कि जांभाणी साहित्य परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि वर्ग ए में आरती ने पहला हर्षित और पूनम ने संयुक्त रूप दूसरा और लक्ष्मी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

            इसी तरह वर्ग बी में नंदिनी ने पहला, पूनम ने दूसरा और रजनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर गांव सीसवाल के सरपंच बलवंत जौहर, डा. सुरेन्द्र खिचड, पृथ्वी सिंह गिला, दलीप बैनिवाल, सुरेश भादू, कृष्ण कुमार बागड़ी, राम निवास और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य संतलाल गोदारा सहित स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

हिसार दूरदर्शन केन्द्र को बंद करना सरकार का गलत फैसला : राड़ा

  • कांग्रेसी नेता बोले, स्थानीय मंत्री व मेयर को आगे आना चाहिए

पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 02 जनवरी :  

            वरिष्ठ नेता रामनिवास राड़ा ने हिसार में वर्षों से चल रहे दूरदर्शन केंद्र को बंद करके चंडीगढ़ में शिफ्ट करने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इससे भाजपा सरकार की मानसिकता को दर्शाता है।

                        राड़ा ने कहा की पूरे प्रदेश के साथ-साथ हिसार के लोगों की जनभावनाएं इसके साथ सालों से जुड़ी हुई हैं जिस पर भाजपा सरकार ने सीधा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि सबसे हैरानी की बात यह है कि दूरदर्शन को शिफ्ट करने के आदेश हो चुके हैं और सरकार के स्थानीय मंत्री, सांसद व मेयर अभी तक चुपी साधे हुए हैं।

            राड़ा ने कहा कि कई लोग दूरदर्शन केंद्र में कार्यरत है जो बेरोजगार हो जाएंगे। हिसार से प्रसारित दूरदर्शन हरियाणा चैनल को हिसार समेत हरियाणा के लाखों लोग देखते हैं जिसमें हरियाणा की अनमोल संस्कृति का प्रचार प्रसार होता है।

             राड़ा ने कहा कि कांग्रेस महासचिव व पूर्व केंद्र मंत्री कुमारी सैलजा भी इसका विरोध जता चुकी हैं। कांग्रेसी नेता राड़ा ने कहा कि सरकार को इस फैसले को तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए।  स्थानीय मंत्री व मेयर कासे इसके लिए प्रयास करना चाहिए।