सीएचबी के शिष्टमंडल ने की प्रशासक के सलाहकार से मुलाकात

राकेश शाह

डेमोक्रेटिक फ्रंट चंडीगढ़

यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग वेल्फेयर सोसाइटी चण्डीगढ़ (सीएचबी) का एक शिष्टमंडल सोमवार को सरदार बलविंदर सिंह के नेतृत्व में प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल से मिला और नववर्ष की शुभकामनाएँ दी।
शिष्टमंडल में सरदार बलविंदर सिंह, डॉ.धर्मेन्द्र, कमल प्रसाद शर्मा और श्यामलाल शास्त्री शामिल थे। मुलाकात के दौरान सोसाइटी के महासचिव डॉ.धर्मेंद्र ने प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल से यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम-2008 पर चर्चा की और इस स्कीम को जल्द सिरे लगाने के लिए कहा । सलाहकार धर्मपाल के साथ सकारात्मक माहौल में बात हुई। आगे बोलते हुए डॉ.धर्मेन्द्र ने उनसे आग्रह किया कि वे इस स्कीम को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाएं ताकि 15 साल से इंतजार कर रहे चण्डीगढ प्रशासन के कर्मचारियों को छत नसीब हो सके और कर्मचारी आराम से अपने घर में रह सकें। इस पर सलाहकार महोदय ने सकारात्मक हामी भरी । प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासक के सलाहकार को नववर्ष की बधाई के साथ-साथ उनका सकारात्मक बातचीत के लिए धन्यवाद प्रकट भी किया।

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का हुआ शुभारम्भ

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली  02 जनवरी :

            राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में प्राचार्य एवं खंड शिक्षा अधिकारी सहीराम चाहर के निर्देशन में एनएसएस प्रभारी मनोहर लाल खनगवाल की देखरेख में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा विशेष शिविर का शुभारम्भ पौधारोपण द्वारा किया गया| प्राध्यापक गुरप्रीत सिंह व गुरदीप सिंह ने स्वयंसेवकों को एनएसएस के इतिहास व विद्यार्थी जीवन में इसके महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया|

            उन्होंने एनएसएस लोगो “नॉट मी बट यू” का अर्थ भी स्वयंसेवकों को समझाया|प्राध्यापिका रेणुबाला ने स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहते हुए विशेष शिविर को सफल बनाने के लिए व श्रमदान के लिए प्रेरित किया| कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस मनोहर खनगवाल ने बताया कि यह विशेष शिविर सात दिन तक चलेगा जिसमें बारहवीं कक्षा के 50विद्यार्थी स्वयंसेवक के रूप में भाग लेंगे| यह शिविर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत थीम पर आयोजित किया जा रहा है| जिसके अंतर्गत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, यातायात के नियम, डिजिटल इंडिया, नशामुक्त,भारत मे युवाओं की भूमिका, पर्यावरण संरक्षण, पराली जलाना प्रदूषण का कारण,स्वच्छ भारत, समाजिक चेतना जागरूकता रैली आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा|

            इस दौरान विद्यार्थी विद्यालय प्रांगण के साथ, बाहरी चारदीवारी के साथ खरपतवार हटाने का कार्य करेंगे| आज स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण की सफाई की व क्यारियों से खरपतावार को हटाया| स्वयंसेवकों को इस शिविर मे समाज सेवा के लिए प्रेरित किया जाएगा| विद्यालय शिक्षकगण ने स्वयंसेवकों के श्रमदान की सराहना की| इस अवसर पर हरपाल सिंह,रपिंदर कुमार,देवेंद्र फौजी, विनोद कुमार, अंजू रानी,हेमराज अरोड़ा,राजन गर्ग, दीपिका,रजनी सेठी,लक्ष्मी, भूषण गर्ग, स्टाफ सदस्य मौजूद रहे|

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में प्राचार्य एवं खंड शिक्षा वाई अधिकारी सहीराम चाहर के निर्देशन में एनएसएस प्रभारी मनोहर लाल खनगवाल की देखरेख में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा विशेष शिविर का शुभारम्भ पौधारोपण द्वारा किया गया| प्राध्यापक गुरप्रीत सिंह व गुरदीप सिंह ने स्वयंसेवकों को एनएसएस के इतिहास व विद्यार्थी जीवन में इसके महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया|उन्होंने एनएसएस लोगो “नॉट मी बट यू” का अर्थ भी स्वयंसेवकों को समझाया|प्राध्यापिका रेणुबाला ने स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहते हुए विशेष शिविर को सफल बनाने के लिए व श्रमदान के लिए प्रेरित किया| कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस मनोहर खनगवाल ने बताया कि यह विशेष शिविर सात दिन तक चलेगा जिसमें बारहवीं कक्षा के 50विद्यार्थी स्वयंसेवक के रूप में भाग लेंगे| यह शिविर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत थीम पर आयोजित किया जा रहा है| जिसके अंतर्गत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, यातायात के नियम, डिजिटल इंडिया, नशामुक्त,भारत मे युवाओं की भूमिका, पर्यावरण संरक्षण, पराली जलाना प्रदूषण का कारण,स्वच्छ भारत, समाजिक चेतना जागरूकता रैली आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा| इस दौरान विद्यार्थी विद्यालय प्रांगण के साथ, बाहरी चारदीवारी के साथ खरपतवार हटाने का कार्य करेंगे| आज स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण की सफाई की व क्यारियों से खरपतावार को हटाया| स्वयंसेवकों को इस शिविर मे समाज सेवा के लिए प्रेरित किया जाएगा| विद्यालय शिक्षकगण ने स्वयंसेवकों के श्रमदान की सराहना की| इस अवसर पर हरपाल सिंह,रपिंदर कुमार,देवेंद्र फौजी, विनोद कुमार, अंजू रानी,हेमराज अरोड़ा,राजन गर्ग, दीपिका,रजनी सेठी,लक्ष्मी, भूषण गर्ग, स्टाफ सदस्य मौजूद रहे|

5773 गाँवों को रैवीन्यू लैंड की रजिस्ट्री के लिए एन. ओ. सी. लेने से छूट

आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग के इस जन हितैषी फ़ैसले से 5773 गाँवों में रैवीन्यू अस्टेट की निर्विघ्न रजिस्ट्रेशन के लिए रास्ता साफ होगा : अमन अरोड़ा

राकेश शाह

डेमोक्रेटिक फ्रंट चंडीगढ़

ज़मीन मालिकों को बड़ी राहत देते हुये पंजाब के आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में रैवीन्यू लैंड की रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए राज्य के 5773 गाँवों को एन. ओ. सी. लेने से छूट दे दी है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि यह जन हितैषी फ़ैसला ज़मीन मालिकों को बड़ी राहत देने के साथ-साथ 22 जिलों में पड़ते 5773 गाँवों में रैवीन्यू अस्टेट की निर्विघ्न रजिस्ट्रेशन के लिए रास्ता साफ करेगा।
जि़क्रयोग्य है कि ग़ैर-कानूनी कॉलोनियों पर रोकने लगाने के लिए राजस्व विभाग की तरफ से हाल ही में विकास अथॉरिटी या लोकल बॉडी के अधिकार क्षेत्र के अधीन आने वाली जायदादों की रजिस्ट्रेशन के लिए एन. ओ. सी. जारी करना लाजि़मी किया गया था। यह फ़ैसला गाँवों की रैवीन्यू लैंड पर भी लागू हो गया था, जिससे ज़मीन मालिकों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ज़मीन की रजिस्ट्री करवाने से पहले लायसेंस लेना लाजि़मी हो गया था।

यह भी बताने योग्य है कि पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रैगुलेशन एक्ट (पापरा) 1995 के सेक्शन (20) (3) में कहा गया है कि रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1908 के उपबंधों के अधीन कोई भी रजिस्ट्रार या सब-रजिस्ट्रार कॉलोनी की ज़मीन या प्लाट या इमारत की बिक्री सम्बन्धी सेल डीड या कोई अन्य दस्तावेज़ रजिस्टर नहीं करेगा, जिस सम्बन्धी समर्थ अथॉरिटी से एन. ओ. सी. प्राप्त न की गई हो।

पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रैगुलेशन एक्ट (पापरा) 1995 के सेक्शन (20) (3) के उपबंधों के अंतर्गत ग़ैर-लायसैंसशुदा कॉलोनी में स्थित ज़मीन, प्लाट या इमारत बेचने के लिए एन. ओ. सी. लेनी लाजि़मी होने के कारण ज़मीन मालिकों को रजिस्ट्री करवाने में मुश्किल आ रही थी। इसका नोटिस लेते हुये अब आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग ने ज़मीन मालिकों को ग्रामीण क्षेत्रों में रैवीन्यू लैंड की रजिस्ट्री के लिए एन. ओ. सी. लेने से छूट दे दी है।

प्रमुख सचिव आवास निर्माण और शहरी विकास अजोए कुमार सिन्हा ने कहा कि इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और इस एक्ट के बाकी उपबंध (प्रोविजनज़़) उसी तरह लागू रहेंगे।

बॉक्स

छूट वाले गाँवों का जि़लेवार विवरण

अमृतसर ( 385 गाँव), बठिंडा ( 94), होशियारपुर ( 902), जालंधर ( 359), मानसा ( 137), एस. बी. एस. नगर ( 152), लुधियाना ( 346), तरन तारन ( 260), मोगा ( 120), पठानकोट ( 191), फतेहगढ़ साहिब ( 268), बरनाला (66), संगरूर (172), मलेरकोटला ( 69), फाजिल्का (221), कपूरथला (305), श्री मुक्तसर साहिब (118), फरीदकोट (113), रूपनगर (257), गुरदासपुर (479), पटियाला (507), फिऱोज़पुर (252 गाँव)।

वन विभाग द्वारा 1.12 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा

शहीद भगत सिंह हरियावल लहर के अंतर्गत लगाए 54 लाख पौधे, अन्य स्कीमों के अंतर्गत 58 लाख पौधे लगाए गए

राकेश, शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब सरकार राज्य में वन अधीन क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है, जिसका पता इस तथ्य से लगता है कि वन और वन्य जीव सुरक्षा विभाग द्वारा 2022 के दौरान 1.12 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया।

अब तक शहीद भगत सिंह हरियावल लहर के अंतर्गत 54 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं जबकि अन्य अलग-अलग स्कीमों के अंतर्गत 58 लाख पौधे लगाए गए हैं।

वन और वन्य जीव सुरक्षा मंत्री लाल चंद कटारूचक्क के दूरदर्शी नेतृत्व अधीन विभाग ने अगले साल 3 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निश्चित किया है जिसके लिए विभाग कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा।

इसके इलावा, पंजाब वन विकास कारपोरेशन की पिछले साल हुई 36 करोड़ रुपए की आय के मुकाबले साल 2022 के पहले 7 महीनों के दौरान कारपोरेशन को 29 करोड़ रुपए की आय हुई है जो जल्द ही पिछले साल के आंकड़े को पार कर लेगी। इसके साथ ही राज्य भर में नर्सरी इंचार्जों का प्रशिक्षण प्रोग्राम 17 नवंबर से होशियारपुर में शुरू हो गया है, जिसमें पहाड़ी क्षेत्रों की नर्सरियों के इंचार्जों को पहल दी जा रही है।

’पवित्र वन’( 1 या 2 हेक्टेयर क्षेत्रफल में पौधे लगाना), नानक बग़ीची और शहीद भगत सिंह हरियावल लहर जैसी पहलकदमियां पूरे जोरों-शोरों से चल रही हैं जिससे हरियाली के अधीन क्षेत्रफल बढ़ा कर साफ़ और स्वच्छ वातावरण बनाने का रास्ता साफ किया जा सके।

रोपड़ में सदाबरसत जंगल और गुरदासपुर में केशोपुर तालाब विकिसत करना भी विभाग की प्रमुख प्राथमिकता है और इन क्षेत्रों को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए यहाँ सहूलतें प्रदान करने पर ज़ोर दिया जा रहा है।

एक अन्य पहलकदमी के अंतर्गत विभाग के कर्मचारियों को वर्दियाँ मुहैया करवाना शामिल है, जोकि प्रगति अधीन है। इससे विभाग को एक नयी छवि मिलने के साथ-साथ कर्मचारियों का आत्म-विश्वास भी बढ़ेगा।

कुछ प्रोजैक्ट जैसे कि फगवाड़ा-चंडीगढ़ सड़क पर अलग-अलग किस्मों के पौधे लगा कर सौंदर्यीकरण करना विचाराधीन है।

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023 कैलंडर किया जारी

राकेश शाह

डेमोक्रेटिक फ्रंट चंडीगढ़ 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार प्रात: काल पंजाब सिवल सचिवालय-1 स्थित अपने कार्यालय में वर्ष 2023 के लिए पंजाब सरकार का कैलंडर जारी किया।
यह जानकारी देते हुये मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कैलंडर का नक्शा और रूप-रेखा सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा तैयार किया गया है और कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी पंजाब की तरफ से कैलंडर छापा गया है।
इस मौके पर मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए वेनू प्रसाद, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के डायरैक्टर सोनाली गिरी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राशन कार्ड रद्द होने पर ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाज

डिंपल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंटसिरसा : 

            कालांवाली गांव में सरकार के द्वारा ग्रामीणों के राशन कार्ड रद्द कर दिऐ गऐ हैं जिसके कारण ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ बहुत ज्यादा आक्रोश देखा जा रहा है सभी ने इकट्ठे होकर उपर्युक्त कार्यालय सिरसा पहुंचने का निर्णय लिया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाऐ हैं कि सरकार ने पहले दुगना राशन दिया और अब वही सरकार उनसे समेत ब्याज के राशन वापिस ले रही है।

            उन्होने ने बताया कि उनमे से कुछ का गुजारा डिपू के राशन से होता है सरकार की यह दोगली नीति है पहले राशन कार्ड बनाऐ गऐ और उन्हे रद्द कर दिऐ उन्होंने बताया कि 200 से अधिक राशन कार्ड रद्द कर दी गऐ हैं उन्होंने बताया कि हम अघिकारीयो से भी मिले है उनका कहना है कि यह कार्य सरकार का है हम इसमे कुछ नही कर सकते ।

            जिस परिवार के सलाना आय 180000 है उन्ही परिवारो को सुविधाऐ मिलेगी, उन्होने बताया कि सर्व के दौरान गांव को लाल डोरे से मुक्त किया है ग्रामीण मे 200 गज और शहर मे 100 गज के प्लाट हैं उनके कार्ड काटे है। सभी मजदूर वर्ग में आते हैं हम इस महंगाई के दौर में बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। कोरोना काल की वजह से हमारे कारोबार ठप्प हो आया है।

            हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारे राशन कार्ड को पुन: बहाल किया जाऐ।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सरकार की जन हितैषी स्कीमों और प्रयासों का लाभ जमीनी स्तर तक यकीनी बनाने के लिए कहा

आई. ए. एस. और आई. पी. एस. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात करके नये वर्ष की बधाई दी

राज्य की पुरातन शान बहाल करने के लिए दृढ़ वचनबद्धता जतायी

राकेश शाह

 डेमोक्रेटिक फ्रंट चंडीगढ़

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज राज्य के अधिकारियों को सरकार की जन हितैषी और विकास प्रमुख नीतियों का लाभ जमीनी स्तर तक पहुँचाने को यकीनी बनाने के लिए उत्साह के साथ काम करने के लिए कहा।
राज्य के आई. ए. एस. और आई. पी. एस. अधिकारियों ने आज यहाँ पंजाब सिवल सचिवालय में मुख्यमंत्री के साथ उनके दफ़्तर में मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नये वर्ष की बधाई देते हुए जन कल्याण कामों को सबसे अधिक प्राथमिकता देने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों को राज्य के लोगों की बेहतरी के लिए समर्पित भावना के साथ काम करने के लिए कहा जिससे राज्य के कमज़ोर और पिछड़े वर्गों को सरकार की नीतियों और प्रयासों का सही मायनों में लाभ हासिल हो सके। भगवंत मान ने कहा कि यह यकीनी बनाने की ज़रूरत है कि सरकार की नीतियों का लाभ हर हकदार लाभार्थी को हासिल हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज भलाई स्कीमों लागू करने में किसी भी तरह का पक्षपात या भाई-भतीजावाद बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को पारदर्शी प्रशासन देना राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब को हर क्षेत्र में देश भर में से अग्रणी राज्य बनाने के लिए यह समय की ज़रूरत है।
आई. ए. एस. और आई. पी. एस. अधिकारियों को राज्य सरकार की रीढ़ की हड्डी बताते हुये मुख्यमंत्री ने पंजाब और इसके लोगों की ख़ुशहाली यकीनी बनाने के लिए अधिकारियों को अपने फ़र्ज़ पूरी ईमानदारी और समर्पित भावना के साथ निभाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि समय आ गया है जब राज्य की पुरातन शान बहाल करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कोशिशें करनी चाहिएं। भगवंत मान ने उम्मीद जताई कि हर अधिकारी पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए अपनी पूरी क्षमता लगाऐगा।

मेहना खेड़ा के पास सड़क किनारे पेड़ से टकराई कार, 2 वर्षीय बच्ची सहित 5 लोगों की मौत

  • नववर्ष पर डेरा में मत्था टेककर वापस लौट रहे थे गांव, 2 लोगों की हालत गंभीर

डिंपल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सिरसा :

            सोमवार दोपहर गांव मेहना खेड़ा के पास बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 2 वर्षीय बच्ची सहित 5 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने उपचार के लिए हॉस्पिटल में दाखिल करवाया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार गांव मेहना खेड़ा निवासी विक्रम, पार्वती, शबनम, सरस्वती, संदीप,बंती देवी पव आरती गांव खारिया स्थित डेरा बाबा मोगा नाथ में मत्था टेकने गए हुए थे।

            मत्था टेकने के बाद उक्त सभी कार में सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान मेहना खेड़ा के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयंकर था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 वर्षीय आरती, महिला पार्वती, विक्रम, शबरम व सरस्वती शामिल है। कार विक्रम चला रहा था।

            जबकि संदीप व बंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जाता है कि हादसा धूंध के कारण हुआ। हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को संभाला और उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल लाया गया। इस हादसे के बाद गांव मेहना खेड़ा में मातम पसर गया। मृतकों के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।

पूर्व मंत्री आशु का भगौड़ा पी. ए. इन्द्रजीत इन्दी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार

भगौड़े होने की अदालती कार्यवाही के कारण विजीलैंस ब्यूरो के समक्ष किया आत्म समर्पण

आशु के घर से मिला गहनों और दस्तावेज़ों वाला बैग लेकर इन्दी हुआ था फ़रार

राकेश शाह

 डेमोक्रेटिक फ्रंट  चंडीगढ़

राज्य की अनाज मंडियों में हुए करोड़ों रूपये के ढुलाई सम्बन्धी टैंडर घोटाले के भगौड़े मुलजिम इन्द्रजीत सिंह इन्दी को पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा आज उस समय गिरफ़्तार कर लिया गया जब उसने लुधियाना स्थित ब्यूरो के दफ़्तर में आत्म-समर्पण किया।
यह मुलजिम पूर्व ख़ाद्य एवं सिवल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु के साथ प्राईवेट तौर पर निजी सहायक (पी.ए.) के तौर पर काम करता रहा है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो की तरफ से चलाई गई कानूनी कार्यवाही के कारण उसे अंदेशा था कि अदालत उसे इस घोटाले में भगौड़ा (पी. ओ.) घोषित कर सकती है क्योंकि विजीलैंस ब्यूरो ने पहले ही उसके विरुद्ध अदालती कार्यवाही शुरू कर दी थी और उस केस की अगली सुनवाई 04-01-2023 को निर्धारित की गई थी। उसे कल लुधियाना की समर्थ अदालत में पेश किया जायेगा।
अन्य जानकारी देते हुये प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो की तरफ से पहले ही ठेकेदार तेलू राम, जगरूप सिंह, सन्दीप भाटिया और गुरदास राम एंड कंपनी के मालिकों/भाईवालों के साथ-साथ पंजाब ख़ाद्य एवं सिवल सप्लाई विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के इलावा अलग-अलग अनाज मंडियों में लेबर और ढुलाई के टैंडर अलाट करने के लिए सम्बन्धित खरीद एजेंसियों के अधिकारियों/ कर्मचारियों के विरुद्ध आई. पी. सी. की धारा 420, 409, 467, 468, 471, 120-बी और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7,8,12,13(2) के अंतर्गत एफ. आई. आर. नम्बर 11 तारीख़ 16-08-2022 के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में मुलजिम तेलू राम, पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, पूर्व मंत्री के निजी पी. ए. पंकज कुमार उर्फ मीनू मल्होत्रा, कृष्ण लाल धोतीवाला और अनिल जैन (दोनों आढ़तियों) को पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका है और इस समय सभी न्यायिक हिरासत में हैं। इसके इलावा विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से पहले ही लुधियाना की समर्थ अदालत में भारत भूषण आशु, तेलू राम और कृष्ण लाल के विरुद्ध सप्लीमैंटरी चालान पेश किया जा चुका है।
विवरण देते हुये प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस केस में कठिन पड़ताल और सबूतों की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि उक्त दोषी भारत भूषण आशु के पास पी. ए. के तौर पर काम कर रहा था और विजीलैंस ब्यूरो को 24-08-2022 को एक गुप्त सूचना मिली थी कि भारत भूषण आशु की गिरफ़्तारी के उपरांत, दोषी इंद्रजीत इन्दी को किसी अज्ञात व्यक्ति से गहने, दस्तावेज़ आदि का बैग मिला था जो वह आशु के घर से 22- 08- 2022 को लेकर आया था। इस बैग को हासिल करके इन्दी इसको अज्ञात टिकाने पर छिपाने के लिए फ़रार हो गया। पड़ताल के उपरांत पता लगा कि यह घटना सी. सी. टी. वी. कैमरों में कैद हो गई थी, जिसके उपरांत इंद्रजीत इन्दी को 26- 08-2022 को उक्त मुकदमे में मुलजिम के तौर पर नामज़द किया गया। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की आगे जांच जारी है।

अखिल भारतीय सेवा संघ ने विश्व शांति व सद्भावना के लिए हवन यज्ञ किया

पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 02 जनवरी :  

                        अखिल भारतीय सेवा संघ शाखा हिसार द्वारा आज राजगुरु मार्किट हिसार में विश्व शांति व सद्भावना के लिए नए वर्ष के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल ने की तथा मुख्य अतिथि शहर के मेयर गौतम सरदाना व विशिष्ट अतिथि उप महापौर अनिल मानी उपस्थित रहे।

            मेयर गौतम सरदाना ने नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा अखिल भारतीय सेवा संघ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कर रही हैं वे बधाई के पात्र हैं। समाज में चेतना जगाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए । कार्यक्रम में अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि महासचिव विनोद धवन, कोषाध्यक्ष रामचन्द्र गुप्ता, व सन्दीप भाटिया के अतिरिक्त जिला संयोजक कमल कक्कड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे।  

            कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चैयरमैन सुशील गोयल व संजीव राजपाल रहे। हवन यज्ञ को आचार्य विश्वरूप ने पूरे मंत्रोउच्चरण के साथ करवाया। मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ सदस्य सुशील मित्तल जी व उनकी धर्मपत्नी हवन में शामिल रहे। सत्यपाल अग्रवाल ने हवन की महत्ता पर भी प्रकाश डाला।

            आज के इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय सेवा संघ के रंजीव राजपाल, राजेन्द्र अग्रवाल, संजीव राजपाल, सुशील गोयल, कमल कक्कड़, सन्दीप, गुलशन कथूरिया, विनोद वर्मा, एडवोकेट दीपक गर्ग, जगदीश बंसल, सुमित मित्तल, राधेश्याम मेहता, राजगुरु मार्किट के प्रधान सुरेंद्र बजाज, महेश, विकास लाहौरिया, टीनू आहूजा आदि उपस्थित रहे।