Rashifal

राशिफल, 04 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 04 जनवरी 2023:

aries
मेष/aries

04 जनवरी 2023 :

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। अगर आज आपका रुख़ विनम्र और सहयोगी है, तो आपको अपने साझीदारों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

04 जनवरी 2023 :

आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। मुसीबत के वक़्त परिवार से आपको मदद और सलाह हासिल होगी। आप दूसरों के तजुर्बों से कुछ सबक़ सीख सकते हैं। यह आपके आत्मविश्वास की मज़बूती के लिए बहुत ज़रूरी है। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

04 जनवरी 2023 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। आपका ज़्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। मानसिक स्पष्टता आपको व्यवसाय में प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। आप सारी पुरानी दुविधाएँ ख़त्म करने में भी सफल रहेंगे। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

04 जनवरी 2023 :

दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअस्ल आपका शुभचिंतक है। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

04 जनवरी 2023 :

घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

04 जनवरी 2023 :

पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। मुमकिन है कि परिवार वाले आपकी उम्मीदों को पूरा न कर सकें। इस बात कि इच्छा न करें कि वे आपके मुताबिक़ काम करेंगे, बल्कि अपने काम करने का तरीक़ा बदलकर पहल करें। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

04 जनवरी 2023:

पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। मुमकिन है कि परिवार वाले आपकी उम्मीदों को पूरा न कर सकें। इस बात कि इच्छा न करें कि वे आपके मुताबिक़ काम करेंगे, बल्कि अपने काम करने का तरीक़ा बदलकर पहल करें। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

04 जनवरी 2023:

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। ऐसा दिन है जब काम का दबाव कम रहेगा और आप परिवार के साथ समय बिताने का मज़ा ले पाएंगे। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

04 जनवरी 2023:

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

04 जनवरी 2023:

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

04 जनवरी 2023:

हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। व्यापारियों को आज व्यापार में घाटा हो सकता है और अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में क़ामयाब रहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

04 जनवरी 2023:

आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 04 जनवरी 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क, 04 जनवरी 23 :

प्रदोष व्रत

नोटः आज बुध प्रदोष व्रत है: आज पौष मा​ह का अंतिम प्रदोष व्रत है। यह बुधवार दिन को होने के कारण बुध प्रदोष व्रत है। आज पौष शुक्ल की त्रयोदशी तिथि देर रात 12 बजे तक है। आज प्रदोष व्रत के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और  रवि योग बना हुआ है। साथ ही शुक्ल योग का भी संयोग है। यदि आज आप प्रदोष व्रत हैं तो आपको विधि विधान से शाम के समय भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः पौष, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी, रात्रि काल : 12.01 तक है, 

वारः बुधवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रोहिणी, प्रातः कालः 6.48 तक है, 

योगः शुक्ल (की वृद्धि है, जो गुरूवार को प्रातः काल 07.33 तक है), 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 05.33 बजे। 

बेस्ट विधायक का खिताब पाने वाले राजेश नागर को ब्राह्मण महापंचायत प्रमुख शांडिल्य ने किया सम्मानित

ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के निवास पर हुआ तिगांव से विधायक राजेश नागर का जोरदार स्वागत

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अंबाला – 03 जनवरी :

            फरीदाबाद जिला के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश नागर को हरियाणा विधानसभा में खुफिया रिपोर्ट के बाद बेस्ट विधायक का अवार्ड दिया गया। राजेश नागर को बेस्ट विधायक का अवार्ड मिलने पर ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने राजेश नागर का अपने अम्बाला शहर निवास पर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर सुरेश शर्मा, वरूण शर्मा, एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, कश्यप शर्मा सहित एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

            वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्हें गर्व है कि 2014 में जब राजेश नागर तिगांव से भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे तो उन्होंने ब्राह्मण महापंचायत की तरफ से राजेश नागर को समर्थन दिया था और उनके पक्ष में 50 से ज्यादा जनसभाएं की थी। यही नहीं राजेश नागर के पक्ष में जब देश के गृह मंत्री अमित शाह फरीदाबाद में रैली करने आए उस वक्त भी गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में उन्होंने ब्राह्मण महापंचायत की तरफ से राजेश नागर को समर्थन दिया था।

            वीरेश शांडिल्य ने बेस्ट विधायक का अवार्ड मिलने पर राजेश नागर को भगवान परशुराम की प्रतिमा व दोशाला देकर सम्मानित किया और साथ ही ब्राह्मण महापंचायत की तरफ से अमित शाह से मांग की है कि गुज्जर नेता ईमानदार विधायक राजेश नागर को हरियाणा की कैबिनेट में मंत्री बनाया जाएं। क्योंकि यह वायदा देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी तिगांव की जनता से किया था।

            शांडिल्य ने कहा कि राजेश नागर जैसे विधायक हरियाणा का गर्व है और जो उन्हें बेस्ट विधायक का अवार्ड मिला है, यह भाजपा और भाजपा सरकार के लिए भी गर्व की बात है। शांडिल्य ने बताया कि सीआईडी विभाग की तरफ से 9 बिंदुओं के आधार पर बेस्ट विधायक का अवार्ड राजेश नागर को मिला है, जिसमें पहला पार्टी और राष्ट्र के नाम पर समर्पण, दूसरा कट्टर ईमारदारी, तीसरा समय का पाबंध, चौथा मधुर भाषी, पांचवां सहिष्णुता, छठा विजिनरी माइंड, सातवां कार्यदक्षता, आठवां क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं का सम्मान और अधिकारियों पर पकड़ और नौंवा पद एवं गोपनीयता की शपथ का पालन करने पर बेस्ट विधायक का अवार्ड दिया गया है ।

पालिका के अतिक्रमण हटाते दस्ते पर हमला दो घायल : दो गिरफ्तार – जमानत पर छूटे

करणी दान सिंह राजपूत , डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ 3 जनवरी :

 नगर पालिका अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने आज सुबह वार्ड नंबर 26 में एक अतिक्रमण का सफाया किया। नगर पालिका स्टाफ जब अतिक्रमण हटा रहा था तब उन पर मुकेश स्वामी ने ईंटें फेंक मार कर विरोध किया।

 कब्जा धारी ने इंटें फेंकने शुरू कर दी जिससे जेसीबी का एक शीशा टूटा। कालूराम सेन के हाथ में चोट आई एक सफाई कर्मी अजय नाम के व्यक्ति के सिर में चोट लगी जिसे हॉस्पिटलाइज किया गया। अधिशासी अधिकारी विजयप्रतापसिंह भी सूचना मिलने पर घायल कर्मचारियों को देखने चिकित्सालय पहुंचे। उनकी उपस्थिति में ईलाज शुरू हुआ।

 सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से दो व्यक्तियों मुकेश स्वामी उर्फ फौजी सूरतगढ़ और इंद्रजीत पुत्र दयाला राम मेघवाल निवासी मोकलसर हाल निवासी वार्ड नंबर 26 को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। उन्हें शाम के समय उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष वकील रविकांत शर्मा और वकील चानन मल स्वामी व एक अन्य वकील ने पैरवी की।  

वकीलों ने कहा कि शांति भंग मुकेश आदि ने नहीं की बल्कि नगरपालिका के स्टाफ ने की है।

 मुकेश तो अपने घर में सो रहा था। नगरपालिका का स्टाफ सूर्य उगने से पहले 5:30 बजे वहां अतिक्रमण को तोड़ने पहुंच गया जो गलत है।आरोप लगाया गया कि नगरपालिका ने सारा सामान उठाया सोने की चेन ₹10000 आदि भी ले गए इसलिए उन पर भी मुकदमा होना चाहिए।

शांतिभंग नगरपालिका स्टाफ ने की है।

उपखंड मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी से भी गिरफ्तारी बाबत पूछा।

उपखण्ड मजिस्ट्रेट ने दोनों ओर से सुनवाई करने के बाद में आदेश दिया कि दोनों अभियुक्तों की दस दस हजार रू. की  दो दो जमानते और मुचलका दिया जाए।  जमानत दाता की मासिक आय एक लाख रू प्रतिमाह हो।

 रविकांत वकील ने बताया कि दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया है। 

 इन्दजीत की तरफ से उपखंड मजिस्ट्रेट के  समक्ष एक एप्लीकेशन नगरपालिका के कालूराम सेन आदि के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की दी गई थी। जो उपखंड मजिस्ट्रेट ने थानाधिकारी के नाम मार्क कर दी। उक्त एप्लिकेशन थानाधिकारी को प्रस्तुत कर दी गई।०

सुरतिया में 94 एकड़ भूमि से जलभराव की समस्या का होगा स्थाई समाधान : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

  • पाइप लाइन बिछाकर रोड़ी-घग्घर ड्रेन में छोड़ा जाएगा पानी

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 03 जनवरी  :  

            उपायुक्त मंगलवार को बाढ़ बचाव संबंधी प्रबंधों का जायजा लेने के लिए सबसे पहले गांव सुरतिया के खेतों का निरीक्षण करने पहुंचे तथा वहां पर जलभराव व सेम की स्थिति का जायजा लिया।

            उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र की करीब 94 एकड़ भूमि से जलभराव व सेम की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए करीब 25 लाख रुपये की लागत से सवा दो किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाकर रोड़ी-घग्घर ड्रेन में पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।

            जून माह तक पाइप बिछाने का काम पूरा होना चाहिए ताकि आगामी बारिश के सीजन में इस क्षेत्र में जलभराव व सेम की समस्या न रहे।

मुख्यमंत्री ने नशा तस्करों की जायदाद ज़ब्त करने के दिए आदेश 

  • घृणित जुर्म में शामिल अधिकारियों के खि़लाफ़ सख़्त करवाई करने के लिए कहा
  • गांवों को नशा मुक्त करने के लिए गाँव वासियों को सर्वसम्मति से प्रस्ताव लाने का न्योता

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            राज्य में नशों की कुरीति के खि़लाफ़ जंग और तेज़ करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज अधिकारियों को नशा तस्करी के घृणित जुर्म में शामिल तस्करों की जायदाद कुर्क करने के हुक्म दिए हैं।

            राज्य में अमन-कानून की व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने नशों के बीमारी को जड़ से उखाड़ने के लिए राज्य सरकार की दृढ़ वचनबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नशों की तस्करी में शामिल बड़ी मछली को पहले ही जेल की सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही करते हुए तुरंत इनकी जायदाद ज़ब्त की जाये।

            मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कानून में अपेक्षित संशोधन करने की ज़रूरत हुई तो तुरंत किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी पुलिस अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में नशा की बिक्री का मामला सामने आया तो इस कोताही के लिए वह अधिकारी ही जवाबदेह होगा। भगवंत मान ने कहा कि नशों की तस्करी में शामिल अधिकारियों के खि़लाफ़ भी सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जायेगी।

            मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि गाँव वासियों की तरफ से अपने-अपने गाँवों को नशा मुक्त बनाने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करने को यकीनी बनाया जाये। भगवंत मान ने कहा कि इनको ग्रामीण विकास फंड के अंतर्गत दी जातीं ग्रांटें और अन्य लाभ देने को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव पास करने वाले गाँवों की सुरक्षा को पूरी तरह यकीनी बनाया जायेगा।

मान सरकार दिढ़बा और हंडिआया में सिवरेज सिस्टम की सुविधा प्रदान करने के लिए 12.07 करोड़ रुपए ख़र्च करेगी : डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर

राज्य सरकार का मुख्य मकसद राज्य के लोगों को बुनियादी सहूलतें, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करना

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि पंजाब सरकार ने संगरूर के दिढ़बा और बरनाला के हंडिआया में सिवरेज सिस्टम की सुविधा मुहैया करवाने के लिए लगभग 12.07 करोड़ रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला किया है। इस सम्बन्धी पंजाब जल सप्लाई सिवरेज बोर्ड की तरफ से दफ़्तरी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सहूलतें, साफ़ सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाने के लिए हर संभव यत्न कर रही है। इस दिशा में काम करते हुए राज्य भर में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि संगरूर के दिढ़बा में यूपीवीसी पाईप सिवरेज बिछाने और मैनहोल के निर्माण, सीवर हाऊस कुनैकशन मुहैया करवाने और अन्य सम्बन्धित कामों के लिए लगभग 7.80 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी तरह बरनाला जिले के हंडिआया में यूपीवीसी पाईप सिवरेज और मैनहोल का निर्माण, सीवर हाऊस कुनैकशन मुहैया करवाने और अन्य सम्बन्धित कामों के लिए भी लगभग 4.27 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे।

मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार का मुख्य मकसद राज्य के लोगों को बुनियादी सहूलतें, साफ़-सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाना है। इसलिए पंजाब सरकार राज्य के विकास कामों को विशेष प्राथमिकता दे रही है।

उन्होंने पंजाब जल सप्लाई और सिवरेज बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग के कामों में पारदर्शिता और गुणवत्ता को यकीनी बनाया जाये।

बैंस द्वारा डिप्टी कमिशनरों को मौसम के मद्देनज़र राज्य के स्कूलों में छुट्टियों सम्बन्धी हुक्म की पालना न करने वाले स्कूल के खि़लाफ़ कार्यवाही के हुक्म

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जिले के समूह डिप्टी कमिशनरज़ को आदेश दिए हैं कि जो स्कूल पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के सरकारी और प्राईवेट स्कूलों में छुट्टी करने सम्बन्धी आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खि़लाफ़ तुरंत सख़्त कार्यवाही करने के हुक्म दिए हैं।

 बैंस ने बताया कि कड़ाके की ठंड और धुंध के कारण विद्यार्थियों और अध्यापकों की सेहत सुरक्षा के मद्देनज़र पंजाब सरकार की तरफ से तारीख़ 08 जनवरी, 2023 तक राज्य के सभी स्कूलों में की गयी छुट्टियों सम्बन्धी हुक्म जारी किये गए थे।

उन्होंने बताया कि राज्य के कुछ प्राईवेट स्कूलों के खि़लाफ़ शिकायतें मिलीं हैं कि वह सरकार के हुक्मों का उल्लंघन करके स्कूल खोल रहे हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनको ज़िला रोपड़ के एक प्राईवेट स्कूल के खुलने सम्बन्धी शिकायत मिली थी, जिस पर कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित प्राईवेट स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

शिक्षा मंत्री ने राज्य सरकार के हुक्मों को यथावत लागू करवाने के लिए राज्य के समूह डिप्टी कमिशनरों को आदेश दिए हैं कि हुक्मों का उल्लंघन करने वाले स्कूल के खि़लाफ़ तुरंत सख़्त कार्यवाही अमल में लाई जाये।

 बैंस ने कहा राज्य सरकार के हुक्म हर किस्म के सभी स्कूलों पर लागू होंगे और वह किसी भी प्राईवेट अदारे को सरकारी हुक्मों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं देंगे।

चोरमार साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में नगरकीर्तन सजाया गया 

  • नगरकीर्तन में दशमेश स्कूल के बच्चों ने किया गुरबाणी कीर्तन व गतका के दिखाए जौहर

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 03 जनवरी  :  

            क्षेत्र के लोगों के लिए श्रद्धा व आस्था का केंद्र गुरद्वारा साहिब चोरमार में मंगलवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में नगरकीर्तन सजाया गया। पांच प्यारों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की सुंदर पालकी के साथ गुरद्वारा साहिब चोरमार से शुरू होकर नगरकीर्तन गांव के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए गुरद्वारा साहिब में समाप्त हुआ।

            गांव में सिख संगत द्वारा नगरकीर्तन का भव्य स्वागत किया गया व अनेक स्थानों पर चाय व मिष्ठान के लंगर लगाए गए। नगरकीर्तन में दशमेश स्कूल के बच्चों ने गुरबाणी कीर्तन किया व गतका के जौहर दिखाए। गुरद्वारा साहिब चोरमार के मुख्य सेवदार सन्त बाबा गुरपाल सिंह ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह सदी के संत और सिपाही दोनों रहे है। उन्होंने अपनी और अपने पूरे परिवार की शहादत दी जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

            सिख पंथ ने हमेशा समाज की सेवा की है और बच्चों को सिख इतिहास के बारे में जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने इस पर्व पर सभी को बधाई देते हुए सुख शांति की कामना की। इस मौके पर गांव व आस पास क्षैत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया

इस साल लागू होगी नयी खेल नीति: मीत हेयर

खेल मंत्री ने नयी खेल नीति के मसौदे पर माहिरों की कमेटी के साथ की मैराथन चर्चा

खिलाडिय़ों को नौकरियाँ, नकद इनाम, नया टेलेंट ढूँढने, स्कूलों-कालेजों को खेल का केंद्र बनाने और कोचों के लिए अवार्ड शुरू किये जाएं

पंजाब खेल विभाग द्वारा बनाई जा रही नयी खेल नीति इस साल लागू कर दी जायेगी। यह बात पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज यहाँ पंजाब भवन में खेल नीति के मसौदे पर विचार-विमर्श करने के लिए चली मैराथन मीटिंग के उपरांत जारी प्रैस बयान में कही।

विभाग के सीनियर अधिकारियों और माहिरों की कमेटी के साथ तीन घंटे चली मीटिंग में इस बात पर ज़ोर दिया गया कि पंजाब में खेल माहौल सृजन करने के लिए रचनात्मक काम किये जाएं और खिलाडिय़ों और कोचों को उत्साहित किया जाये। मसौदे में खिलाडिय़ों को नौकरियां, नगद इनाम, नया टेलेंट ढूँढ कर उसे बढिय़ा मंच मुहैया करवाने, स्कूलों-कॉलेजों को खेल का केंद्र बनाने, कोचों के लिए अवार्ड शुरू किये जाएँ।

खेल नीति में खेल के क्षेत्र में पंजाब का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन करने वाले खिलाडिय़ों को उपलब्धियां अनुसार नौकरियाँ देने को प्रमुखता देने की बात कही गई। खिलाडिय़ों को दिए जाते नकद पुरुस्कारों की सूची वाले खेल टूर्नामैंटों में वृद्धि पर विचार किया गया जैसे कि पैरागेमज़, एक साल या दो साल के दरमियान होने वाले विश्व कप और अलग-अलग खेलों के प्रतिष्ठित टूर्नामैंटों को शामिल करने का फ़ैसला किया गया।

नयी खेल नीति में कोचों की अहमीयत पर ज़ोर देते हुये जहाँ विभाग में नये कोच भर्ती करने पर ज़ोर दिया जायेगा वहीं खिलाडिय़ों को दिए जाते महाराजा रणजीत सिंह अवार्ड की तजऱ् पर कोचों के लिए भी स्टेट अवार्ड शुरू करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। महाराजा रणजीत सिंह अवार्ड को हर साल देने का प्रबंध किया जाये।

पंजाब में खेल अनुकूल माहौल सृजन करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों का डेटाबेस आधारित एप और वैबसाईट तैयार करने पर बातचीत हुई। अपने-अपने इलाकों में खेल के लिए कुछ करने की इच्छा रखते प्रवासी पंजाबियों की सुविधा के लिए पोर्टल बनाया जाये। इसके इलावा नामी खिलाडिय़ों के गांवों/शहरों की एंट्री पर खिलाड़ी से सम्बन्धित बोर्ड लगाए जाएँ। स्टेडियमों के नाम खिलाडिय़ों पर रखने पर भी विचार किया गया। पंजाब की खेल उपलब्धियों को दर्शाता राज्य में एक म्युजिय़म बनाने पर भी विचार किया गया।

खेल विभाग को अगले सैशन 2023-24 के लिए कैलंडर तैयार करने के निर्देश दिए गए जो स्कूल गेमज़ और यूनिवर्सिटी गेमज़ की तरीखों को ध्यान में रख कर बनाया जाये जिससे किसी अन्य खेल मुकाबले से तरीखों का मेल न हो। इसी तरह पंजाब की यूनिवर्सिटियों की अंतर- यूनिवर्सिटी खेल करवाने का प्रस्ताव रखा गया।

खेल वतन पंजाब के विजेता खिलाडिय़ों में से खिलाडिय़ों का एलीट पुल बना कर उनको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों के लिए तैयार करने पर ज़ोर दिया गया। इसी तरह चुनिन्दा खेलों की अकैडमियां स्थापित करने के बारे भी विचार किया गया। कालेजों में खेल विंग बढ़ाने और स्कूलों में खेल गतिविधियों के लिए समय निर्धारित करने पर भी विचार किया गया।

मीटिंग में प्रमुख सचिव राज कमल चौधरी, खेल विभाग के डायरैक्टर राजेश धीमान के इलावा नयी खेल नीति बनाने के लिए बनाई माहिरों की कमेटी के सदस्यों पूर्व डी. जी. पी. राजदीप सिंह गिल, द्रोणाचार्य ऐवार्डी गुरबख़श सिंह संधू, महाराजा भुपिन्दर सिंह पंजाब खेल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर लैफ्टिनैंट जनरल (रिटा.) जे. एस. चीमा और रजिस्ट्रार कर्नल एन. एस. संधू और गुरू कांशी यूनिवर्सिटी तलवंडी साबो के खेल डायरैक्टर डा. राज कुमार शर्मा ने अपने- अपने सुझाव दिए जिन पर खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने विस्तार में चर्चा की और नयी बनाई जा रही खेल नीति के मसौदे पर और विचार करने के लिए अगले हफ्ते कमेटी की मीटिंग का फ़ैसला किया।

मीटिंग में स्पोर्टस अथॉरिटी आफ इंडिया की तरफ़ से ललित लोहानी और गुरिन्दर कौर, डिप्टी डायरैक्टर (कालेज) अश्वनी भल्ला, सहायक डायरैक्टर (स्कूल) सुनील कुमार, जि़ला खेल अफ़सर गुरदीप कौर भी उपस्थित थे।