हरको बैंक के प्रदेश प्रभारी पीयूष मेहता ने चेयरमैन हुकम सिंह भाटी को दी बधाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी  
हिसार।   हरको बैंक के प्रदेश प्रभारी पीयूष मेहता ने हरको बैंक के नवनियुक्त चेयरमैन हुकम सिंह भाटी का मुंह मीठा करवाकर बधाई  दी। श्री मेहता ने कहा कि श्री भाटी की नियुक्ति पर हरको बैंक और ज्यादा प्रगति पर कार्य करेगा।  गौरतलब है कि मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन एवं फरीदाबाद वासी हुकम सिंह भाटी ने कल हरको बैंक के चेयरमैन का कार्यभार संभाला था।  उनके पदभार ग्रहण क समय परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा तथा सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल, हरको बैंक के प्रदेश प्रभारी पीयूष मेहता, विधायक दीपक मंगला, लक्ष्मण यादव, राजेश नागर,सत्यप्रकाश जरावता, रेनू भाटिया, राहुल उप्पल, सुरेन्द्र मेहता, विकास बिश्नोई, सुरेश चौधरी, संजय बंसल, रीपक कांसल सहित बैंक के कई अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र से समृद्धि लाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यापक सम्भावनाएं विद्यमान हैं। सहकारिता के माध्यम से सामाजिक, आर्थिक समस्याओं का समाधान सहज रुप में किया जा सकता है। ग्रामीण स्तर पर अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में सहकारी समितियों की विशेष भूमिका रही है। सहकारी समितियों का देश की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अपनी नियुक्ति पर मुख्यमंत्री, परिवहन व सहकारिता मंत्री का आभार जताते हुए श्री भाटी ने कहा कि वे चेयरमैन के पद पर रहते हुए अपने कार्य का बेखूबी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। श्री भाटी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अधिक से अधिक ऋण प्रदान करने के लिए आगे लाया जाएगा।  

फोटो 1 : संबंधित समाचार के साथ। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब के दफ़्तर में राजनैतिक पार्टियों की मीटिंग हुई, चुनाव के अंतिम प्रकाशना की सीडीज़ सौंपी


अंतिम वोटर सूची के प्रकाशन के उपरांत लगातार अपडेशन का दौर शुरू

पंजाब के 76.78 प्रतिशत नागरिकों ने स्वैच्छा से लिंक किया वोटर कार्ड के साथ अपना आधार

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब के दफ़्तर की तरफ से गुरूवार को राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ वोटर सूची (बिना फोटो) की अंतिम प्रकाशन की सीडीज़ सौंपने के लिए मीटिंग की गई। वोटर सूची को अपडेट करने सम्बन्धी विशेष मुहिम स्पैशल समरी रिवीजऩ-2023 अंतिम वोटर सूची के प्रकाशन के साथ ही समाप्त हो गई है, जिससे वोटर सूची के निरंतर अप्पडेट करने का रास्ता साफ हो गया है।

मीटिंग के दौरान राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया कि भारतीय निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार पंजाब राज्य में स्वैच्छा से रजिस्टर्ड वोटरों के आधार नंबर एकत्रित करने की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया जा रहा है और 76.78 प्रतिशत वोटरों ने पहले ही स्वैच्छा से अपने आधार को वोटर कार्ड के साथ लिंक कर लिया है। आधार नंबर को वोटर कार्ड के साथ लिंक करने की मुहिम 31 मार्च, 2023 तक चलाई जायेगी।

मीटिंग में राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को चुनाव प्रक्रिया की मज़बूती के बारे अवगत करवाया गया और बताया गया कि कैसे तकनीक का प्रयोग करके हर पड़ाव पर पारदर्शिता लाई गई है। वोटर सूची को और बेहतर बनाने के मिशन में उनके सहयोग की माँग करते राजनैतिक पार्टियों को बताया गया कि पंजाब के वोटर पोर्टल www.nvsp.in पर लॉगइन करके ऑनलाइन या वोटर हेल्पलाइन एप(ऐंडरायड और आईओऐस) को डाउनलोड करके बड़े सुखद ढंग से अपने वोटर विवरणों में परिवर्तन/संशोधन कर सकते हैं।

राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने 80 साल से अधिक उम्र के वोटरों और दिव्यांग व्यक्तियों को पोस्टल बैलट की सुविधा प्रदान करने समेत भारतीय निर्वाचन आयोग की पहलकदमियों की सराहना करते हुये कहा कि वोटर कार्ड से आधार को जोडऩे की प्रक्रिया वोटर सूची में सुधार करने में बड़ी मदद करेगी।

मीटिंग में बहुजन समाज पार्टी के स. अजीत सिंह, शिरोमणि अकाली दल के स. चरनजीत सिंह बराड़, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के स. गुरिन्दर सिंह शामिल हुए।

फरीदाबाद के परिवार को खुशियों से भर देगी नन्हीं पिहू

  • शिशु गृह पंचकूला से बच्ची को फरीदाबाद के परिवार ने लिया गोद
  • रंजीता मेहता और अनिल थापर ने बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला  –  05 जनवरी :

            हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से संचालित शिशु गृह सेक्टर 15 पंचकूला में जहां एक बच्ची का लालन पालन हो रहा था, उस बच्ची को अब अपना नया परिवार मिला है। जहां पर उसे अपने परिवार के रूप में वे सब खुशियां मिलेंगी, जो खुशियां परिवार न होने पर कोई भी महसूस करता होगा। हरियाणा के जिला फरीदाबाद रहने वाली दंपति अपने परिवार में बच्ची पिहू को पाकर बेहद खुश नजर आई। इस अवसर पर समाजसेवी अनिल थापर विशेष तौर पर मौजूद रहे। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने अनिल थापर और बच्ची के नए परिवार का स्वागत किया।

            रंजीता मेहता ने कहा कि परिवार बच्ची को उडऩे को खुला आसमान देगा, ताकि वे जिंदगी में जो मुकाम पाना चाहे, वह उसे मिले और उनके सपनों को पूरा करने का कार्य करे। अनिल थापर ने हरियाणा बाल कल्याण परिषद के प्रयासों को सराहा। अनिल थापर ने कहा कि रंजीता मेहता के मानद महासचिव बनने के बाद इस परिषद की गतिविधियों में काफी वृद्धि हुई है और बच्चों के कल्याण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

            हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से संचालित शिशुगृह पंचकूला में आयोजित अडाप्शन सेरेमनी कार्यक्रम में रंजीता मेहता ने बच्चे को उनके नए परिवार को सौंप उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

            रंजीता मेहता ने कहा कि बच्ची को नया परिवार मिला है और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह नए परिवार को खुशहाली से भर देगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह में उन सभी बेआसरा बच्चों का लालन-पालन परिवार के रूप में किया जाता है। जिन्हें अपनों ने बेगाना कर दिया। अडाप्शन की लंबी प्रक्रिया के बाद उन बच्चों को नया परिवार मिलता है। रंजीता मेहता ने कहा कि केंद्र द्वारा संचालित अडाप्शन एजेंसी कारा के तहत सारी प्रक्रिया आनलाइन होती है और उस प्रक्रिया उपरांत ही किसी भी बच्चे को अडाप्शन में दिया जाता है।

             इस अवसर पर शिशु गृह की प्रभारी डा. मिलन पंडित, सुपरीटेंडेंट अमृतपाल कौर एवं विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे।

आजादी के अमृत महोत्‍सव के उपलक्ष्‍य में 75 लाख सूर्यनमस्‍कार अभियान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 05 जनवरी :

            आजादी के अमृत महोत्‍सव के उपलक्ष्‍य में 75 लाख सूर्यनमस्‍कार अभियान के उदघाटन समारोह का आयोजन 11 जनवरी, 2023 को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू में होने के पूर्व आज से केन्‍द्र में योगाभ्‍यास प्रशिक्षण आरम्‍भ 

             ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल भानू के मार्गदर्शन में आयूष विभाग हरियाणा सरकार के सौजन्‍य एवं हरियाणा योग आयोग द्वारा आजादी के अमृत महोत्‍सव के उपलक्ष्‍य में 75 लाख सूर्य नमस्‍कार अभियान के उदघाटन समारोह का आयोजन 11 जनवरी 2023 को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल से होना सुनिश्चित हुआ है । प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में 75 लाख सूर्य नमस्‍कार उदघाटन से पूर्व योगाभ्‍यास किया गया, यह अभ्‍यास लगातार जारी रहेगा इस अवसर पर केन्‍द्र के समस्‍त पदाधिकारी मौजूद रहे। 

            आयूष विभाग हरियाणा सरकार के सौजन्‍य एवं हरियाणा योग आयोग द्वारा आजादी के अमृत महोत्‍सव के उपलक्ष्‍य में  पंतजलि योग समिति एवं अन्‍य सामाजिक संस्‍थाओं एवं आईटीबीपी के सहयोग से प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल भानू में उदघाटन समारोह का आयोजन किया जाना है ।

      दयानन्‍द सरस्‍वती। उल्‍लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्‍सव के दिव्‍य अवसर पर स्‍वामी विवेकानन्‍द जयंती से महर्षि दयानन्‍द सरस्‍वती जयंती तक हरियाणा योग आयोग द्वारा मातृभूमि की वंदना का कार्यक्रम 75 लाख सूर्य नमस्‍कार अभियान का आयोजन दिनांक –11 जनवरी से 14 फरवरी 2023 तक प्रदेश भर में किया जाना निर्धारित हुआ है ।

          75 लाख सूर्यनमस्‍कार के उदघाटन  समारोह के पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में योगाभ्‍यास निरन्‍तर जारी रहेगा । योग प्रशिक्षक  द्वारा योगा के दौरान में ग्रीवा चालन, स्‍कन्‍द संचालन, कटी चालन, घुटना संचालन, तडासन, वृक्षासन, पादहस्‍तासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, उष्‍ट्रासन, शशकासन, उत्‍तानमंडूकासन,मकरासन, भुजंगासन, सेतुबंधासन, उत्‍तानपादासन, पवनमुक्‍तासन, शवासन  ,कपालभाति, अनुलोम –विलोम, शीतली प्राणायाम , भ्रामरीप्राणायाम, एवं ध्‍यान इत्‍यादि योग क्रियाओं को करवाया गया। 

             इस अवसर पर ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक महोदय द्वारा सभी पदाधिकारीरियों से आव्‍हान किया गया कि केन्‍द्र के सभी पदाधिकारी योगाभ्‍यास करें तथा महोदय द्वारा बताया गया कि  योग मानव को निरोग का विश्‍वास देता है भारत के अध्‍यात्मिक केन्‍द्रों ने जिस योग –उर्जा को सदियों से पोषित किया , आज वो योग उर्जा विश्‍व स्‍वास्‍थ को दिशा दे रही है, आज योग वैश्विक सहयोग का पारस्‍परिक आधार बन रहा है , आज योग मानव मात्र को निरोग जीवन को विश्‍वास  दे रहा है।                                                                                        

एसडी कॉलेज में इंटर पर्सनल स्किल्स पर एक्सपर्ट टॉक आयोजित  

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 05 जनवरी :

                  सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज में वीरवार को आईसीटी एकेडमी के सहयोग से प्रशासनिक कर्मचारियों में इंटर पर्सनल सिक्ल्स के महत्व को संबोधित करने के लिए एक एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया। वीलिंक लिमिटेड की इंडिया हेड एचआर, तन्वी मित्तल मुख्य वक्ता थीं।

            उन्होंने इंस्टीट्यूशंस, कॉरपोरेशंस से लेकर परिवार और घरेलू स्तर तक इस स्किल-सेट के व्यापक दायरे पर जोर दिया। उन्होंने सही संचार, प्रतिक्रिया की रणनीति पर काम करने, दूसरों को समझाने के बजाय अपनी बात रखने, मजबूत होने आदि पर काम करने का आग्रह किया।

            उन्होंने विभिन्न कॉर्पोरेट उदाहरणों और वीडियो के माध्यम से अपने विचारों को समझाया, जिसके कारण प्रतिभागियों से जबरदस्त फीडबैक मिला। आईसीटी एकेडमी के मैनेजर आपरेशंस रवि शर्मा ने प्रशिक्षण और शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी एकेडमी की विभिन्न पहलों के बारे में विस्तार से बताया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि इस मुद्दे के समाधान के लिए हर स्तर पर लगातार प्रयास करने की जरूरत है। कई व्यवहार संबंधी मुद्दों को हल करने वाली यह पहली ऐसी पहल है। हम ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी हितधारकों का आभार व्यक्त किया।

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ द्वारा संचालित रेन बसेरा सेक्टर 17 चंडीगढ़ में किया 33 युवायों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 05 जनवरी :

            भारतीय रेड क्रॉस चंडीगढ़ शाखा व विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से मानवता की भावना को केंद्रित करके युवाओं को प्रेरित करते हुए आज अर्बन पार्क के सामने रेन बसेरा सेक्टर-17 चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ के सहयोग से ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र सुशील कुमार टाँक ने लगवाया। इसमें युवाओं ने बढ़चढकर भाग लिया। इस मौके पर रेड क्रॉस के नोडल अधिकारी के के राणा, एडवोकेट राजेश तुषार, एडवोकेट एस के लिब्राहन, वॉलंटियर सरिता भारद्वाज, परवीन,  मोहिंदर व अन्य मौजूद रहे। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3 बजे तक चला।

            विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरनजीत कौर की देखरेख में 33 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। बताया कि केवल स्वयं अपनी मर्जी से रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करने से ही रक्त की कमी पूरी की जा सकती है। पहले रक्तदान जब जरूरत होती थी तब किया जाता था। अब तो कई लोग ऐसे भी हैं, जो जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर भी रक्तदान करते हैं। रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है, जिससे मनुष्य ना जाति देखता है ना धर्म देखता। यह मनुष्य के लिए जीवन का सबसे पुनीत कार्य है। रक्तदान करके ही हम जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं।

            सुशील कुमार टाँक ने कहा कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।

                        इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, अनिरुद्ध पठानिया, विकास कुमार, शत्रुघन कुमार, नाजीर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

टेकट्रो स्वदेश युनाइटेड ने उत्तर प्रदेश के यंग हीराेज को 5 – 0 से दी शिकस्त 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 05 जनवरी :


            हीरो एलीट यूथ लीग में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने दूसरे मैच को भी बड़े मार्जिन के साथ जीता और उत्तरप्रदेश के यंग हीरोज को उन्होंने 5-0 से मात दी। मैच के पहले ही मिनट में टेक्ट्रो ने बाजी मारी। निर्भय ने दाईं ओर से एक सुंदर क्रॉस भेजा और आशीष राणा ने उसे नेट में भेजते हुए टीम को 1-0 की लीड दिला दी। इसके बाद टीम टेक्ट्रो ड्राइविंग सीट पर थी और उन्होंने यंग हीरोज को वापसी करने का मौका नहीं दिया। पहले हाफ में टेक्ट्रो स्वदेश युनाइटेड की टीम 1-0 से आगे रही।


            दूसरे हाफ में आते ही टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने दूसरा गोल भी कर दिया। यंग हीरोज को उन्होंने मौका नहीं दिया और 49वें मिनट में अनिमेष ने गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। इसके बाद थांगमिनलुन एक्शन में आए और उन्होंने तीन गोल पांच मिनट में दागे। पहला गोल उन्होंने 61वें मिनट में किया और दूसरा गोल उन्हें 63वें मिनट में मिला। 66वें मिनट में यंग हीरोज को उन्होंने फिर सफलता दिलाई और हैट्रिक लगाकर स्कोर 5-0 कर दिया।


            थांगमिनलुन की ओर से पहला गोल तब आया जब आशीष राणा ने तेज शॉट लगाया। ये शॉट गोल में नहीं गया और रिबाउंड पर थांगमिनलुन ने बॉल को गोल में टैप कर दिया। दूसरा गोल बाईं ओर से आया। विंगर ने आगे बढ़ते हुए बॉल पर क्रॉस लगाया और थांगमिनलुन ने डाइविंग हेडर के साथ दूसरा गोल किया। कुछ ही मिनट बाद उन्होंने हैट्रिक लगाई और निर्भय ने बाईं ओर से अंदर कट करते हुए बॉल
थंगमिनलुन को दी। उन्होंने गलती नहीं की और टीम को 5-0 की बड़ी लीड दिला दी। इसी स्कोर के साथ टेक्ट्रो स्वदेश युनाइटेड ने उत्तर प्रदेश के यंग हीरोज को बड़ी जीत दिला दी।

सेवा भारती ने मलोया, राम दरबार व बुड़ैल में जरूरतमंदों को बांटे कंबल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 05 जनवरी :

                        सेवा भारती, चण्डीगढ़ द्वारा अपने सेवा प्रकल्पों के माध्यम से बस्तियों में अभावग्रस्त परिवारों की पहचान कर उन्हें कंबल दिए गए। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सेवा भारती के महामंत्री नरेंद्र पांडेय ने बताया कि  कार्यकर्ताओं ने बस्तियों में संपर्क किया और ऐसे परिवारों की पहचान की जिन्हें वास्तव में सर्दी के बचाव के लिए कंबल की जरूरत है। ऐसे लोगों को विश्वकर्मा मंदिर, राम दरबार, श्री बाल्मीकि मंदिर, मलोया, शिशु पालन केंद्र, सेक्टर 33, सेक्टर ४३, बुड़ैल व सेवा धाम 29 ए आदि  केंद्रों पर बुलाकर सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से कंबल भेंट किए गए।


                        नरेन्द्र  पांडेय ने बताया कि कई जगह कार्यकर्ताओं ने स्वयं जाकर कई परिवारों को उनके घर पर ही कंबल भेंट किए। उन्होंने कहा कि सेवा भारती का उद्देश्य अभावग्रस्त एवं जरूरतमंद परिवारों को सेवा भारती के प्रकल्पो के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। सेवा प्रकल्प में चल रहे प्रशिक्षण/ स्वास्थ्य/ स्वाबलंबन के कार्यों से समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हो। इसी उद्देश्य के साथ हमारे कार्यकर्ता निरंतर कार्यरत हैं।

                        इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरण प्रेमी सत्येंद्र सिंह, राजेंद्र जैन, केहर सिंह, श्री राम दरबार विश्वकर्मा मंदिर के प्रधान  रामजी लाल, श्री बाल्मीकि मंदिर मलोया के प्रधान राजेंद्र आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ ही सेवा भारती के प्रधान गिरधारी लाल जिंदल, मनीष तिवारी, अमरचंद भारद्वाज, राकेश सेठी, दिनेश शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम मे भाग लिया। 

13 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में हथनी कुण्ड बैराज टूरिज्म के पास पार्क का किया गया सौंदर्यकरण : शिक्षा मंत्री

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 05 जनवरी :

            हरियाणा सरकार में शिक्षा वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिए वह कृत संकल्प है ,हथिनी कुंड बैराज  के पास पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए अनेक गतिविधियों को चलाया जा रहा है ,नए बन रहे पार्क का अधिकांश सिविल कार्य पूरा कर लिया गया है।

फ़ोटो – सुशील पंडित

            मनोरंजन पार्क में सौंदर्यीकरण करने के लिए अब जड़ी बूटियों व अन्य आकर्षक पौधों व घास को लगाया जाएगा,यहाँ पर बच्चों के लिए भी कई प्रकार के मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे,इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के लिए और भी बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जिससे यहां आने वाले भारत देश व विदेशी पर्यटकों को मनोरंजन के कई बेहतरीन साधन उपलब्ध होंगे,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 6 जनवरी दिन शुक्रवार को इसका वर्चुअल ऑनलाइन उद्घाटन करके इस को जनता को समर्पित करेंगे।

फ़ोटो – सुशील पंडित

            शिक्षा व  पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका पूरा ध्यान इस क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने में है,पर्यटन के लिए जरूरी वातावरण यहाँ पहले से ही उपलब्ध है,हथनीकुंड बैराज क्षेत्र में प्राकृतिक का अपना अलग ही नेचर है। यहां पर जो प्रकृति का नेचर है वैसी परिस्थितियां पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करेंगी, यहां पर यमुना नदी के आस पास के क्षेत्र में बहुत से विदेशी पक्षी भी आकर यमुना में अठखेलियां व प्रवास करते हैं ,जल्दी ही यहां पर पर्यटन को लेकर और भी कई गतिविधियों को संचालित किया जाएगा ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में जल्दी और भी कई बड़े प्रोजेक्टों का घोषणा की जाएगी।

फ़ोटो – सुशील पंडित

            इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहें।

सकल जैन समाज ने निकाला शांतिपूर्ण रोष मार्च, झारखंड सरकार का किया विरोध

जैन तीर्थों पर हमले के विरोध में उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 05 जनवरी :

            जिला सकल जैन समाज ने महासाध्वी श्री मंजूशा जी महाराज के सानिध्य में सामूहिक रूप से रोष मार्च निकालकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, ग्रहमंत्री, पर्यटन मंत्री, मुख्यमंत्री हरियाणा व मुख्यमंत्री झारखंड के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। दिगम्बर समाज यमुनानगर के प्रधान अजय जैन, श्वेताम्बर समाज यमुनानगर के प्रधान विनोद जैन, स्थानक समाज के प्रधान राकेश जैन तथा तेरापंथ समाज से बिमल चोपड़ा जैन, जगाधरी दिगम्बर समाज के प्रधान नरेन्द्र जैन, बूडिय़ा दिगम्बर जैन समाज के प्रधान भूषण जैन, सढौरा दिगम्बर समाज के प्रधान रोबिन जैन, श्वेताम्बर समाज जगाधरी के महामंत्री आशीष जैन व जिला जैन मिलन प्रधान महेश जैन ने समूहिक रूप से जानकारी देते हुये बताया कि झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित सम्मेद शिखर जी, जिसे पारसनाथ के नाम से भी जाना जाता है, और यह क्षेत्र जैन धर्म का अनादि निधन, सबसे बड़ा तीर्थ क्षेत्र है, जहां से 24 में से 20 जैन तीर्थंकर सिद्धालय गये है।

            माना जाता है कि इस तीर्थ क्षेत्र का कण-कण इतना पवित्र है कि यदि कोई व्यक्ति निर्मल भावों से एक बार वंदना कर लेता है उसको कभी नरक तिर्यंचगति का बंध नहीं होता है। ऐसे पावन तीर्थ क्षेत्र पर कुछ समय से अप्रिय घटनाएं हो रही है, जो कि निन्दनीय है। तीर्थ क्षेत्र की स्वतंत्र पहचान, पवित्रता और संरक्षण हेतू सम्मेद शिखर जी बचाओं आंदोलन चलाया जा रहा है। इसके समर्थन में पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सम्मपूर्ण भारत वर्ष से सभी समाजों के द्वारा स्थानीय प्रसाशन के माध्यम से भारत सरकार को भेजा जा रहा है।

            उन्होंने आगे बताया कि समाज द्वारा पांच सूत्रीय मांगें रखी गई है जिसमें पारसनाथ पर्वतराज को वन्यजीव अभ्यारण्य, पर्यावरण पर्यटन के लिये घोषित मास्टर प्लान में धार्मिक पर्यटन सूची से बाहर किया जाये, तीर्थक्षेत्र को बिना जैन समाज की सहमती के वन्यजीव अभ्यारण्य का एक भाग व तीर्थ माना जाता है, इसको नष्ठ करने वाली झारखंड सरकार द्वारा जारी अधिसूचना को अविलम्भ रद्द किया जाये, इस तीर्थक्षेत्र और मधुबन को मांस-मदिरा बिक्री मुक्त पवित्र जैन तीर्थ स्थल घोषित किया जाये। पर्वतराज की वन्दना मार्ग को अतिक्रमण, वाहन संचालन व अभक्ष्य समग्री बिक्री मुक्त कर यात्री पंजीकरण, समान जांच हेतु  सी. आर. पी. एफ. व स्कैनर, सी. सी. टी. वी. कैमरे सहित दो चेक पोस्ट चिकित्सा सुविधा सहित बनाये जाएं।

            पर्वतराज से पेड़ों का अवैध कटान, पत्थरों का अवैध खनन और महुआ के लिये आग लगाना प्रतिबंधित हो। जैन समाज ने आह्वाहन करते हुये कहा कि श्री सम्मेद शिखर जी पर्यटन के रूप में समाज को बिलकुल भी स्वीकारिय नहीं है। जैन समाज नहीं चाहता है कि यहां पर पर्यटन रूपी सुविधाओं की शुरुआत की जाये। अतीत में कई बार पर्यटकों टोंकों पर जूते-चप्पल लेजाकर उसकी पवित्रता को भंग करते है, वहीं कुछ अन्य यात्री यहां आकर मांस-मदिरा का प्रयोग करते है जो कि इस तीर्थक्षेत्र की पवित्रता को तार-तार करता है। जैन समाज इस प्रकार के कार्यों का घोर विरोध करता है और इसको पवित्र धार्मिक जैन तीर्थ घोषित करने की अपील करता है।

            जैन समाज यहां की बुनियादी सुविधाओं के बदले इसकों पर्यटन क्षेत्र में बदलना कभी स्वीकार नहीं करता है। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे तथा पुरुष व समस्थ जैन समाज के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।