तुलसी दिवस पर डा.वीणा गर्ग ने महिलाओं के साथ घर -घर तुलसी के पौधे लगाए

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 25 दिसम्बर  :

आज तुलसी दिवस पर समाज सेवी डा..वीना गर्ग ने तुलसी के पौधे महिला मंडली के साथ घर -घर जाकर लगाए  और इस अवसर पर लोगों को तुलसी के गुणों के बारे में बताया कि तुलसी का घर में लगे होना कितना जरुरी है क्योंकि तुलसी एक पौधा ही नहीं अपने गुणों के कारण घर का वैध है इसके सेवन से बहुत सी बीमारियों से छुटकारा मिलता है। इस लिए तुलसी पूज्यनीय है और इसका अध्यत्मिक महत्व भी है यह पौधा घर में लगे होने से घर के वातावरण को शुद्ध करता है और सकरात्मक ऊर्जा पैदा करता हैँ तुलसी के सेवन से पुरानी से पुरानी बीमारी को भी भगाया जा सकता है ||इस अवसर पर सरिता गर्ग, रेखा बांसल, दर्शना कौर, मुस्कान गर्ग, सुखजीत कौर और ईशान जोत कौर ने पौधे लगाने में अपना पूरा सहयोग दिया  दिया । इस दौरान ही सनातन धर्मों के लोगों ने आज तुलसी दिवस पर तुलसी की विशेष पूजा -अर्चना करके और  रात को दीपक जगाएं।ssमानी समाज सेविका डा.वीणा गर्ग व अन्य महिलाएं एक घर में तुलसी का पौधा लेकर पहुंचने का दृश्य।

सफीदों की जनआक्रोश रैली में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी को सत्ता से बेदखल करने की हुंकार भरी

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 2014 तक कानून-व्यवस्था के मामले में हरियाणा देश में सबसे सुरक्षित राज्यों में गिना जाता था। आज कानून-व्यवस्था की हालत बदतर हो चुकी है। व्यापारी पलायन कर रहे हैं। जो हरियाणा रोजगार देने में नंबर 1 था वो बेरोजगारी में नंबर 1 बन गया। हरियाणा में ऐसी स्थिति आ गयी कि यहां का नौजवान अपना सबकुछ बेचकर प्रदेश-देश छोड़कर जाने को मजबूर है। रोजगार की तलाश में हरियाणा से लाखों युवा पलायन कर गए। वे अपना सबकुछ बेचकर या लाखों रुपए का कर्ज लेकर अपना घर, अपने माता-पिता, प्रदेश-देश को छोड़कर दूसरे देशों में जाने को मजबूर हैं। पिछले 10 साल में हरियाणा में बेरोजगारी ने हालात बदतर कर दिये। युवा बेरोज़गारी से उपजी हताशा के चलते नशे के चंगुल में फंस रहे और नशे से अपराध में फंस रहे हैं।

  •        हमारी सरकार ने ठेकेदारी प्रथा ख़त्म की लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार खुद ठेकेदार बन गयी – भूपेन्द्र हुड्डा
  •         हरियाणा में अस्पताल में डॉक्टर नहीं, स्कूल में मास्टर नहीं, दफ्तरों में कर्मचारी नहीं और सड़कें भी टूटी पड़ी – भूपेन्द्र हुड्डा
  •         हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर गृहणियों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और हर बुजुर्ग को 6000 महीना पेंशन देंगे – हुड्डा
  •         पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने लोगों की मांग पर सफीदों में कांग्रेस सरकार आने पर आईएमटी बनाने का ऐलान किया
  •         बीजेपी की झूठी गारंटियों, जुमलेबाजियों ने प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया – उदयभान
  •         खट्टर सरकार बताए दूसरे प्रदेशों से कौन सी पर्ची आती है जिन्हें खट्टर सरकार नौकरी दे रही – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हालत बदतर; नौजवान व्यापारी पलायन को मजबूर – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         बीजेपी-जेजेपी ने पूरे हरियाणा को विकास की पटरी से उतारा – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         बीजेपी-जेजेपी ने साढ़े 9 साल में जींद की भी घोर अनदेखी की – दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 दिसम्बर  :

आज पुरानी अनाज मंडी, सफीदों में आयोजित जनआक्रोश रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सफीदों में उमड़ी भारी भीड़ के उत्साह और जोश को देखकर हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करने की हुंकार भरी और कहा कि इस सरकार ने पिछले साढ़े 9 साल में हरियाणा को कहाँ से कहाँ पहुंचा दिया। आज हरियाणा के अस्पताल में डॉक्टर नहीं स्कूल में मास्टर नहीं और सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी नहीं हैं। बाहर निकलो तो सड़कें टूटी पड़ी हैं। इस सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया जिसकी प्रशंसा की जा सके। उन्होंने अपने मन की टीस जाहिर करते हुए कहा कि जो हरियाणा 2014 से पहले तक प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, नौकरी देने में नंबर 1 था वो आज बेरोजगारी, अपराध में नंबर 1 पर है। आज हरियाणा में 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। बड़े पदों पर जो भर्ती की लिस्ट आती है, उसमें हरियाणा के नहीं, दूसरे प्रदेशों के बच्चे भर्ती होते हैं। हरियाणा के बच्चे कहां जाएं। हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार ने ठेकेदारी प्रथा ख़त्म की, लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार खुद ठेकेदार बन गयी। पक्की नौकरियों को कौशल निगम के जरिए कच्चे में बदल दिया। जिसमें न नौकरी है न पेंशन। अग्निवीर योजना में नौजवान 4 साल में ही वापस घर लौट आयेगा। प्रदेश को पोर्टलों के झंझट में फंसा दिया। कहीं परिवार पहचान पत्र तो कहीं मेरी फसल मेरा ब्योरा। पहले किसान खेत से सीधा मंडी में फसल ले जाकर बेचता था, अब पोर्टल के भरोसे बैठा रहता है और उसे बारिश ओलावृष्टि से नुकसान हो जाता है तो मंडियों में एमएसपी तक नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वायदा किया था कि 2022 तक किसान की आमदनी दोगुनी कर देंगे। आमदनी दोगुनी हुई नहीं लागत दोगुनी तीन गुनी हो गयी। खाद कीटनाशक के दाम तीन गुने तक बढ़ गये। कार्यक्रम का आयोजन विधायक सुभाष गांगोली ने किया था। मंच संचालन पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने किया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में बदलाव की हवा चल रही है और प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। हम जो कहते हैं वो करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर गृहणियों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देंगे। हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर हर बुजुर्ग को 6000 महीना पेंशन देंगे। कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे। 100-100 गज मुफ्त प्लॉट योजना को फिर से लागू करेंगे। क्रीमी लेयर सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे। नौजवानों को खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती करेंगे। उन्होंने लोगों की मांग पर सफीदों में आईएमटी बनाने का ऐलान किया।

इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान ने कहा कि आज सफीदों की धरती पर जनआक्रोश रैली में उमड़ी भारी भीड़ इस बात का प्रतीक है कि हरियाणा से बीजेपी-जेजेपी सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है। बीजेपी की झूठी गारंटियों की पोल खोलते हुए कहा कि इनकी जुमलेबाजियों ने प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया है। किसान की दोगुनी आमदनी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों, सी-2+50% फार्मूले पर भाव, हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में यात्रा करवाने, हर व्यक्ति के सिर पर छत की झूठी गारंटी दी गयी। इस चुनाव में वोट देते समय जनता को फैसला करना है कि इनकी कौन सी गारंटी पूरी हुई।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में खट्टर सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। इस सरकार ने साढ़े 9 साल में कोई नया काम किया नहीं उलटे प्रदेश पर 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्जा चढ़ा दिया। प्रदेश में पैदा होने वाले हर बच्चे पर 132800 रुपये का कर्ज है। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी लगातार गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं पर चोट मार रही है। प्रदेश की मौजूदा सरकार ने परिवार पहचान पत्र को हथियार बनाकर 5 लाख बुजुर्गों व विधवाओं की पेंशन काट दी। 9 लाख 60 हजार परिवारों के पीले राशन कार्ड काट दिये। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले 405 करोड़ रुपए सरकार खर्च ही नहीं कर पाई। 1,30,879 मकान की ग्रांट को सरकार ने सरेंडर कर दिया। इस सरकार ने 4800 सरकारी स्कूल मर्ज कर दिए, 498 स्कूल बंद कर दिये गये, 538 स्कूलों लड़कियों के लिये शौचालय नहीं है, 1047 स्कूलों में लड़कों के लिये शौचालय नहीं है। 8640 स्कूलों के कमरों की जरुरत है। इन स्कूलों में गरीबों, वंचितों के बच्चे पढ़ते हैं। इस सरकार ने षड्यंत्र के तहत अध्यापकों के हजारों पद खाली रखे हुए हैं। इस सरकार ने हुड्डा सरकार के समय मेडिकल की 40 हजार रुपये की फीस को 10 लाख रुपये सालाना बढ़ाकर गरीब के बच्चों के डाक्टर बनने के सपने को ही तोड़ दिया। 

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रैली को संबोधित करते हुए हरियाणा में देश की सबसे ज्यादा बेरोज़गारी का मुद्दा उठाया और कहा कि हर घर में नौजवान बेरोजगार हैं। आज न प्राईवेट सेक्टर में रोजगार है, न सरकारी क्षेत्र में रोजगार मिल रहा है। 2 लाख सरकारी पद समाप्त कर दिये गये। कोई औद्योगिक क्षेत्र नहीं लगा, पक्की नौकरियों को कौशल निगम या अग्निवीर जैसी योजनाओं के जरिये कच्चा किया जा रहा है। दो दर्जन से ज्यादा भर्ती घोटाले हुए, HPSC दफ्तरों में करोड़ों रुपए की घूस पकड़ी गई। हरियाणा की सरकारी भर्तियों में जो लिस्ट आ रही है उसमें ज्यादातर दूसरे प्रदेशों के नौजवानों को हरियाणा की लिस्ट में जगह दी जा रहे है। इसका उदाहरण देते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एसडीओ भर्ती में 80 में से 78 बाहर के चयनित हुए। एसडीओ इलेक्ट्रिकल में 99 में से 77 बाहर के, असिस्टेंट प्रोफेसर टेक्निकल की लिस्ट में 156 में से 103 बाहर के चयनित हुए और अब हाल में SDOP लिस्ट में 7 में से 4 पदों पर दूसरे प्रदेश के लोगों की भर्ती कर ली गई। ऐसे में हरियाणा का युवा कहाँ जाएगा! उन्होंने सीधा सवाल किया कि खर्ची पर्ची की बात करने वाली खट्टर सरकार बताये कि दूसरे प्रदेशों से कौन सी पर्ची आती है जिन्हें खट्टर सरकार नौकरी दे रही है। बीजेपी-जेजेपी सरकार ने HPSC में चेयरमैन भी झारखंड से लाकर बैठा दिया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हरियाणा ही नहीं जींद, सफीदों समेत इस इलाके को भी विकास की पटरी से उतार दिया। विकास दर में हरियाणा 17वें नंबर पर आ गया। प्रदेश बाहर में स्कूलों को बंद किया जा रहा है। 10 साल तक हरियाणा में 1 भी शिक्षक की भर्ती नहीं हुई। जबकि कांग्रेस सरकार के समय 2700 नये स्कूल खोले गये और 1 लाख से ज्यादा भर्ती अकेले शिक्षा विभाग में की गयी थी। किसानों के 1600 करोड़ के बिजली बिल माफ किए गए थे, 2200 करोड़ के कोऑपरेटिव कर्जे माफ किए गए, धान, पॉपुलर गेहूं, गन्ने के सबसे अच्छे भाव दिये गये। इस इलाके में जींद-गोहाना-दिल्ली रेल लाइन बिछी, 4 थर्मल कारखाने, 1 परमाणु बिजली कारखाना, 12 सरकारी विश्वविद्यालय, जिसमें जींद में चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय स्थापित हुए, हरियाणा के 4 शहरों को मेट्रो से जोड़ा कुल 81 किलोमीटर मेट्रो बनी, 4 लाख गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लाट मिले, ढाई लाख परिवारों को इंदिरा आवास योजना में 2 कमरे के मकान मिले। हमारी सरकार के समय सफीदों में कॉलेज, अस्पताल बने। जींद में कॉलेज, अस्पताल, यूनिवर्सिटी बने। बीजेपी-जेजेपी ने साढ़े 9 साल में एक कोई नया काम किया हो तो बताए। बीजेपी-जेजेपी सरकार ने इस पूरे इलाके की घोर अनदेखी की।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 2014 तक कानून-व्यवस्था के मामले में हरियाणा देश में सबसे सुरक्षित राज्यों में गिना जाता था। आज कानून-व्यवस्था की हालत बदतर हो चुकी है। व्यापारी पलायन कर रहे हैं। जो हरियाणा रोजगार देने में नंबर 1 था वो बेरोजगारी में नंबर 1 बन गया। हरियाणा में ऐसी स्थिति आ गयी कि यहां का नौजवान अपना सबकुछ बेचकर प्रदेश-देश छोड़कर जाने को मजबूर है। रोजगार की तलाश में हरियाणा से लाखों युवा पलायन कर गए। वे अपना सबकुछ बेचकर या लाखों रुपए का कर्ज लेकर अपना घर, अपने माता-पिता, प्रदेश-देश को छोड़कर दूसरे देशों में जाने को मजबूर हैं। पिछले 10 साल में हरियाणा में बेरोजगारी ने हालात बदतर कर दिये। युवा बेरोज़गारी से उपजी हताशा के चलते नशे के चंगुल में फंस रहे और नशे से अपराध में फंस रहे हैं।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। पिछले चुनाव में बीजेपी-जेजेपी ने 75 पार का नारा दिया। लेकिन 14 में से 12 मंत्री विधानसभा चुनाव हार गये। जिस जेजेपी ने बीजेपी के खिलाफ जमना पार का नारा दिया उसने 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन और हरियाणा के नौजवानों को 75 प्रतिशत रिजर्वेशन के नाम पर समझौता किया। 5100 की पेंशन तो मिली नहीं जिनको मिल रही थी उनमें से ज्यादातर की कट और गयी। इनका समझौता पेंशन या रिजर्वेशन का नहीं बल्कि मिलकर हरियाणा को लूटने का, अपने भ्रष्टाचार की फाईलों को बंद कराने का था। बीजेपी ने काले धन वालों को बीजेपी में लाने का नारा लगाना शुरु कर दिया। बीजेपी-जेजेपी ने आपस में महकमे बांट लिये और प्रदेश में लूट मचा दी। इस सरकार से दुखी हर वर्ग सड़क पर आ गया। अपने हक की आवाज उठाने पर किसान, कर्मचारी, मनरेगा मजदूर, ग्रामीण चौकीदार, अग्निपथ योजना के विरोध में नौजवानों, आशा कार्यकर्ताओं और पंच सरपंचों पर लाठियां बरसायी गई। उन्होंने आगे कहा कि दुःख इस बात का है कि बीजेपी-जेजेपी का अहंकार सातवें आसमान पर है। मुख्यमंत्री खुलेआम जनता का अपमान करते हैं। एक महिला ने रोजगार मांगा तो उन्हें चंद्रयान पर बैठाकर भेजने की बात कही। करनाल में लोगों को कहा कि उनके सुरक्षाकर्मी धक्के मारकर बाहर कर देंगे। सिरसा में एक दलित बुजुर्ग महिला ने मुख्यमंत्री के सामने रोकर गुहार लगायी कि नशे ने उनका जवान बेटा उनसे छीन लिया। मुख्यमंत्री जी नशा कारोबारियों पर कार्रवाई करो ताकि किसी और मां को अपना बेटा ना गंवाना पड़े। तो अहंकार में चूर मुख्यमंत्री ने उस विधवा महिला को सरेआम अपमानित किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव का निर्णय ले चुकी है और आने वाले चुनाव में अपने वोट की चोट से बीजेपी-जेजेपी का घमंड तोड़ देगी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, विधायक जगबीर मलिक, विधायक गीता भुक्कल, विधायक जयवीर बाल्मिकी, विधायक राव दान सिंह, विधायक बीबी बत्रा, विधायक बलबीर बाल्मिकी, विधायक इंदुराज नरवाल प्रोफेसर वीरेंद्र, पूर्व विधायक परमिंदर ढुल, पूर्व विधायक पदमसिंह दहिया, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक बिजेंदर कादयान, पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जडोला, प्रमोद सहवाग, बलजीत रेढू, महाबीर गुप्ता, धर्मेन्दर ढुल, प्रदीप गिल, बलराम दांगी, कपूर नरवाल, जस्सी पेटवाड़, वीरेंदर गोगड़िया समेत बड़ी संख्या में काँग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

शहीदी जोड़ मेले को समर्पित लँगर लगाया

सेक्टर 27 सी मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन ने बाबा गुरदेव सिंह जी के आशीर्वाद के साथ लोगो मे बांटा लँगर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25दिसम्बर  :

दसवीं पातशाही श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित लँगर का आयोजन सेक्टर 27 सी मार्किट के सामने किया गया। मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 27 सी की ओर से आयोजित इस लँगर  सेवा को गुरुद्वारा नानकसर साहिब सेक्टर 28 के गद्दीनशीन बाबा गुरदेव सिंह जी के आशीर्वाद के साथ शुरू किया गया। साथ ही साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया और सरबत के भले के लिए अरदास की गई। इस उपरांत लँगर सेवा शुरू की गई। कॉफ़ी, ब्रेड पकोड़े, मिक्स पकोड़े, सूप और ब्रेड जैम का लँगर लोगों में बांटा गया।

 इसअवसर पर मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों हरप्रीत सिंह, कुलविंदर सिंह, इंदरजीत सिंह, राजन उर्फ ​​बॉबी, गुरदेव सिंह रोजी, हरनेक सिंह, भगत राम, गोलू भाई, देवांश, बलविंदर सिंह, हरिओम बिट्टू और  जगबीर सिंह सहित अन्य ने लँगर सेवा में योगदान दिया।

समाज के हर वर्ग को मिल रहा है योजनाओं का लाभ : ओमप्रकाश देवीनगर

  • खंड पिंजौर के गांव बक्शीवाला में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ने किया प्रवेश
  • इस अवसर पर पूर्व विधायक लतिका शर्मा,बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, बीडीपीओ मार्टिना महाजन भी उपस्थित थे। 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  – 25दिसम्बर  :

खंड पिंजौर के गांव बक्शीवाला  के राजकीय हाई स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ने प्रवेश किया। शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनगर ने गांव बक्शीवाला में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक लतिका शर्मा,बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, बीडीपीओ मार्टिना महाजन भी उपस्थित थे। 

विकसित भारत संकल्प यात्रा  का बक्शीवाला गांव के सरपंच सुखदेव  तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यात्रा का स्वागत किया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए देवीनगर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि जब तक समाज के गरीब जरूरतमंद को और लाईन में खडे अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओ ंका लाभ नहीं पहुंचता तब तक वे चैन की नींद नही सोएंगे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। हम सभी को अपनी भागेदारी सुनिश्चित कर उनके इस संकल्प को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा से भाई भतीजावाद और जातिवाद की राजनीति को खत्म करते हुए हरियाणा एक और हरियाणवी एक का नारा दिया और पूरे प्रदेश का समान रूप से विकास किया। मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश को अपना परिवार मानते है और प्रदेशवासियों की भलाई के लिए तत्पर तैयार रहते हैं।  

उन्होने कहा कि जिला प्रशासन अपनी सर्विसिज ग्रामीणो ंके द्वार पर जाकर व उनकी समस्याओं का समाधान कर रहा है। श्री देवीनगर ने सेवाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की ग्रामीणों से अपील की।

उन्होंने कहा कि आज विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाकर गांववासियों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और साथ ही राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड, वद्धावस्था सम्मान भत्ता में आ रही त्रुटियों को मौके पर ही दूर किया गया ताकि लाभार्थियों को कार्यालयों के चक्कर ना लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि ऐसे पात्र व्यक्ति जो किसी कारणवश योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए, उन्हें मौके पर ही संबंधित विभागों द्वारा योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री  देवीनगर ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रसश्ति पत्र दिए।

राजकीय स्कूल के बच्चों ने मुख्यअतिथि के सम्मुख स्वागत गान की बेहतरीन प्रस्तुति दी। स्कूली बच्चों ने हरियाणवी डंास, देशभक्ति गीत व नाटक की प्रस्तुति से दर्शकों की वाहवाही बटोरी। देवीनगर ने बच्चों को प्रसश्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

इस मौके पर एलईडी वैन के माध्यम से गांववासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकार्डिंड संदेश सुनाया गया, जिसे उपस्थित जनों ने रूचि लेकर सुना। इसके अलावा लघु फिल्म के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई ताकि लोग उनका लाभ उठा सके। 

 श्री देवीनगर ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर पिंजौर मंडल अध्यक्ष नवराता राम, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल,मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, हरीश मेांगा, राजेंद्र शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति  मौजूद थे।

अटल बिहारी के अखंड भारत का सपना हम और आप पूरा होता देखेंगे : बराला

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार –  25 दिसम्बर  :

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्र को लेकर जो सपने संजोए थे, वो आज नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के तौर पर काम करते हुए पूरे कर रहे हैं। वाजपेयी के दिखाए रास्ते पर ही आज सरकार चल रही है, जिससे कह सकते हैं कि वर्तमान परिदृश्य में अटल जी के विचारों की प्रासंगिकता आज भी उतनी ही है। यह बात सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन वरिष्ठ नेता सुभाष बराला ने सोमवार को लुवास के सभागार में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कही।

अटल विचार जागृति मंच के तत्वाधान में आयोजित इस गोष्ठी की अध्यक्षता लुवास के कुलपति डॉ विनोद वर्मा ने की, वहीं हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, राज्यसभा सांसद जनरल डॉ डीपी वत्स, विधायक जोगीराम सिहाग, मेयर गौतम सरदाना व भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह, चेयरमैन ईश्वर मालवाल ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। मंच के अध्यक्ष राकेश बंसल व टीम ने अतिथियों का स्वागत किया और वाजपेयी जी की 51 कविताओं के संकलन वाली पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुरू किया, वहीं समापन पर राष्ट्रगान हुआ।

इस मौके पर गायककार रामकेश जीवनपुरिया द्वारा रचित हरियाणवी गीत का भी विमोचन किया गया। सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़े संस्मरण सांझा करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं मुख्य अतिथि बराला ने वाजपेयी जी के साथ बिताए अपने पलों को याद करते हुए कहा कि वाजपेयी शांति की बात के साथ-साथ क्रांति की भी बात करते थे। अध्यापक के घर जन्मे अटल जी एक कवि, पत्रकार और एक राजनेता के तौर पर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय का विचार दिया। उसे सही मायनों में आगे वाजपेयी जी ने बढ़ाया और आज विकसित भारत जन संकल्प यात्रा में अंत्योदय की झलक साफ तौर पर देखने को मिल रही है। सरकार ने नागरिकों को बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था उपलब्ध करवाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सरकार ने अंत्योदय की भावना से कार्य करते हुए गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को भी प्रभावशाली ढंग से लागू किया है। बराला ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और अटल जी का परिचय कोई अलग नहीं है और उनका अखंड भारत का सपना भी हम और आप बहुत जल्द पूरा होता देखेंगे। अंत में उन्होंने आह्वान किया कि भारत को पूर्ण वैभव पर ले जाने के वाजपेयी जी के सपने को पूरा करने को लेकर प्रत्येक नागरिक को अपना योगदान देना चाहिए।

अटल जी के सुशासन के सपने को साकार कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : बिप्लब देब

सुशासन दिवस कार्यक्रम के बाद भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब और संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां माता के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। उनके साथ जिला अध्यक्ष अजय शर्मा व अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। यहां से वे भाजपा के पब्लिसिटी एडवाइजर तरूण भंडारी के पिता जी की पहली बरसी पर लगाए गए मेडिकल कैंप में पहुंचे और वहां उपस्थित लोगों को मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

बिप्लब देब और फणीन्द्रनाथ शर्मा ने माता मनसा देवी के किए दर्शन
  • मोदी के नेतृत्व में हरियाणा की डबल-इंजन सरकार दोगुनी रफ्तार से कर रही है विकास : देब
  • पंचकूला में सुशासन दिवस पर बिप्लब देब ने कांग्रेस कल्चर पर कसा तंज, बोले -कांग्रेस में मल्लिकाअर्जुन खड़के कभी भी नहीं बन सकते प्रधानमंत्री

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 दिसम्बर  :

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर पंचकूला में बूथ नंबर 23 पर आयोजित सुशासन दिवस के कार्यक्रम में बोलते हुए हरियाणा भाजपा के प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन के सपने को साकार करने में लगे हैं। इस मौके पर उन्होंने परिवारवाद कल्चर को बढ़ावा देने वाली कांग्रेस को भी घेरा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के होते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते।  इससे पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर फूल अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। 

बिप्लब कुमार देब ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दुनिया में राष्ट्रभाषा को सम्मान प्रदान कराया, वहीं प्रधानमंत्री मोदी जी भारत का गौरव बढ़ाने का काम कर रहे हैं। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में हरियाणा की डबल-इंजन सरकार दोगुनी रफ्तार से विकास कर रही है। गरीब-कल्याण की नीतियों से दलितों, पिछड़ों व गरीबों के जीवन में व्यापक बदलाव आ रहे हैं और यही भाजपा की सरकारों की पहचान है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत उंचाईयों को छू रहा है। मोदी के नेतृत्व का लोहा दुनिया मान रही है। दक्षिणी ध्रूव पर चंद्रायान-2 की सफल लैडिंग करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बना है। नारी शक्ति वंदन बिल पास कराकर मोदी जी ने महिलाओं को विधानसभा और लोकसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देकर उनका सम्मान किया है। 

बिप्लब कुमार देब ने कहा कि हमारे पास मोदी जी जैसा नेतृत्व और अमित शाह जैसा संगठक है। ‘‘शायरी अंदाज में बोलते हुए श्री देब ने कहा कि हारी हुई बाजी जीतने वाले को अमित शाह कहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव के परिणाम गवाह है कि मोदी जी की प्रेरणा कभी झुकने नहीं देती। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी बोलते थे कि सरकारें आएंगी और जाएंगी, पार्टियां बनेंगी और बिगड़ेंगी, किंतु यह देश रहना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी भी अटल जी के दिखाए मार्ग पर चलकर देशहित को सर्वोपरि मानकर काम कर रहे हैं।  

हाल ही पास हुए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य विधेयक पर बोलते हुए प्रदेश प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री देब ने कहा कि अंग्रेजों के बनाए 150 साल पुराने कानूनों को खत्म करके नए कानून बनाए गए हैं जो पूरी तरह स्वदेशी है। तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 65 साल देश पर शासन किया, लेकिन कभी भी अंग्रेजों के बनाए कानूनों को हटाने की हिम्मत नहीं दिखाई, क्योंकि इसका सबसे बड़ा कारण लार्ड माउंटबेटन हैं जिसे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू अपना दोस्त मानते थे।  बिप्लब कुमार देब ने कहा कि अंग्रेजों ने राजद्रोह का कानून बनाया जो उनके हक में था, लेकिन आज भारत आजाद है। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज द्रोह कानून को खत्म कर देशद्रोह कानून को बनाया। अब कोई भी व्यक्ति देश के खिलाफ द्रोह करने के बारे में सोचकर भी डरेगा।  

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बिप्लब देब ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में समझा था उनके झूठे झांसों में आकर जनता उनको सत्ता सौंप देगी, लेकिन यह भारत की जनता है इसको समझना बहुत कठिन है और जनता ने चुनाव में कांग्रेस को झुनझुना थमा दिया। श्री देब ने कहा कि देश की जनता को अगर कोई नेता समझता है तो वे अटल जी थे और उनके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पंचकूला के महापौर कुलभूषण, करनाल प्रभारी दीपक शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, जिला मीडिया प्रमुख नवीन गर्ग, मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक, बूथ अध्यक्ष परिमल मित्तल उपस्थित रहे।

भाजपा की रीति और नीति पर बोलते हुए प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कहा कि हमारी पार्टी में बहुत शक्ति है। भाजपा में कार्यकर्ता ही मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं। भाजपा जैसा और कोई दल नहीं है। कांग्रेस में कोई कितनी ही मेहनत कर लें, लेकिन खड़गे कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। डीएमके में कार्यकर्ता कितनी ही कोशिश कर लें स्टालिन या उसके पुत्र ही मुख्यमंत्री बनते हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता दीदी ने शादी नहीं की, लेकिन अब भतीजा प्रकट हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के अलावा दूसरे राजनीतिक दलों में परिवार के लोग ही मुख्य पदों पर विराजमान होते हैं।  

मोदी-मनोहर के नेतृत्व में हुए बदलाव से देश और प्रदेश की हो रही है तरक्की: अजय शर्मा

 भाजपा जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि मोदी-मनोहर की डबल इंजन सरकार में हुए बदलावों से देश और प्रदेश में तेजी से तरक्की हो रही है। उन्होंने कहा कि आज हर घर में नल से जल पहुंच रहा है, वहीं धुएं से निजात दिलाने के लिए महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से लाभाविंत करने की सराहनीय पहल की गई है। आज भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन का सपना पूरा कर रहे हैं। 

अजय शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पंचकूला जिला के लगभग 70 गांवों में लाभार्थियों तक पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि मोदी की सोच है कि हर पात्र व्यक्ति को लोक हितैषी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो। इतना ही नहीं लोगों के जरूरी कार्याे के लिए गांव में ही एक ही जगह सभी विभागों के अधिकारी काऊंटर लगाकर जनसमस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल के साप्ताहिक वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हर्षोउल्लास से समापन

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल व श्री सिद्धिविनायक ग्रुप के साप्ताहिक वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हर्षोउल्लास से समापन:- डॉ एम. के. सहगल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 25              दिसम्बर  :

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी  रोड़, जगाधरी, शाहपुर-बिलासपुर व गुरुकुल यमुनानगर में साप्ताहिक वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह ‘अभिव्यक्ति’ का समापन हर्ष और उल्लास से किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ठ अतिथि के तौर पर हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा मलिक रोज़ी आनंद,  सीनियर एडवोकेट ज्ञान चंद वर्मा,  प्रख्यात स्पाइन सर्जन डा रमनीश कोहली, कोहली अस्पताल, चेयरपर्सन सेसिल कान्वेंट स्कूल सविता गोयल,  पूर्व चेयरमैन नगर पालिका जगाधरी दर्शन लाल खेड़ा, यमुनानगर जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान व् के आयरन इंजीनरिंग लिमिटेड के डायरेक्टर  प्रणव चंद्रा ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धिविनायक गणेश और माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। स्वरांजलि सहगल एव डा. जी.बी.गुप्ता द्वारा विशिष्ठ अतिथियों के जीवन की उप्लब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया। तत्पश्चात स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा उपस्थित  अतिथियों को शाल, नारियल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। साथ ही इस अवसर पर मुसिम्बल सरपंच हवा सिंह, तलाकोर सरपंच संदीप कुमार,  मेहलांवाली सरपंच धर्मपाल सिंह को भी सम्मानित किया गयाI स्कूल परिसर में आयोजित उत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहे  जिसमें छात्राओं ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।  विशिष्ट अतिथि व स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा मेधावी विद्यार्थियों  को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी प्रदान की गयी  व उनके उज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया गया।विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने अपने आह्वान में सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन किया तथा कहा कि विद्यालय का उद्देश्य मानव जीवन के सभी पहलुओं को ऊपर उठाना और पूर्ण करना है। विद्यालय द्वारा अकादमिक उत्कृष्टता और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर भरपूर जोर दिया जाता है। विद्यार्थियों  को नृत्य, संगीत, कला, संचार, खेल और सह- पाठयक्रम गतिविधियों में अपनी प्रतिभा विकसित करने के लिए सभी अवसर प्रदान किये जाते है। चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति का सर्वागीण विकास करना होता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पाठ्यक्रम का एक अभिन्न अंग हैं जिससे बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निखर कर आती है।सम्मानित अतिथि मलिक रोज़ी आनंद ने अपने संबोधन में कहा की बच्चो द्वारा प्रस्तुत किये गए सभी कार्यक्रम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि  डा. सहगल स्वयं शिक्षाविद है इसीलिए वे और उनकी पूरी टीम बच्चो की प्रतिभा को सजाने, संवारने और निखारने में प्रयासरत है। उन्होंने बच्चों के परिजनों से अपील करते हुए कहा कि अपने  बच्चों को सही दिशा की ओर अग्रसर करने के लिए अच्छे-अच्छे संस्कारों के बारे में बताएं।ज्ञान चंद वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कि शिक्षा ही वह धरोहर है जो व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारती है। आज के इस दौर भी शिक्षा के बिना कुछ भी नहीं है। बच्चों को शुरू से ही कड़ी मेहनत करनी चाहिए, जिससे बड़े होकर वह अपने मां बाप के साथ साथ अपने क्षेत्र का नाम भी रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि स्कूल में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों को मनोबल बढ़ता है।प्रणव चंद्र ने सभी छात्रों को अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने के लिए वार्षिक समारोह और अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विधालय द्वारा विद्यार्थियों की सौ प्रतिशत भागीदारी कराने की सोच को सराहा ।वशिष्ठ अतिथि  सविता गोयल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि  ऐसे समारोहों में भाग लेकर बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और इससे उनके मन में स्टेज पर जाकर किसी कार्यक्रम को प्रस्तुत करने का डर निकल जाता है।विशेष विशिष्ट अतिथि  डा रमनीश कोहली  ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे विद्यार्थियों के अभिनय की सराहना की। साथ ही कहा कि  किसी भी क्षेत्र के विकास का मुख्य मूलमंत्र शिक्षा है। इसे ग्रहण कर अपना तथा अपने क्षेत्र का विकास किया जा सकता है।  शिक्षित व्यक्ति समाज और राष्ट्र का प्रतीक होता है।

विशिष्ट अतिथि दर्शन लाल खेड़ा ने विद्याथियों द्वारा प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की और कहा कि निश्चित रूप से यहां के सभी शिक्षक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है इसीलिए यहां इनका भविष्य सुरक्षित है।कार्यक्रम में विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियों के जरिये संस्कृति को बढ़ावा दिया गया। साथ ही सामाजिक विषयों पर आधारित नुक्कड़ नाटक से सामाजिक संदेश भी दिए गए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने गणेश वंदना से की। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने फ्यूज़न डांस, घरबा, क्रिसमिस एक्ट, रेट्रो तो मेट्रो एक्ट , गटका  भी प्रस्तुत किए। अंत में प्रस्तुत गिद्दे व भंगडे की सभी ने विशेष रूप से तारीफ़ की।समारोह के अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर स्वरांजलि सहगल,  विक्रांत गुलाटी, गगन बजाज, डा जी बी गुप्ता, शैली चौहान, ब्रह्मकान्ति शर्मा, डेज़ी  शर्मा, पिंकी बंसल, दीपक शर्मा, रमन खन्ना व सभी शैक्षणिक व् शिक्षणेत्तर सदस्य उपस्थित रहे।

शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो की हरमनजोत कौर ने  एन.ई.ई.टी. का 498 स्कोर प्राप्त कर पटियाला में आयुर्वेद कॉलेज में दाखिला

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 25 दिसम्बर  :

गौरव और शैक्षणिक उत्कृष्टता के क्षण में, शिवालिक पब्लिक स्कूल की एक समर्पित छात्रा हरमनजोत कौर ने 498 के  स्कोर के साथ (एनईईटी) में जीत हासिल की है और पटियाला में प्रतिष्ठित आयुर्वेद कॉलेज में दाखिला लिया। हरमनजोत की उपलब्धि शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और बढ़ावा देने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। एन.ई.ई.टी

 में उनके 498 के प्रभावशाली स्कोर ने न केवल उनके परिवार और स्कूल को गौरवान्वित किया है,बल्कि आयुर्वेद के क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए दरवाजे भी खोल दिए हैं। अपनी खुशी और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए, हरमनजोत ने कहा, “मैं इस उपलब्धि को हासिल करके रोमांचित हूं। यह मेरे शिक्षकों, माता-पिता के समर्थन और शिवालिक पब्लिक स्कूल में सीखने के अनुकूल माहौल के बिना संभव नहीं होता।”प्रिंसिपल श्री निखिल गांधी ने हरमनजोत को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी और टिप्पणी की, “हरमनजोत की सफलता पूरे स्कूल समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम उन छात्रों का पोषण करने में गर्व महसूस करते हैं जो न केवल शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट हैं बल्कि दृढ़ता और समर्पण के मूल्यों का प्रदर्शन भी करते हैं।  “स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य श्री अश्वनी गर्ग, श्री अशोक गर्ग, सरदार जगमेल सिंह, श्री गौरव गर्ग और श्रीमती दीपी गर्ग ने उन्हें बधाई दी और कहा, “यह पूरे शिवालिक परिवार के लिए गर्व का क्षण है। हम हरमनजोत को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई देते हैं और  उनकी शैक्षणिक यात्रा में उनकी निरंतर सफलता की कामना करता हूं”।

भक्ति की शक्ति से तो भगवान भी झूक जाते हैं : डा.साध्वी सुयशा शशि जी महाराज 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 25 दिसम्बर  :

संथारा साधिका उप प्रवर्तिनी गुरणी श्री स्वर्ण कांता जी महाराज की सुशिष्या उत्तर भारतीय प्रवर्तनी गुरणीश्री सुधा जी महाराज की सुशिष्याएं जिनशासन पारसमणि साध्वी श्री समता जी महाराज, राष्ट्र ज्योति प्रवचन भास्कर डॉ साध्वी श्री सुयशा जी महाराज, वीर शिरोमणि साध्वीश्री प्रगति जी महाराज ठाणे-7 स्वर्ण सुधा समता सुयशा जैन साधना केंद्र आर.वी.कॉलोनी जैतो मंडी में विराजमान हैं। डॉ.साध्वी श्री सुयशा जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा,श्री शान्ति नाथ भगवान की कथा करने से सब प्रकार की शान्ति हो जाती है, भगवान के नाम में इतनी शक्ति है, सब प्रकार के रोग,शोक, ग़रीबी, भूतप्रेत की बाधा दूर हो जाती है, डॉ.साध्वी श्री सुयशा जी महाराज ने कहा कि धर्म में शक्तिजी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा, श्री शान्ति नाथ भगवान की कथा करने से सब प्रकार की शान्ति हो जाती है,भगवान के नाम में इतनी शक्ति है, सब प्रकार के रोग, शोक, ग़रीबी, भूतप्रेत की बाधा दूर हो जाती है।डा.साध्वी श्री सुयशा जी महाराज ने कहा कि धर्म में शक्ति है,अगर मन में भक्ति हो,भक्ति की शक्ति से तो सूरज भी झुक जाते हैं! धर्म कहता है, अपने पापों की शमा मांगो,दूसरों को माफ करदो,कर्म करते जायो, फल की परवाह मत करो,जो घटनायें हमारे जीवन में घट रही हैं उन घटनायों को भी केवल देखना है,दृष्टा बन कर,फिर कर्मों का बंधन नहीं होगा,कर्तापन के भाव से मुक्त रहो,दुनिया में केवल दृष्टा बन कर जिओ,सुख से रहो।

भारत में अमूमन सभी सेलेब्रिटी शेफ़  पंजाब से – शेफ़ हरपाल सोखी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 दिसम्बर  :

सर्व रिथु सेवा फाउंडेशन के फ्लेवर्स ऑफ़ पंजाब सीजन 2 में सेलेब्रिटी शेफ़ हरपाल सोखी ने मुख्य अतिथि पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय किशन रोडी संग  नवाजे पंजाब के उत्कृष्ट जायके

सर्व रिथु सेवा फाउंडेशन ने फ्लेवर्स ऑफ़ पंजाब के दूसरे एडिशन में पंजाब भर से आए जायकों के एक्सपर्टस को सम्मानित किया गया। शेफ़ हरपाल सोखी ने नार्वे में सेटल डेंटिस्ट शेफ डॉ सकीर्त वड़ैच के साथ पंजाब के परम्परागत जायकों पर चर्चा की। फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ साजन शर्मा व अनमोल लूथरा ने बताया कि उनकी फाउंडेशन पंजाब ,हरियाणा में लगभग हर छेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति को सम्मानित करती है