The Malviya Mission Teacher Training Centre (MMTTC) Panjab University Chandigarh has started the refresher course for the teaching faculty, which is coordinated by Prof. Anuradha Sharma from Department of Community Education and Disability Study. The theme of the programme is “Higher Education: National Policy and Implementation” from 26th .12.2023 to 08.01.2024 which is held at HRDC building The programme is scheduled for 14 days having 28 participants from different states i.e. Panjab Haryana, Uttrakhand, Assam, Madhya Pradesh, Maharashtra and Chandigarh. The main focus of the refresher course is on the implementation of National Education Policy 2020 in Higher Education.
, Prof. Anju Suri (Director MMTTC) honoured the chief guest Prof. Harsh Nayyar Dean and Director of Research and Development Cell, Panjab University
Dr. Anuradha Sharma, Course Coordinator enlightened the participants about the course she said course will cover the main criteria of NEP -2020 implementation i.e. Multidisciplinary and Interdisciplinary, Teaching Pedagogy, Research Quality, Internationalization of Higher Education, Online Education and use of academic content in a better way and to upgrade knowledge in Higher Education. Prof. Anju Suri (Director MMTTC) briefed the participants about the refresher course and importance of the NEP 2020 and ice breaking session was done
Prof Harsh Nayyar Dean and Director of Research, Panjab University Chandigarh emphasised that NEP is expected to bring a transformation in the higher education and it will bring holistic and inclusive development in the youth and prepared them for the jobs.
The programme ended with a vote of thanks by Prof Anuradha Sharma course coordinator
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/Press-note-2-Photo-1.jpg353661Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-26 11:48:282023-12-26 11:48:33 Refresher Course in Higher Education
जल जीवन मिशन के अंतर्गत मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो के सौजन्य से छछरौली ब्लॉक के 22 ग्राम पंचायत के जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों का एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम छछरौली के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हॉल परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभाग की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने उपस्थित जल एवं सीवरेज कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि जल एवं सीवरेज समिति समुदाय को जल के विभिन्न पहलुओं जैसे जल गुणवत्ता,जल की बचत, जल प्रबंधन, पेयजल स्रोत में वृद्धि आदि पहलुओं के बारे में जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि समिति को किसी भी अवैध कनेक्शन, अस्वच्छ कनेक्शन को काटने,जुर्माना लगाने और कनेक्शन को नियमित करने का अधिकार होगा ।
प्रयोगशाला में परीक्षण, फील्ड टेस्टिंग किट का उपयोग करके पेयजल स्रोतों की नियमित जल गुणवत्ता निगरानी करेगी । उन्होंने यह भी बताया कि पेयजल आपूर्ति की अधिकृत प्रयोगशाला से भी पानी की नियमित जांच करवाये ।
इस अवसर पर सभी को पानी की शुद्धता जाचने के लिए फील्ड टेस्टिंग किटस वितरित की गई। गोयल ने फील्ड टेस्टिंग किट्स की जांच बारे विस्तार से बताया। इस अवसर पर प्रोजेक्टर द्वारा जल संरक्षण पर आधारित लघु फिल्में भी दिखाई गई. एसडीओ गुरदीप सिंह, जूनियर इंजीनियर धर्मवीर राठी ने भी जल संरक्षण बारे जागरूक किया । रिसोर्स पर्सन मुकेश शर्मा ने सभी को जल एवं सेवरज समिति के कार्यों एवं जिम्मेदारी के बारे में भी बताया ।
इस अवसर पर ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर विजय सिंह, मनीष कुमार,जयरामपुर खालसा, खदरी, डाकवाला, जैधर,गनौला,दादूपुर के सरपंच, पंच,आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, पंप ऑपरेटर एवं विभाग के कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे। सभी को जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई गई ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231226-WA0010.jpg7501000Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-26 11:45:052023-12-26 11:46:11रजनी गोयल द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया गया
UNITED SIKHS organized the second edition of ‘Itihas Naal Galwakri’ (Embracing History) dedicated to the lives and sacrifice of the Sahibzadey as part of the ongoing Galwakri campaign of the organization. Hundreds of youngsters participated in the event at Gurdwara Sri Singh Sabha, Model Gram in Ludhiana.
Children and their parents participated with enthusiasm in the Prashnotri (quiz) about Sahibzadey and Sikh history on the occasion. More than 300,000 Prashnotri booklets (questionnaires) had been disseminated across Panjab in the past month. Prizes were given away to the participants.
Gurvinder Singh, UNITED SIKHS International Humanitarian Aid Director present on the occasion asserted, “Everyone at UNITED SIKHS derives inspiration from unrivalled Sikh heritage. Such purposeful events like Galwakri can sow seeds to a great future and inspire youth for social activism, and selfless service to humanity. Drawing inspiration from these values and tenets of Sikhi, for nearly 25 years since the inception of UNITED SIKHS, we have dedicatedly been fighting and advocating for human rights and working tirelessly to uplift humanity in any manmade or natural disaster globally.”
Amritpal Singh, UNITED SIKHS Panjab Director stated, “This Galwakri campaign is aiding youth in having a deeper connection with our roots — Gurbani via our Ghar Ghar Nitnem Lehar, keertan, Gatka and Sikh traditions. We will continue to ensure that the youth are equipped with these values and incorporate the teachings from our illustrious past so they are ever ready. In fact, if anyone wants to organize such events in any district in Panjab or elsewhere, they can reach out to us.”
Participants said they were eagerly awaiting the event this year after the overwhelming response and success of its first edition last year. “Participating in this event is not so much about the exciting prizes children get, but about the love and acquaintance they develop for the unparalleled history of the Sikh faith and the values they imbibe,” said Inderjeet Kaur, a parent.
The program was as much about reigniting the love for Sikh history, as it was for Panjab and Panjabi language. Giani Kewal Singh, former Jathedar Takht Sri Damdama Sahib said that parents must make sure that children should not migrate from Panjab, but rather serve the soil with pride and honor.
Visitors also signed in Punjabi, as part of the ‘Signature in Panjabi’ campaign organized on the occasion. The need to take steps to invigorate Panjabi language was stressed by multiple speakers.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231224-WA0244.jpg370602Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-26 11:43:012023-12-26 11:43:02UNITED SIKHS organizes ‘Itihas Naal Galwakri’
शौक और जुनून ने हरिन्दर को बनाया इंजीनियर से एथिकल हैकर, साइबर संसार के हर ताले की चाबी है इनके पास
साइबर सुरक्षा की दुनिया में हासिल किया है एक मुकाम, महीने में करते हैं लाखों की कमाई
चंडीगढ़ के 23 वर्षीय हरिन्दर यु एन , सिंगापुर व यु के सरकार से हुए हैं सम्मानित
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 26 दिसम्बर :
23 वर्षीय हरिन्दर सिंह शौक और जुनून से कंप्यूटर साइंस इंजीनियर से एथिकल हैकर बन गए। साइबर सुरक्षा की दुनिया में एक मुकाम हासिल कर वह महीने में लाखों की कमाई करते हैं। वह दुनिया की कई नामी कंपनियों की सुरक्षा खामियों (बग) को बताकर धनराशि और कई पुरस्कार जीत चुके हैं। वह इस समय एक नए वेब अटैक को इजात करने पर रिसर्च कर रहे हैं।हाल ही में उन्हें यु के सरकार ने अपनी वेबसाइट से बग ढूंढने के लिये सम्मानित किया है , मई के महीने में सिंगापुर सरकार ने भी उन्हें सम्मानित किया था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231226-WA0074.jpg16001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-26 11:38:322023-12-26 11:39:42शौक और जुनून ने हरिन्दर को बनाया इंजीनियर से एथिकल हैकर
राजीव मार्किट सेक्टर 37 के दुकानदारों ने लगाया चाय-छोले कुलचे का लँगर और ब्लड डोनेशन कैम्प
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 26 दिसम्बर :
चार साहिबजादों के बलिदान को याद करते हुए राजीव मार्किट सेक्टर 37 डी के दुकानदारों ने छोले कुलचे और चाय के लँगर सहित ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया। दुकानदारों ने सबसे पहले वाहेगुरु सच्चे पातशाह का आशीर्वाद लेकर और साहिबजादों की शहादत को नमन करने के उपरांत लँगर सेवा शुरू की। लँगर में राजीव मार्किट के दुकानदार विक्टर सिद्धू उर्फ बिट्टू, सचिन बावा, नवदीप, गुरप्रीत सिंह, सलोनी, कार्तिक नंदा, विनोद चावला, मोहिंदर सिंह, सुभाष सहित अशोक कुमार में सेवा निभाई।
विक्टर सिद्दू और सचिन बावा ने कहा कि दसवीं पातशाही श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों ने धर्म और मानवता के लिए अपने प्राण हंसते हंसते न्योछावर कर दिए।उनके इस बलिदान के लिए समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा। साहिबजादों की शहादत को समर्पित ही आज छोले कुलचे और चाय के लँगर सहित एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231226-WA0426.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-26 11:35:012023-12-26 11:35:23साहिबजादों की शहादत को किया याद
बी.के.एम विश्वास स्कूल में वीर बाल दिवस के अवसर पर साहसी साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू बाला ने चार साहिबजादों के इतिहास को संक्षेप में बताया और छात्रों को साहस, आत्मविश्वास, विचारशीलता और देशभक्ति के गुणों का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। छात्रों को चार साहिबजादे की एनिमेटेड फिल्म भी दिखाई गई जिसने हर छात्र के दिल को छू लिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG_1660-scaled.jpg17072560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-26 11:31:072023-12-26 11:32:08विश्वास स्कूल में वीर बाल दिवस
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। तनख़्वाह में बढ़ोतरी आपको उत्साह से भर सकती है। यह वक़्त अपनी सभी निराशाओं और परेशानियों को मिटाने का है। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आप महसूस कर सकते हैं कि जीवनसाथी का प्यार सारे दुःख-दर्द भुला देता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 दिसम्बर 2023:
मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। सामाजिक गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 दिसम्बर 2023:
मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। दफ़्तर में हुए बदलावों से आपको आख़िरकार लाभ ही मिलेगा। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 दिसम्बर 2023:
किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। आपकी क़ामयाबी में महिलाएँ अहम किरदार अदा करेंगी, चाहे आप किसी भी क्षेत्र में क्यों न हों। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 दिसम्बर 2023:
आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। दोस्त मददगार और सहयोगी रहेंगे। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 दिसम्बर 2023:
बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। हाल में विकसित किए गए व्यावसायिक संबंध आगे चलकर बहुत फ़ायदा देंगे। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 दिसम्बर 2023:
बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327