महापौर के दावों की ज़मीनी हकीकत कुछ और ही

  • जागरुक नागरिक राकेश अग्रवाल पंचकुला विकास मंच ने संग्यान लिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27 दिसम्बर  :

जमीनी हकीकत पंचकूला की और नगर निगम के द्वारा विकास कह कर कागजों में दिखाए जा रहे खर्चों की। यह हालत आज से नहीं सालों सालों से बनी हुई है।ठेके दिए जा रहे हैं और ठेकेदारों के कामों से संतुष्टि की भी स्टेटमेंट्स जनता को गुमराह करने के लिए दी जाती हैं।विकास मंच पंचकूला लगातार कागजों में दिखाए जा रहे करोड़ों के खर्चों की और उनसे करवाए कामों को बताने की जमीनी सच्चाई को सभी के सामने रखने का काम करता रहा है। विकास मंच पंचकूला हमेशा अच्छा करने सही नियत और नीति से करने की बात करता रहा है। काम लोगों की जरूरत के लोगों की और शहर की भलाई के लिए बिना किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के करने करवाने और होते रहने देने की मांग करता है।पंचकूला में रह रहे और यहां आनेवाले सभी अधिकारियों,नेतागणों और जिम्मेदारों को जमीनी सच्चाई और कागजों में दिखाई जा रही बातें दिखाई दे रही हैं। मीडिया को भी सब कुछ दिखाई देता है।ऐसी हालत और भी पब्लिक टॉयलेट्स की है शहर में। लेकिन पब्लिक का ही पैसा और पब्लिक को ही परेशान।मौज किनकी। बाकी सानू की तो है ही।

राशिफल, 27 दिसम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 27 दिसम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

27 दिसम्बर 2023:

मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

27 दिसम्बर 2023:

रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

27 दिसम्बर 2023:

मिथुन/Gemini

आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

27 दिसम्बर 2023:

आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

27 दिसम्बर 2023:

जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

27 दिसम्बर 2023:

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

27 दिसम्बर 2023:

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

27 दिसम्बर 2023 :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

27 दिसम्बर 2023 :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। किसी धार्मिक स्थान पर जाएँ या किसी संत से मिलें, इससे आपके मन को शांति और सुकून मिलेगा। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

27 दिसम्बर 2023 :

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

27 दिसम्बर 2023 :

तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और रोज़ाना कसरत करते रहें। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। कोई पौधा लगाएँ। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

27 दिसम्बर 2023 :

आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। वैवाहिक जीवन के उजले पहलू का अनुभव करने के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 27 दिसम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 27 दिसम्बर 2023 :

नोटः आज श्री पौष कृष्ण पक्ष प्रारम्भ हो रहा है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः पौष, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः प्रतिपदा अरूणोदय काल 06.47 तक, 

वारः बुधवार।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आर्द्रा रात्रि काल 11.29 तक हैै, 

योगः ब्रह्म रात्रि काल 02.41 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः धनु, चन्द्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.16, सूर्यास्तः 05.28 बजे।

सैक्टर 25 में कबाड़ीयो ने फुटपाथ पर जमा रखा है अवैध कारोबार

विनोद कुमार/परमजीत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  –   26 दिसम्बर  :

वैसे तो चंडीगढ़ नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता सैक्टर में लगातार घूमता रहता हैं, लेकिन सैक्टर 25 , वॉर्ड न 16 में काफी कबाड़ी फूटपाथ पर अवैध रूप से अपना कारोबार चला रहे हैं ?? मजाल है कि नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता यहां आ भी जाए ?? शाम के समय सब्जी मंडी रोड़ पर भारी भीड़ हो जाती हैं, जिसके कारण महिलाएं, लड़कियों से छेड़छाड़ आम बात हो गई है ?? जो फूटपाथ निगम ने लोगों के चलने के लिए बनाए गए थे उन पर इन कबाड़ियो का कब्जा है, और तो और ये कबाड़ी लोगों से चोरी का सामान भी खरीद रहे हैं ?? अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कमिश्नर मैडम इस और अपना ध्यान केंद्रित करेंगे ?? क्या कभी ये फुटपाथ खाली हो पाएंगे ??

यूनीक हाई स्कूल के नन्हे मुन्नों ने दिखाई प्रतिभा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार –  26 दिसम्बर  :

लाल सड़क हांसी स्थित यूनीक हाई स्कूल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ।इस प्रतियोगिता में भिन्न भिन्न दौड़ों का अयोजन किया गया 

इस अवसर पर विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए उनकी योग्यतानुसार अलग-अलग दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सिंपल रेस ,फ्रॉग रेस ,बिस्किट रेस,बिंदी रेस व बैलेंस रेस रहीं। सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया। 

प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में शुभम,जिग्नेश,योगिता,प्रशांत,कशिश,यशवी,चांद,हर्षुल तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले राजनंदनी,लक्ष्य, आरुषि,विवान,गरिमा, सुहान, वैदेही,मोनू,हिमांशु व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले यशिका,मोक्ष,नुहवेश,आरुषि,विवान,लीजा, पीहू,हार्दिक, सुजल रहे । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता दुबे ने विजेता विद्यार्थियों को मेडल पहना कर उनका उत्साह बढ़ाया व उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी। इस अवसर पर उंन्होने विद्यार्थियों को संबोंधित करते हुए कहा कि खेल का हम सब के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है।अपने आप को स्वस्थ व निरोग रखने के लिए हमें ऐसे आयोजन करते रहने चहिये इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है व अनुशासन, सहयोगिता एवम प्रतियोगिता की भावना जागृत होती है। इस अवसर पर ब्रह्मपुत्र हाउस के विद्यार्थी, पूजा, नीरज,शीतल,रेखा,आशा व नेहा मौजूद रहे।

भ्रष्टाचार सुशासन के मानदंडों को प्राप्त करने में बाधा उत्पन्न करता है : डॉ. आभा सुदर्शन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 26 दिसम्बर  :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46 के लोक प्रशासन विभाग ने प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन के नेतृत्व में एक वर्चुअल सत्र आयोजित करके सुशासन दिवस मनाया। विद्यार्थियों को इस दिन के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। ऑनलाइन सत्र में 40 से अधिक छात्र शामिल हुए। कुछ छात्रों द्वारा सुशासन सूचकांक के संबंध में जानकारी हासिल की। प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने बताया कि भ्रष्टाचार सुशासन के मानदंडों को प्राप्त करने में बाधा उत्पन्न करता है। उन्होंने  छात्रों को भ्रष्टाचार से परे रहने को प्रेरित किया कि हमें अपने शासन को अच्छा बनाने के लिए सर्वसम्मति से प्रयास करने चाहिए। डीन डॉ. राजेश किमर और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी सत्र में शामिल हुए।

बुटेरला में साहिबजादों की शहादत को समर्पित तीन दिवसीय लंगर शुरू   

सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत युगों-युगों तक युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी: डॉ. चीमा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 26 दिसम्बर  :

गुरुद्वारा सिंह सभा और समूह साध संगत गांव बुटेरला (सेक्टर 41-बी) चण्डीगढ़, दशम पातशाही साहिब-ए-कमाल सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों और सिंहों के समूह की शहादत को समर्पित, गुरु का लंगर सेक्टर 41बी स्थित रामलीला ग्राउंड में लगाया गया। लंगर में पंजाब और अकाली दल के प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री दलजीत सिंह चीमा विशेष अतिथि के रूप में  भी पहुंचे, जिन्होंने लंगर में सेवा करने वाले सेवादारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत युगों-युगों तक युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी। अकाली नेता व एरिया पार्षद हरदीप सिंह बुटेरला ने कहा कि आज से शुरू हुआ यह गुरु का लंगर लगातार तीन दिनों तक चलेगा जिसमें कोई भी व्यक्ति आकर लंगर लगा सकता है। बुटेरला ने स्वयं संगत को लंगर उपलब्ध कराने की सेवा भी की।

जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कुल्हड़ चाय व पकौड़े की लंगर सेवा की 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 26 दिसम्बर  :

वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आज सैक्टर 28 स्थित नानकसर गुरूद्वारा में भाजपा जिलाध्यक्ष मनु भसीन द्वारा कुल्हड़ चाय व पकौड़े का लंगर लगाया गया जिसमें यहां गद्दीनशीं बाबा गुरदेव सिंह जी व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने लंगर बरताया। इस अवसर पर महामंत्री सन्नी पुरी,सतपाल वर्मा, अमित बिड़ला, जे पी राणा आदि भी मौजूद रहे व लंगर सेवा भी की। 

Police Files, Panchkula, 26 December, 2023

नशा मुक्त को पुलिस नें उठाया बीडा, लोगों को नशा छोड़ने के लिए समर्थन देनें हेतु बुर्जगो के साथ वार्तालाप

  • लोगो से अपील, नशे से बचनें हेतु 7087081100 पर व्टसअप के माध्यम से दे सूचना

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन जिला में नशा मुक्त को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा नशा तस्करो के साथ उनकी प्रार्पटी को नष्ट किया जा रहा है इसके साथ साथ पुलिस द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस कमिश्रर के निर्देशानुसार थाना प्रभारियो व पुलिस अधिकारियो को उनके अधीन क्षेत्र के गांव -गांव में जाकर लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक करें ।

इस नशा मुक्त अभियान के तहत आज एसीपी आर्यन चौधरी नें नशा मुक्ति को लेकर गांव श्याम टू में वालीबाल खेल प्रतियोगिता व बरवाला में लोगो के साथ मिलकर नशे की रोकथाम हेतु वार्तालाप की गई ।

एसीपी आर्यन चौधरी नें गांव के लोगो के साथ बातचीत करते हुए कहा कि अगर कोई व्यकित किसी प्रकार का नशे इत्यादि का सेवन करता है या कोई व्यकित नशे इत्यादि की बिक्री करता है तो उस बारे सूचना तुरन्त पुलिस को दें सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और उसके खिलाफ तुरन्त एक्सन लिया जायेगा । इसके अलावा गांव के बुर्जगो से पुछा गांव में अगर कोई व्यकित नशे का सेवन करता है तो बारे पुलिस को सूचित करें ताकि पुलिस उसको नशा मुक्ति केन्द्र में ले जाकर उसके इलाज हेतु डाक्टरो के साथ सम्पर्क करेगी । क्योकि नशे से व्यकित अपनें शरीर के साथ-2 अपनें परिवार को बर्बाद कर लेता है ।

इसके अलावा गांव के लोगो के साथ बातचीत करते हुए  थाना प्रभारी नें कहा कि मेंरा मोबाइल नम्बर 8146630017 है अगर कोई व्यकित नशे से ग्रस्त है या नशे इत्यादि की बिक्री करता है तो उस बारे मुझे सूचित करें । अगर एक परिवार से एक व्यकित नशा करता है तो उसके साथ उसका परिवार भी बर्बाद होता है इसलिए परिवार को बर्बाद ना करें उस परिवार को आबाद करें । क्योकि अगर व्यकित नशे करने लग जाता है तो उसका इलाज करवाकर भी उस परिवार को आबाद किया जा सकता है

इसके साथ ही थाना प्रभारी ललित कुमार नें बताया कि गांव बुर्जगो के साथ बातचीत करने से गांव व समाज की सच्चाई सामनें आती है क्योकि एक बुर्जग व्यकित उम्र में हर स्टेज से गुजर चुके होते है और नशा मुक्त को लेकर पुलिस आपके साथ है हमें आप लोगो के समर्थन की जरुरत है क्योकि पुलिस को किसी भी उदेश्य में कामयाब होनें के लिए जनता के सहयोग की आवश्यकता होती है अगर कोई व्यकित नशे का सेवन करता है या नशे इत्यादि का बिक्री करता है तो उस बारे तुरन्त पुलिस को 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से सूचित करें ।

एसीपी आर्यन नें बरवाला में पहुंचकर लोगो के साथ बातचीत करते हुए बताया कि आज का युवा नशे की दलदल में फंसता जा रहा है क्योकि वह पहले पर छोटे मोटे नशे से शुरुआत करता है फिर वह बडे नशे करनें लग जाता है जब उसे नशे का आदि हो जाता है तो वह चोरी , डकैती जैसे अपराध को अन्जाम देने लग जाता और वह कोई काम नही करता है और वह नशा करनें वाला व्यकित अपनी बर्बादी के साथ साथ अपनें परिवार को भी बर्बाद कर लेता है इसलिए आप सभी अपील कि नशे से बचने हेतु पुलिस का सहयोग करें ।और आपके इस सहयोग से एक व्यकित को , एक परिवार को और इस समाज को बचाया जा सकता है और नशे सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना पंचकूला पुलिस के व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर सूचित करें या फिर मेरे मोबाइल नम्बर 8146630007 पर सूचित करें ।

क्राइम ब्रांच नें शातिर चोर को किया काबू, 20 अधिक चोरिया का किया खुलासा, सोनें चांदी के महगें जेवरात व अन्य कीमती समान किया बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त सुरक्षा एंव कानून व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज की अगुवाई में क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें जिला पंचकूला से गत दिनों में हुई करीब 20 से अधिक चोरी की वारदातों का खुलासा करनें में सफलता हासिल हुई है

इस सबंध में एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज नें बताया कि 26.11.2023 को पीडित सदींप कुमार वासी हाल किरायेदार सेक्टर 9 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि घर पर शाम के समय कोई अन्जाम व्यकित घर में घुसकर घर के खिडकी व दरवाजे की कुण्डी तोडकर घर से पानी की टुंटिया व घर का अन्य कीमती समान चोरी करके लिए गये है जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 5 में भारतीय दंड सहिता की धारा 457/380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में की आगामी जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई । जो क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें सीसीटीवी कैमरो तथा गुप्त सूत्रो के आधार पर एक व्यकित आरोपी पवन कुमार पुत्र ज्ञान चंद वासी गाँव गुलेरिया जिला बहाइच उतर प्रदेश हाल किरायेदार बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला को 19.12.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जिस आरोपी नें रिमांड के दौरान पुछताछ में बताया कि उसनें पंचकूला शहर के अलग अलग सेक्टरों में करीब 18 चोरी की वारदातों को अन्जाम दिया है जिस आरोपी नें अपनें पर से चोरी किया हुआ समान एक कैमरा कैनन (3 लैंस), एक बैड शीट (पैकेट), बजाज कंपनी बिजली की एक्सेनसन, 30 चांदी के सिक्के ( 280 ग्राम),  15 पंजेब (444.90 ग्राम), एक चांदी की अगुंठी, एक चाँदी की अगुंठी, 7 गिलास चाँदी के , 2 कटोरी चांदी की , एक 15.55 ग्राम का सोनें का मगंल सूत्र, एक कानों के टोपस सोनें के (2.65 ग्रा), 5 जोडी चांदी की चुटकिया ( 27.75 ग्राम), एक लोकेट सोनें का, 3 जोडी बालिया, 1 लोकेट सोना का, 1 चाँदी का गिलास,  3 Led स्मार्ट टीवी, एक लैपटाप लेनोवा, एक ट्राली बैग, एक गैस सिलेण्डर तथा 50 हजार रुपये बरामद किए गये ।

चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस में हुई बड़ी जॉइनिंग

  • नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस में हुई बड़ी जॉइनिंग
  • BJP, JJP, इनेलो, समाजवादी पार्टी छोड़कर पूर्व विधायक, पार्टी पदाधिकारी और प्रदेश के महत्त्वपूर्ण पदों पर रहे अधिकारियों ने काँग्रेस पार्टी का दामन थामा
  • 2024 में बन रही कांग्रेस सरकार जिसकी झलक पुंडरी, सिरसा, सफीदों में प्रदेश की जनता ने दिखा दी – भूपेन्द्र हुड्डा
  • गठबंधन सरकार अब चंद महीनों की मेहमान है – उदयभान
  • सरकार के विरोध का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा, नाराजगी की बरसात रुकने का नाम नहीं ले रही – दीपेन्द्र हुड्डा
  • कांग्रेस का संगठन गाँव-गाँव में तेजी से मजबूत होता जा रहा है और सत्ताधारी गठबंधन के पाँव उखड़ते जा रहे – दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 26 दिसम्बर  :

आज दिल्ली में हरियाणा विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस में बड़ी जॉइनिंग हुई। बीजेपी, जेजेपी, इनेलो, समाजवादी पार्टी छोड़कर आये पूर्व विधायक, वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और प्रदेश के महत्त्वपूर्ण बड़े पदों पर रहे रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों ने काँग्रेस की नीतियों में भरोसा जताते हुए पार्टी का दामन थामा और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लड़ाई को मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया। इनमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक व JJP हरियाणा लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष सूरजभान काजल, हरियाणा के पूर्व प्रमुख सचिव (गृह) रिटायर्ड आईएएस विनय सिंह यादव, चौ बलबीर सिंह(प्रदेश अध्यक्ष,समाजवादी पार्टी), पुंडरी व पाई विधान सभा से पूर्व प्रत्याशी रहे सज्जन सिंह ढुल,रिटायर्ड आईएएस वज़ीर सिंह गोयत, रिटायर्ड GM हरियाणा रोडवेज कुलदीप अहलावत, रिटायर्ड तहसीलदार प्यारेलाल, इनेलो रेवाड़ी के पूर्व जिला प्रवक्ता तोताराम, कोसली विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहीं श्रीमती विनोद कुमारी चौहान, भूपेन्द्र (प्रदेश उपाध्यक्ष युवा JJP) शामिल रहे। 

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए सभी को भरोसा दिया कि पार्टी में शामिल होने वालों को उचित मान-सम्मान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वे सभी हरियाणा ही नहीं देश की सेवा करने आये हैं और इसके लिये कांग्रेस को और मजबूत बनाना है। इनके आने से कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी। हुड्डा ने कहा कि 2024 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। जिसकी झलक पिछले तीन दिनों में ही पुंडरी, सिरसा, सफीदों में प्रदेश की जनता ने दिखा दी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ उदयभान ने कहा कि हरियाणा में हर वर्ग भाजपा की जनविरोधी नीतियों और कार्यप्रणाली से त्रस्त हो चुका है और आशा भरी नज़रों से काँग्रेस की तरफ देख रहा है। गठबंधन सरकार अब चंद महीनों की मेहमान है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार के विरोध का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा, नाराजगी की बरसात रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार अब चंद महीनों की मेहमान है। पिछले करीब 1 वर्ष के दौरान में विभिन्न दलों के 36 से ज्यादा पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेता, पार्टी पदाधिकारी, हज़ारों कार्यकर्ता, नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ.उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस जॉइन कर चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या सत्ताधारी बीजेपी-जेजेपी और इनकी बी टीम इनेलो छोड़कर आने वालों की है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का संगठन गाँव-गाँव में तेजी से मजबूत होता जा रहा और सत्ताधारी गठबंधन के पाँव उखड़ते जा रहे हैं।

इनके अलावा आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों में प्रो निर्मल,प्रो गुरनाम,प्रो सुभाष, सोनू तोमर गुढ़ाण (हलका सचिव कलानौर JJP), मनोज तोमर (हलका सचिव कलानौर JJP), प्रवीण तोमर (हलका उप-प्रवक्ता JJP), राजीव तोमर (हलका संयोजक कलानौर JJP), अमित शर्मा (युवा कार्यकारिणी JJP), मंजीत गौरव (पूर्व हलका महासचिव), सुंदर फौजी (सचिव, , एक्स-सर्विसमैन सेल कलानौर), सुकर्मपाल ब्लॉक समिति मेंबर,अमन,ब्लॉक समिति मेंबर, अंकित तोमर, बिट्टू तोमर, सोनू पिलान, जगबीर जिंदराण, देवेन्द्र खरकबैसी, सोनू बलम्ब, संतु बनियानी, प्रदीप नौन्द, सुखबीर गढ़ी, श्रीभगवान फौजी गुढ़ाण, रोहित तोमर, अजय तोमर गुढ़ाण, दिनेश सैन (पूर्व जिलाध्यक्ष करनाल, बीजेपी), सुनील रोड (करनाल बीजेपी) आदि मौजूद रहे।