बीजेपी के केंद्र कैबिनेट मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जालंधर पहुंचे

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 28 दिसम्बर  :

जालंधर 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। इस दौरान बड़े-बड़े नेता अपने कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। आज बीजेपी के केंद्र कैबिनेट मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जालंधर पहुंचे। जहां उन्होंने सर्किट हाउस में कोर कमेटी के साथ बैठक की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से संपर्क कर जानकारी ली जा रही है कि केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया पैसा कहां खर्च हो रहा है।

इस दौरान मेघवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए एक समिति बनाई गई है और वह समिति ही तय करती है कि परेड में कौन सी झांकी शामिल होगी, इसमें केंद्र सरकार का कोई हाथ नहीं है। आरडीएफ के मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब को लगातार फंड मुहैया करा रही है और हमारी ओर से किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता। बता दें कि इससे पहले बीते दिन सीएम भगवंत मान ने गणतंत्र दिवस पर पंजाब की झांकी को केंद्र ने शामिल नहीं किया है।

ਬੋਲੀਰੋ ਗੱਡੀ ਵਿੱਚ ਆਏ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਵਲੋਂ ਲੁੱਟ ਕੀਤੀ

ਸੰਦੀਪ ਵਰਮਾ, ਡੇਮੋਕ੍ਰੇਟਿਕ ਫਰੰਟ, ਜਲੰਧਰ – 28 ਦਸੰਬਰ

ਬੀਤੇ ਦਿਨੀਂ ਬੋਲੀਰੋ ਗੱਡੀ ਵਿੱਚ ਆਏ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਵਲੋਂ ਲੁੱਟ ਕੀਤੀ ਗਈ ਸੀ। ਇਸ ਵਾਰਦਾਤ ਨੂੰ ਹੱਲ ਕਰਦਿਆਂ ਜਲੰਧਰ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਮੁਲਜ਼ਮਾਂ ਨੂੰ ਗਿਰਫ਼ਤਾਰ ਕਰ ਲਿਆ ਗਿਆ ਹੈ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਪਹਿਚਾਣ ਗੁਰਸ਼ਰਨ, ਸੁਨੀਲ ਅਤੇ ਲਵਪ੍ਰੀਤ ਵਜੋਂ ਹੋਈ ਹੈ ਅਤੇ ਸਾਰੇ ਹੀ ਮੁਲਜ਼ਮ ਜਲੰਧਰ ਦੇ ਵਰਿਆਣਾ ਪਿੰਡ ਦੇ ਰਹਿਣ ਵਾਲੇ ਨੇ। ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸਵਪਨ ਸ਼ਰਮਾ ਨੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਮੁਲਜ਼ਮ ਜੇਲ ਚੋਂ ਬਾਹਰ ਆਏ ਸੀ ਅਤੇ 3 ਮੁਲਜ਼ਮਾਂ ਨੂੰ ਗਿਰਫ਼ਤਾਰ ਕਰ ਲਿਆ ਗਿਆ ਹੈ ਅਤੇ 1 ਦੋਸ਼ੀ ਵਿਸ਼ਾਲ ਦੀ ਭਾਲ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ ਅਤੇ 15 ਮੋਬਾਇਲ ਫੋਨ ਵੀ ਬਰਾਮਦ ਕੀਤੇ ਗਏ ਨੇ।

ਸਾਰੇ ਕੁਝ ਹੀ ਮਹੀਨਿਆਂ ਪਹਿਲਾਂ ਜੇਲ ਵਿੱਚੋ ਆਏ ਸੀ ਅਤੇ 20 ਵਾਰਦਾਤਾਂ ਨੂੰ ਅੰਜਾਮ ਦੇ ਚੁਕੇ ਨੇ। ਪੁੱਛਗਿੱਛ ਦੌਰਾਨ ਮੁਲਜ਼ਮਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਬੋਲੀਰੋ ਗੱਡੀ ਇੱਕ ਮੁਲਜ਼ਮ ਦੇ ਰਿਸ਼ਤੇਦਾਰ ਦੀ ਹੈ ਜੋ ਕਿ ਵਿਦੇਸ਼ ਵਿੱਚ ਰਹਿੰਦਾ ਹੈ। ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸਵਪਨ ਸ਼ਰਮਾ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਨ੍ਹਾਂ 3 ਆਰੋਪੀਆਂ ਨੂੰ ਸ਼ਿਵ ਨਗਰ ਨੇੜੇ ਨਾਗਰਾ ਫਾਟਕ ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ ਗੁਪਤ ਸੂਚਨਾ ਦੇ ਅਧਾਰ …

राशिफल, 28 दिसम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 28 दिसम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

28 दिसम्बर 2023:

आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

28 दिसम्बर 2023:

बहुत ज़्यादा खाने से बचें और अपने वज़न पर नज़र रखें। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। आपको ऐसी परियोजनाओं पर काम करना चाहिए, जो आगे चलकर मुनाफ़ा दें। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

28 दिसम्बर 2023:

मिथुन/Gemini

आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। घर बदलने के लिए बढ़िया दिन है। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। आपको अपने काम में बहुत बड़ा फ़ैसला लेना पड़ सकता है। समय पर तेज़ क़दम उठाना आपको औरों से आगे ले जाएगा। आप अपने सहकर्मियों से कोई उपयोगी सलाह भी पा सकते हैं। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

28 दिसम्बर 2023:

क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। प्रभावशाली लोगों से संपर्क करना आपके लिए अच्छे परिणाम लाएगा। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

28 दिसम्बर 2023:

सेहत की तरफ़ ज़रा ज़्यादा ग़ौर करने की ज़रूरत है। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। नया रूप-रंग, नये कपड़े-लत्ते, नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

28 दिसम्बर 2023:

क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएँ सुलझाएँ। इसे औरों के सामने न लाएँ, नहीं तो बदनामी हो सकती है। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

28 दिसम्बर 2023:

गाड़ी चलाते समय सावधान रहें। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

28 दिसम्बर 2023:

इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। किसी ऐसे के साथ परस्पर संवाद की कमी जिसका आपको बहुत ख़याल है, आपको तनाव दे सकती है। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

28 दिसम्बर 2023:

रोज़मर्रा की गतिविधियों में गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उसे चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

28 दिसम्बर 2023:

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

28 दिसम्बर 2023:

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। जीवन और कामकाज में दूसरों के लिए एक आदर्श बनें। गर्मजोशी और दूसरों की मदद की इच्छा के साथ मानवीय मूल्यों को ख़ुद में संजोना आपको पहचान दिलाएगा। इससे आपके जीवन में अच्छा तालमेल पैदा होगा। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

28 दिसम्बर 2023:

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 28 दिसम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 28 दिसम्बर 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः पौष, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः द्वितीया(की वृद्धि है जो कि शुक्रवार को प्रातः काल 08.00 तक है ) 

वारः गुरूवार। 

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुनर्वसु रात्रि काल 01.05 तक हैै, 

योगः ऐन्द्र रात्रि काल 02.23 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः धनु, चन्द्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.17, सूर्यास्तः 05.29 बजे।

राज्य स्तरीय कला उत्सव हर्षोल्लास से संपन्न

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27 दिसम्बर  :

 राज्य स्तरीय कला उत्सव का पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित जैनेंद्र आत्म ऑडिटोरियम में आज समापन हो गया । समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की तथा पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कलाओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हरियाणा का शिक्षा विभाग सदैव प्रयासरत है और उसी का एक भाग एक कला उत्सव है।

 जिला परियोजना अधिकारी कमलेश चौहान ने विभिन्न जिलों से आए हुए विद्यार्थियों का अभिनंदन व धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके सहयोग के बिना राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाना संभव नहीं था। विद्यार्थियों की विभिन्न विधाओं में किया गया प्रदर्शन भी अनुकरणीय रहा।

सहायक परियोजना अधिकारी अनु ने बताया कि दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव में एकल शास्त्रीय नृत्य वर्ग लड़कियों के मुकाबले में हिसार जिले की पाखी ने प्रथम, भिवानी जिले की नालिशा ने द्वितीय तथा फरीदाबाद की लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय नृत्य के एकल लड़कों के मुकाबले में पानीपत के वंश ने पहला, गुरुग्राम के पल्लिव खुराना ने दूसरा तथा महेंद्रगढ़ के साहिल ने तीसरा स्थान हासिल किया। एकल लोक नृत्य के लड़कों के मुकाबले में  फतेहाबाद के

कृष्ण ने पहला, रोहतक के अमन ने दूसरा व यमुनानगर के पीयूष कपूर ने तीसरा स्थान हासिल किया। एकल लोक नृत्य लड़कियों के मुकाबले में सोनीपत की तनीषा ने प्रथम, चरखी दादरी की रितु ने द्वितीय तथा सिरसा की सानिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

उन्होंने बताया कि विजुअल आर्ट्स {टॉय एंड गेम) के लड़कों के मुकाबले में पानीपत के विकास ने प्रथम झज्जर के दीपांशु  तथा सोनीपत के बादल पूनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से विजुअल आर्ट्स (टॉय एंड गेम) में लड़कियों के मुकाबले में पानीपत की गुलनाज ने प्रथम, हिसार की तनु ने द्वितीय तथा पंचकूला की हरप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजुअल आर्ट थ्री डाइमेंशनल लड़कियों के मुकाबले में गुरुग्राम की राहत प्रवीण ने प्रथम ,पानीपत की वंशिका ने द्वितीय तथा पंचकूला की सीमा परवीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजुअल आर्ट थ्री डाइमेंशनल लड़कों के मुकाबले में सोनीपत के जतिन ने प्रथम, हिसार के मोनू ने द्वितीय तथा कैथल के अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 विजुअल आर्ट टू डाइमेंशनल लड़कियों के मुकाबले में करनाल की खुशी ने पहला, महेंद्रगढ़ की शिवानी ने दूसरा व कुरुक्षेत्र की दमिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया विजुअल आर्ट टू डाइमेंशनल लड़कों के मुकाबले में पानीपत के आर्य ने पहला, रोहतक के अक्षय ने दूसरा व करनाल के गौरव ने तीसरा स्थान हासिल किया ।

सोलो एक्टिंग लड़कियों के मुकाबले में हिसार की पुण्य रचना, पानीपत की पलक व सिरसा की इकरा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार सोलो एक्टिंग के लड़कों के मुकाबले में हिसार के युवराज सियाल ने पहला, कुरुक्षेत्र के अरुणोदय ने  दूसरा व महेंद्रगढ़ एवं झज्जर के विधान व गौरव ने संयुक्त रुप से तीसरा स्थान प्राप्त किया । एकल लोक  संगीत में यमुनानगर की मेहरूम, फतेहाबाद की करुणा व  सिरसा की आरजू ने क्रमशः पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। एकल शास्त्रीय संगीत के लड़कियों के मुकाबले में फतेहाबाद की चंचल, करनाल की तमन्ना व पानीपत की छवि ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।  शास्त्रीय संगीत वोकल लड़कों के मुकाबले में कुरुक्षेत्र के जय रेल्हान, फरीदाबाद के कार्तिक हिसार के केशव ने क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल लोक संगीत के लड़को के मुकाबले में झज्जर के  कपिल ने प्रथम , पानीपत के कृष ने दूसरा व सिरसा के बिरेंद्र सिंह तथा गुरु ग्राम सतीश ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

शिक्षा विभाग के प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआरसी रितु खोसला व रमेश बत्रा ,प्रिंसिपल विजय जुनेजा सहित सभी विद्यालयों के प्रिंसिपल, प्रोग्राम कंसलटेंट बिंदु , अर्थशास्त्र के  प्रवक्ता रमेश कुमार,वोकेशनल अध्यापक मनदीप सिंह, डीपीई ओमप्रकाश का विशेष सहयोग रहा। 

गाय कोई पशु नहीं, वह देवताओं की, विश्व की जगत की माता है- स्वामी विनोद डीमरी

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 27 दिसम्बर  :

श्री गीता भवन गोनियाना में “धेनुमानस गौ कथा” के तीसरे एवं अंतिम दिन व्यास गद्दी प्रवक्ता आचार्य विनोद डीमरी बद्रीनाथ उत्तराखंड वालों ने गौ माता का महत्व बताते हुए कहा कि ऋषि वशिष्ठ की गाय ने राजा कौशक का हंकार तोड़ा था। राजा जनक ने अनजाने में चरती गाय को रास्ते से हटाया, जिसके कारण उन्हें नर्क का द्वार देखना पड़ा। गौ कथा को आगे बढ़ाते हुए स्वामी जी ने बताया कि गौ माता के दूध के कारण ही भगवान रामजी और उनके सभी भाइयों का जन्म हुआ, गौ माता द्वारा भूत-प्रेतों से रक्षा करने का प्रसंग सुनाया। स्वामी जी ने कहा कि गाय कोई पशु नहीं, वह देवताओं की, विश्व की जगत की माता है। अंत में स्वामी जी ने गौ माता की सेवा का वचन मांगकर कथा को विराम दिया। सभी श्रद्धालुओं ने उनके वचन का पालन करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर अन्यों के अलावा गीता भवन के पुजारी आचार्य गजेंद्र दत्त शास्त्री, बाबा वीर सिंह अंगहीन गौशाला गिल पत्ती वाले, रामधारी बांसल, लाजपत राय गोयल, नरिंदर पाल बांसल, प्रिंस रोमाना, राव सुरजीत सिंह, राज सिंह ढींगरा, मलकीत राय , गोबिंद राम जिंदल, राजिंदर आहूजा, गोपाल गोयल, पवन  प्लाई वाले, बिट्टू देओन वाले, राज कुमार लिली, अमृतपाल टली, दीपक भगत, विजय गोयल, सतपाल सिंगला, इंद्रजीत कालडा, भारत भूषण गोयल, गगन जैन, सतपाल बांसल, गोपाल जिंदल, केवल कृष्ण,संजू, हरमीत ग्रोवर, शाम लाल और पुनीत शर्मा भी उपस्थित थे।

कालांवाली  गांव की शूटर  जैसमीन कौर ने देश के आठ टाॅप शूटरों में बनाई जगह

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 27  दिसम्बर  :

दिल्ली की करणी सिंह शूटिंग रेंज में हुए ग्रुप ए के ट्रायल गांव कालांवाली के किसान प्रकाश सिंह चहल की बेटी जैसमीन कौर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल 17वीं रैंक हासिल की है। अपने प्रदर्शन के कारण अब वह देश की तरफ से खेलने वाली सीनियर टाॅप आठ शूटरों में शामिल हो गई हैं। जैसमीन कौर ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है। वह देश के टाॅप आठ शूटरों में सबसे कम उम्र की शूटर है। जैसमीन कौर के मां दर्शन कौर, कोच शूटर मनजीत कौर, प्रिंसिपल डाॅ. इंद्रजीत पाल कौर ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। ओलंपियन शूटर एकेडमी के संचालक संदीप वर्मा व कोच शूटर मनजीत कौर ने बताया कि जैसमीन कौर स्कूल स्तर पर, खंड स्तर पर, राज्यस्तर पर और राष्ट्रीयस्तर पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करती आ रही है। इसकी बदौलत वह इंडियन टीम के ग्रुप बी के ट्रायल के लिए चयनित हुई। एक साल ग्रुप-बी में रहने के बाद उसके प्रदर्शन के आधार पर ग्रुप ए में चयन हो गया। इसके बाद वह देश के टाॅप 50 शूटरों में शामिल हो गई है। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर व 24 दिसंबर को दिल्ली की करणी सिंह शूटिंग रेंज में ग्रुप ए के ट्रायल हुए। ट्रायल के पहले दिन जैसमीन कौर ने टाॅप 50 में से 18वां रैंक हासिल किया। दूसरे दिन उसने टाॅप 50 में से चौथा रैंक हासिल किया। इसके चलते प्रतियोगिता में उसने ओवरऑल 17वां रैंक हासिल किया।रोजाना करती है पांच घंटे अभ्यास, ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना लक्ष्य

जैसमीन कौर के पिता प्रकाश सिंह चहल शूटिंग का शोक रखते हैं। खुद शूटिंग नहीं कर पाने के कारण वह अपनी बेटी को शूटिंग में आगे लेकर जाना चाहते थे। कक्षा आठवीं में जैसमीन ने ओलंपियन शूटर एकेडमी ज्वाइन करके खूब मेहनत की। प्रकाश सिंह चहल ने बताया कि जैसमीन कालांवाली के निजी स्कूल में कक्षा 11वीं की पढ़ाई कर रही है। वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ एकेडमी में रोजाना पांच घंटे अभ्यास करती है। जैसमीन का लक्ष्य ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है।

तुलसी के आध्यात्मिक महत्व पर जोर देते हुए तुलसी पूजन दिवस मनाया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जीरकपुर – 27 दिसम्बर  :

ओआरसी सैनिक अकेडमी, ढकोली ने तुलसी पूजन दिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में पूरे ओआरसी परिवार के साथ-साथ छात्र, कर्मचारी और निदेशक रंजीत रंजन झा उपस्थित थे। ओआरसी समुदाय के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व और तुलसी से जुड़े आध्यात्मिक महत्व पर जोर देते हुए तुलसी के पौधे वितरित करने की पहल की। मुख्य कार्यक्रम में एक विशेष तुलसी पूजा समारोह, परिक्रमा, आरती और महाप्रसाद  का वितरण शामिल था। अनुष्ठान में पूरे मनोयोग से भाग लेने से वातावरण भक्ति और एकता की भावना से भर गया। निदेशक रंजीत रंजन झा ने समुदाय और साझा मूल्यों की भावना को बढ़ावा देने में ऐसे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में  न केवल एक सांस्कृतिक परंपरा का जश्न मनाया बल्कि तुलसी के पौधों के वितरण के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता को भी बढ़ावा दिया।

गुरप्रेम लहरी की पुस्तक नागालैंड़-पूर्ब का स्विटजरलैंड रिलीज

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, तलवंडी साबो/बठिंडा – 27  दिसम्बर  :

लेखक गुरप्रेम लहरी की नई पुस्तक नागालैंड़-पूर्ब का स्विटजरलैंड को टीचर्ज होम में रिलीज किया गया। पुस्तक को लोक अर्पण करने की रस्म सतीश वर्मा, सैमुयल जौहन, प्रो. राजिंदर सिंह बराड़, राजीव शर्मा व खुशवंत बरगाड़ी द्वारा निभाई गई। सतीश वर्मा ने कहा कि जब तक पंजाबी साहित्य में एैसी किताबें प्रकाशित होती रहेंगी तब तक पंजाबी साहित्य का विकास होता रहेगा। उन्होंने इस पुस्तक को खुशआमदीद कहा।अदाकार सैमुयल जौहन ने कहा कि नागालैंड़ के बारे में कई प्रकार की भ्रांतियां फैलाई हुई थी कि वहां पर नागे लोग रहते हैं और लोगों को खा जाते हैं। एैसे में एक किताब आती है जिसमें नागालैंड़ को पूर्ब का स्विटजरलैंड कहा जाता है। यह सही में ही इन भ्रांतियों का मूंह तोडवां जबाव है। खुशवंत बरगाड़ी ने कहा कि पंजाबी में सफरनामों की काफी कमी है। अगर बात उत्तर-पूर्ब की की जाए तो इसके सफरनामे न के बराबर ही हैं। एैसे में गुरप्रेम लहरी की यह पुस्तक पंजाबी साहित्य में एक अच्छा कदम साबित होगी। सीनियर आइएएस वरिंदर शर्मा ने इस पुस्तक के बारे में कहा कि इस पुस्तक में मोटरसाइकिल यात्रा दौरान देखे नागालैंड यात्रा बिरतांत को शामिल किया गया है वहीं नागालैंड के कबीलों की उतपती और विकास का शोध कार्य भी शामिल है। भुपिंदर मान ने कहा कि इस यात्रा में वे भी शामिल थे और उन्होंने नागालैंड़ की मोटरसाइकिल पर यात्रा की है। उन्होंने कहा कि यह किताब यात्रा करने के शौकीनों के लिए वरदान साबित होगी। क्योंकि उत्तर-पूर्ब के बारे में ज्यादा लिखित जानकारी नहीं मिलती। गुरप्रेम लहरी ने बताया कि इस पुस्तक को पंजाबी एडवैंचरर्ज द्वारा प्रकाशित किया गया है जबकि मार्केटिंग सादिक पब्लीकेशन द्वारा की जा रही है।

खालसा स्कूल, से.-35 के 16 वर्षीय छात्र सोहम थापर के पहले उपन्यास का हुआ विमोचन  

उपन्यास “थ्रेड्स ऑफ वेलोर – ए टेल ऑफ़ थ्री जर्नीज़” उम्र की सीमाओं से परे है : नेमीचंद

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27 दिसम्बर  :

श्री गुरु गोबिंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-35 के 16 वर्षीय विद्यार्थी सोहम थापर, जो कक्षा १२ वीं के विद्यार्थी हैं, के पहले उपन्यास “थ्रेड्स ऑफ वेलोर – ए टेल ऑफ़ थ्री जर्नीज़” का विमोचन मुख्य अतिथि  नेमीचंद, राज्य संपर्क अधिकारी, एनएसएस सेल, चण्डीगढ़, स्कूल के अध्यक्ष एस. जसबीर सिंह उप्पल, प्रिंसिपल श्रीमती परमिंदर जीत मान एवं प्रबंधक एस. चरणजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए नेमीचंद ने कहा कि ये उपन्यास तीन सम्मोहक कहानियों को एक साथ जोड़ता है, जो सोहम की विलक्षण प्रतिभा और साहित्यिक कौशल को प्रदर्शित करता है। थ्रेड्स ऑफ वेलोर” उम्र की सीमाओं को पार करता है, पाठकों को साहस, लचीलापन और परस्पर जुड़ी नियति का एक मार्मिक अन्वेषण प्रदान करता है। एस. जसबीर सिंह उप्पल ने कहा कि सोहम की कथात्मक कुशलता और परिपक्व कहानी उनकी युवावस्था को चुनौती देती है, जिससे पाठक रोमांचित और प्रेरित होते हैं। उन्होंने कहा कि ये उपन्यास एक साहित्यिक अनुभूति होने का वादा करता है, जो पाठकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाता है जहां कथा का प्रत्येक धागा भावनात्मक गहराई और विचारोत्तेजक विषयों के साथ जटिल रूप से बुना जाता है। परमिंदर जीत मान ने अपने विचार रखते हुए कहा कि साहित्यिक समुदाय सोहम थापर को जिस उत्सुकता से अपना रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि यह युवा लेखक साहित्य की दुनिया में एक स्थायी छाप छोड़ने के लिए तैयार है।एस. चरणजीत सिंह ने कहा कि सोहम थापर अपने पहले उपन्यास, “थ्रेड्स ऑफ वेलोर” के साथ एक साहित्यिक प्रतिभा के रूप में उभरे हैं। सोहम का लेखन मानवीय अनुभव की गहरी समझ को दर्शाता है, जो पाठकों और आलोचकों को समान रूप से आकर्षित करता है। श्री गुरु गोबिंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-35 में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम साहित्य में रचनात्मकता और युवावस्था का उत्सव था। सोहम थापर, जो एक सक्रिय एनएसएस स्वयंसेवक भी हैं, ने आभार व्यक्त किया और अपनी रचनात्मक प्रक्रिया में अंतर्दृष्टि साझा की।