शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह “राइजिंग स्टार”

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 04 दिसम्बर  :

शिक्षा क्षेत्र में नामवर संस्था शिवालिक पब्लिक स्कूल में वर्ष 2023-24 का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।  इस कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि एस.एस.पी. हरजीत सिंह के साथ-साथ डी.एस.पी. सुखदीप सिंह और ट्रक यूनियन के प्रधान हरसिमरन मल्होत्रा का बहुत ही अच्छे ढंग से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधन समिति, गणमान्य व्यक्तियों एवं प्राचार्य साहब द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा गणेश वंदना,कवाली, गुजराती नृत्य और पंजाबी संस्कृति और पश्चिमी संस्कृति को दर्शाता हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया गया।नशे, भांगड़ा और गिद्दा आदि से संबंधित पंजाबी नाटक प्रस्तुत किए गए। रंग-बिरंगे परिधानों में छोटे-छोटे बच्चे बहुत सुंदर लग रहे थे।स्कूल के प्रिंसिपल निखिल गांधीजी और शिवालिक किंडज स्कूल की प्रिंसिपल सुखविंदर कौर ने स्कूल की वार्षिक शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें वार्षिक शैक्षणिक परिणामों के दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही गैर शैक्षणिक गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।निखिल गांधी जी ने छात्रों द्वारा किये गये रंग-रंग कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेते रहना चाहिए ताकि वे अपने अंदर छुपी कला को सामने ला सकें। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार गर्ग, अशोक कुमार गर्ग, कन्हैया कुमार गर्ग, सरदार जगमेल सिंह, श्री गौरव गर्ग एवं श्रीमती दीपी गर्ग ने इस अवसर पर आये हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद किया एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।

चंडीगढ़ की पीआर प्रैक्टिशनर रीतु नाग पीआरएसआई नेशनल अवार्ड से सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 दिसम्बर  :

चंडीगढ़ की पीआर प्रैक्टिशनर रीतु नाग को नई दिल्ली में आयोजित पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई), नेशनल अवार्ड 2023 समारोह में अवार्ड से सम्मानित किया गया।

रीतु को  यह अवार्ड ‘मेडिकल और हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए आउटस्टैंडिंग इनिशिएटिव ‘ की श्रेणी के तहत उनके योगदान के लिए दिया गया ।

पीआरएसआई अवार्ड कॉर्पोरेट संगठनों, पीआर कंसल्टेंसी, केंद्र और राज्य सरकारों, शैक्षणिक संस्थानों और पीआर प्रोफेशनल के क्रिएटिव कंट्रीब्यूशन के लिए दिए जाते हैं।रीतु को यह अवार्ड पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक के द्वारा दिया गया।  इस मौके पर मंच पर इंडिया टुडे मीडिया इंस्टीट्यूट के डीन और डाइरेक्टर प्रोफेसर ध्रुब ज्योति पति, डिप्टी ट्रेड कमिश्नर  कमर्शियल आस्ट्रियान एंबेसी बर्न्ड एंडरसन ,  सीनियर एनर्जी कंसलटेंट वर्ल्ड बैंक राजीव रंजन मिश्रा, और असिस्टेंट डाइरेक्टर स्टेट इंफॉर्मेशन सेंटर तेलंगाना सरकार, नई दिल्ली डॉ. पी. हर्षा भार्गवी पांडिरी भी मौजूद थे ।

पिछड़ा वर्ग की मांगों को सरकार स्वीकार करे अन्यथा अगले साल कांग्रेस सरकार बनने पर हम करेंगे : दीपेंद्र हुड्डा

  •         जातीय जनगणना कराए सरकार ताकि पिछड़ा वर्ग समाज को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व मिले -दीपेन्द्र हुड्डा
  •         ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की सरकारी नौकरियों में रिजर्वेशन बढ़ाया जाए -दीपेन्द्र हुड्डा
  •         हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर क्रीमी लेयर आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         ओबीसी वर्ग के कामगारों को कोऑपरेटिव निगम की तर्ज पर पिछड़ा वर्ग निगम से बिना ब्याज पर कर्जा मिलेगा- दीपेंद्र हुड्डा
  •         बेरोजगारी में नंबर 1 हरियाणा को रोजगार सृजन में नंबर 1 बनायेंगे- दीपेंद्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 दिसम्बर  :

संत शिरोमणि सेन भगत जी महाराज की जयंती के अवसर पर दीपेंद्र हुड्डा ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने पिछड़ा वर्ग की मांगों का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि सरकार इन्हें स्वीकार करे, अन्यथा अगले साल कांग्रेस सरकार बनने पर हम करेंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा हरियाणा के लोगों ने इस सरकार को बदलने का मन पहले ही बना लिया है। हरियाणा के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है बीजेपी-जेजेपी सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है।

इस अवसर पर दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज हमेशा से मेहनतकश वर्ग रहा है। दराती और हथौड़ा चलाने वाले किसान और कामगार हमारे वो स्तंभ हैं जिनपर हमारे समाज की नींव टिकी है। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार ने भी इस समाज के मान-सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। काँग्रेस की हुड्डा सरकार ने पिछड़ा वर्ग समाज के हितों की रक्षा करने के लिये केश कला बोर्ड और मिट्टी कला बोर्ड का गठन किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय विभिन्न बोर्ड और निगमों में पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व दिया गया था। इनमें प्रमुख रूप से (रामनिवास घोड़ेला, भूपेंद्र गंगवा, तेलूराम जांगड़ा, योगेन्दर योगी, सुरेन्दर सैन, कमलेश पंचाल, बलराज बल्ले, राजेंदर पाल गड़रिया, टीपी बॉस, प्रताप मुदगिल, छोटा सिंह छोटा, उषा शर्मा जांगिड़) आदि शामिल हैं। इसके अलावा डॉ0 रामप्रकाश को 2 बार राज्य सभा का सदस्य व कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया गया, ताकि किसी भी स्तर पर पिछड़े वर्ग की आवाज़ कमजोर न पड़ सके। उन्होंने जातीय जनगणना कराने की मांग करते हुए कहा कि संख्या के आधार पर पिछड़ा वर्ग को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। कांग्रेस पार्टी संगठन के जरिए पिछड़ा वर्ग का ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करेगी।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि हाल ही में संसद से पारित महिला आरक्षण बिल में मूल पिछड़ा वर्ग को भी आरक्षण के दायरे में शामिल करने के लिये उन्होंने संसद में संशोधन दिया, लेकिन इसे सरकार ने स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार ने पिछड़े वर्ग के लिये सरकारी सेवाओं के ग्रुप-ए और ग्रुप-बी में रिजर्वेशन 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया। इस रिजर्वेशन का फायदा अति पिछड़े वर्ग (ब्लॉक-ए) को मिले, इसके लिये 10 प्रतिशत रिजर्वेशन उनके लिये तय किया गया। जबकि मौजूदा सरकार ने इसमें 0.1 प्रतिशत भी बढ़ोत्तरी नहीं की। ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की सरकारी नौकरियों में रिजर्वेशन बढ़ाने की मांग करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने एलान किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर इसे और आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मौजूदा सरकार ने नॉन-क्रीमीलेयर की वार्षिक आय सीमा केंद्र द्वारा निर्धारित 8 लाख की बजाय 6 लाख रुपये कर रखी है। जिसमें वेतन और कृषि आय समेत सभी स्रोतों से प्राप्त आय को सकल वार्षिक आय की गणना में जोड़ा जा रहा है। यह विसंगति केंद्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भी खुला उल्लंघन है। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर इस विसंगति को दूर करके क्रीमी लेयर की आय सीमा बढ़ाकर 10 लाख करेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि हुड्डा सरकार ने पहली बार बैकवर्ड क्लास निगम ने पिछड़े व गरीब वर्ग के लगभग 450 करोड़ का कर्ज माफ किया। इससे पहले किसी भी सरकार ने कभी पिछड़े वर्ग का एक पैसा कर्जा माफ नहीं किया था। कांग्रेस सरकार ने मिट्टी के बर्तन बनाने में पारंगत कुम्हार भाईयों के लिये मिट्टी के बर्तन बनाने हेतु 5 एकड़ पंचायती जमीन रिजर्व की। लेकिन मौजूदा सरकार ने पंचायतों की तरह ही पिछड़ा वर्ग से जुड़े सभी बोर्ड के अधिकार छीन लिये। इसी प्रकार कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने 4 लाख गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट दिये। जिसमें से 65000 मूल बीसीए समाज के परिवारों को ये प्लॉट मिले। इस बार कांग्रेस सरकार आने पर हर वंचित परिवार को 100-100 गज के प्लॉट और उस प्लॉट पर इंदिरा आवास के माध्यम से 2 कमरे का सरकारी मकान बनवाकर देंगे। ओबीसी समाज के कामगारों को कोऑपरेटिव निगम की तर्ज पर पिछड़ा वर्ग निगम से बिना ब्याज पर कर्जा मिलेगा। दीपेन्द्र हुड्डा ने ये भी बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने पिछड़ा वर्ग व गरीब समाज के बच्चों को शिक्षित करने के लिए हरेक गांव और मोहल्ले में सरकारी स्कूल खुलवाए और 20 लाख बच्चों के लिए पहली से 12वीं क्लास तक वजीफे की योजना शुरू की। इसके बाद उच्चतर शिक्षा में भी ₹14,000 रुपये महीने तक स्कॉलरशिप की व्यवस्था की गई।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मौजूदा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि हरियाणा आज पूरे देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और नशाखोरी में नंबर 1 पर पहुंच गया। नशे और नशे के ओवर डोज से होने वाली मौत में भी हरियाणा अपने पड़ोसी पंजाब को पीछे छोड़ चुका है। इस सरकार ने काम कुछ किया नहीं उलटे हर परिवार पर महंगाई और बेरोजगारी का बोझ डाल दिया। बेरोजगारी से हताश नौजवान या तो नशे की गिरफ्त में फंस रहे या अपना सब कुछ बेचकर विदेशों की तरफ रूख कर रहे हैं। BJP-JJP का समझौता ₹5100 बुढ़ापा पेंशन और 75% रिज़र्वेशन का नहीं बल्कि मिलकर खुलकर भ्रष्टाचार करने का था। हरियाणवी नौजवानों को प्राइवेट सेक्टर में 75% आरक्षण देने की सरकार की कभी कोई मंशा थी ही नहीं, इनका मकसद तो महकमे बाँट कर प्रदेश को लूटना था।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में सरकारी क्षेत्र के रोजगार खत्म कर दिये गये। स्कूल बंद किये जा रहे हैं तो रेलवे, एयरपोर्ट, पोर्ट, सरकारी कंपनियां बड़े उद्योगपतियों के हवाले की जा रही है। पक्की नौकरियों को कौशल निगम के जरिए कच्चे में बदला जा रहा है। फौज में भी अग्निवीर योजना के जरिये 4 साल वाली कच्ची भर्ती की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर कौशल निगम को समाप्त करेंगे और खाली पड़े 2 लाख पदों पर पक्की भर्ती के साथ ही एससी, बीसी भर्ती का बैकलॉग भी पूरा करेंगे। बेरोजगारी में नंबर 1 हरियाणा को रोजगार सृजन में नंबर 1 बनायेंगे। उन्होंने अपने संकल्प दोहराते हुए कहा कि अगली दिवाली कांग्रेस सरकार बनने पर हरियाणा के प्रत्येक बुजुर्ग को देश में सर्वाधिक 6000 रुपए बुढ़ापा पेंशन, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट, इंदिरा आवास योजना के तहत 2 कमरे का मकान, कर्मचारी को ओल्ड पेंशन स्कीम, हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों को एमएसपी की गारंटी, किसान आंदोलन में कुर्बानी देने वाले 750 किसानों के परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे, हर गृहणी को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर भर्ती के साथ ही एससी, बीसी भर्ती का बैकलॉग भी पूरा करेंगे और हरियाणा को विकास और खुशहाली की पटरी पर दोबारा लेकर आएंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से हरियाणा विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रघुबीर सिंह कादियान, विधायक आफताब अहमद, विधायक गीता भुक्कल, पूर्व विधायक आनन्द सिंह दांगी, विधायक बीबी बतरा, विधायक शकुंतला खटक, विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व सीपीएस रामनिवास घोड़ेला, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक रामकिशन फौजी, पूर्व विधायक प्रो. रामभगत शर्मा, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, प्रो. वीरेंद्र सिंह, रिटायर्ड आईएएस चंद्रप्रकाश, करण सिंह रानोलिया, ओबीसी सेल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सैनी, जयदीप धनखड़, बलराम दाँगी, कुलदीप केडी, लौकीराम प्रजापति, बलराज बल्ले, किशनलाल पांचाल, पूर्व चेयरमैन तेलूराम जांगड़ा, पूर्व चेयरमैन योगेन्द्र योगी, सतबीर जांगड़ा, प्रदीप गुलिया, सतीश भांडू, मनोज बागड़ी, कमलेश पांचाल, गुलशन ईशपुनियानी, जीतेन्द्र जांगडा, संजय अत्री, आज़ाद दांगी, छत्रपाल सोनी, ताराचंद बागड़ी, मोनू शर्मा, मामराज स्वामी, रवि इंदौरा, रघुबीर सैनी, सतपाल टैंक, विजेंदर पंघाल, पार्षद कदम सिंह अहलावत, साहब सिंह पांचाल, गुलाब सिंह, राकेश सैनी, हरिओम नायक, योगेन्द्र बॉस, राजेंदर रोहिल्ला, विकास चिड़ी, रामनिवास, सोनू प्रजापति समेत बड़ी संख्या में ओबीसी समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

तीन प्रदेशों में भाजपा के विकास कार्यों पर लगाई जनता ने मोहर : कपिल मनीष गर्ग 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 04             दिसम्बर  :

भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर के जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने तीन प्रदेशों के विधानसभा चुनावों के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश तथा राजस्थान में जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास नीतियों से प्रभावित होकर प्रचंड जीत दिलाई है।मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड जीत जनता की जीत है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा सरकार ,तीनों प्रदेशों के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं व जनता को जाता है। भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि भाजपा सरकारों की जनकल्याणकारी नीतियों व विकास से हर वर्ग महिला, युवा, दलित, पिछड़ा, किसान, कर्मचारी व व्यापारी सभी संतुष्ट हैं। जनता ने यह साफ संकेत दे दिया है कि वर्ष 2024 में केंद्र में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री व हरियाणा में लगातार तीसरी बार मनोहरलाल मुख्यमंत्री बनेंगे , भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि पहली बार देश का ऐसा कोई प्रधानमंत्री है, जिसने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। वर्ष 2047 में जब देश को आजाद हुए 100 वर्ष हो जाएंगे तो भारत देश भी विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल होगा। भारत में विकसित भारत यात्रा का शुभारंभ किया गया है। हरियाणा में भी 6200 गांवों में यह यात्रा जा रही है, जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग भत्ता, विधवा पैंशन या अन्य किसी प्रकार की पैंशन, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान नीधि तथा अन्य योजनाओं के तहत सभी वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोगों की समस्याओं को दूर किया जा रहा है। लोग भी इस यात्रा को काफी लाभ उठा रहे हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े लोगों तक जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ पहुंचाना है।

दोहलीदार ब्राह्मणों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिलाने पर वीरेश शांडिल्य ने सीएम खट्टर का आभार व्यक्त किया 

 वीरेश शांडिल्य ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय टंडन के बेटे सत्यम की शादी में मनोहर लाल खट्टर को बधाई दी और कहा कि जल्द करेगा विश्व हिंदू तख्त मनोहर लाल खट्टर को सम्मानित  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04 दिसम्बर  :

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा जो हरियाणा सरकार ने दोहलीदार गरीब ब्राह्मण, पुजारी व पुरोहित है उन्हें जो वर्षों पहले दान में जमीन मिली थी उसका मालिकाना हक दिलवाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया। वीरेश शांडिल्य ने चंडीगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय टंडन के बेटे सत्यम के विवाह समारोह में मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर उन्हें दोहलीदार ब्राह्मणों को जो 17 सौ एकड़ जमीन का मालिकाना हक दिया है यह ब्राह्मण समाज के लिए खट्टर सरकार का एक तोहफा है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जो पिछले साल करनाल में हुए ब्राह्मण महाकुंभ में मनोहर लाल खट्टर ने दोहलीदार ब्राह्मणों को उनको दान में मिली जमीन का मालिकाना हक बनाने की घोषणा की थी जो मनोहर लाल खट्टर दिसंबर माह में पूरी कर दी है। विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह हरियाणा के मुख्यमंत्री क क सीएम आवास पर जल्द सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में खट्टर व अनिल विज की जोड़ी प्रदेश के हर वर्ग का सम्मान कर रही है।

खाटू श्याम के दरबार में झूम उठे श्रद्धालु

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 04 दिसम्बर  : 

श्री खाटू श्याम जी के जन्म उत्सव के उपलक्ष में शहर वासियों एवं जगाधरी की जैसिको कॉलोनी के श्रद्धालुओं के सहयोग से भव्य भजन संध्या का आयोजन कॉलोनी में किया गया। इस मौके पर देर रात तक खाटू श्याम बाबा के भजनों द्वारा श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा एक के बाद एक भजन की फरमाइश की गई जिस भजन गायको ने पूरा करते हुए देर शाम तक भजन अमृत वर्षा की और श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। आयोजनों का कहना था कि यह सब खाटू श्याम की कृपा एवं शहर वासियों के तथा कॉलोनी वासियों के सहयोग से संभव हो सका। भजन संध्या के उपरांत एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बाबा के भजनों पर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हुए। भजन गायको का कहना था कि खाटू श्याम के दरबार पर आने से हर भगत की मनोकामना पूरी होती है। सच्चे मन से आने वाले श्रद्धालु बाबा के दरबार में जो भी मन्नत मांगते हैं वह पूरी होती हैं। भजन संध्या के दौरान पूरा क्षेत्र श्रद्धा में हो उठा और खाटू श्याम के जयकारों से गूंज उठा।

भगवान के जयकारों से गूंजामयी हुआ वातावरण, मधुर भजनों पर नृत्य कर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध

  • श्रीकृष्ण व सुदामा की जीवंत झांकी ने श्रद्धालुओं को किया भाव विभोर
  • निष्काम भाव से जाएं भगवान की शरण मेंः कथा व्यास

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 दिसम्बर  :

सुदामा गरीब नही थे उनके पास भगवान की अटूट भक्ति, प्रभु शक्ति थी और भगवान श्रीकृष्ण को उनका यही स्वाभिमान बहुत भा गया था। मित्र सुदामा से मिलने वह नंगे पांव द्वारकापुरी से जिस तरह दौड़े वह मित्रता की छाप छोड़ गया। श्रीकृष्ण ने मित्र सुदामा को अपनी बाहों में भर लिया। उनकी सेवा की और चरण धोये। सुदामा ने भगवान से कुछ भी नही मांगा तो भगवान ने सुदामा जी का भाव देखकर उनको एक लोक की सम्पदा उन्हें दे दी। भगवान की शरण में निष्काम भाव के साथ जाना चाहिए। यह प्रवचन सुंदरकांड महिला मंडली द्वारा सेक्टर 40 डी में आयोजित साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन के विराम दिवस पर कथा व्यास सुरेश शास्त्री ने श्रद्धालुओं को कहे। इस दौरान कथा व्यास ने राजा परीक्षित के मोक्ष की कथा का भी वर्णन किया।

इस अवसर पर श्रीकृष्ण व सुदामा की जीवंत झांकी ने श्रद्धालुओं भाव विभोर किया। कथा के दौरान कथा व्यास ने कर्णप्रिय भजनों से श्रद्धालुओं का समां बांधा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान के भजनों पर नृत्य किया और फूलों की होली भी खेली तथा भगवान के जयकारे लगाए, जिससे वातावरण गूंजमयी हो गया।

कथा से पूर्व विधि विधान से हवन किया गया। श्रीमद्भागवत् महापुराण का अंतिम श्लोक सभी भक्तों के द्वारा बुलवाकर पूर्णाहुति दी गई, जिसके बाद महाआरती की गई। तद्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुंदरकाण्ड महिला मंडली की प्रधान नीमा जोशी ने इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होने वाले तथा सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं को आभार प्रकट किया।

International Day for Persons with Disabilities Celebrated at Panjab University

Koral ‘Purnoor’, Democratic Front, Chandigarh  –  04 December:

Panjab University proudly observed the International Day for Persons with Disabilities to raise awareness and promote inclusivity for people with diverse abilities. The interactive session, organized by the Equal Opportunity Cell for Persons with Disabilities in collaboration with University Institute of Pharmaceutical Science, aimed to celebrate the achievements and contributions of individuals with disabilities while fostering a more inclusive and accessible environment for PwDs.

This year’s theme, “United in action to rescue and achieve the SDGs for, with and by persons with disabilities” underscores the importance of ensuring that the needs and rights of persons with disabilities.

The event commenced with an inaugural session featuring distinguished speakers, Mr. Raj Kumar Makkad, State Commissioner for PwDs, Haryana, Dr. Y. P Verma, Registrar, Panjab University, Mr. Ram Dayal, Inspector Chandigarh Police, Dr. Anil Kumar, Chairperson UIPS PU including Dr. Ramesh Kataria and Dr. Neelima Dhingra, Coordinator & Co-Coordinator of EOC-PwDs, PU and others. The speakers highlighted the significance of creating an inclusive society that values diversity and promotes equal opportunities for PwDs.

Throughout the session, a series of words were shared by the guests, including panel discussions, all designed to promote a deeper understanding of the challenges faced by persons with disabilities and to explore avenues for creating a more inclusive environment.

In addition to this, the Registrar, Panjab University took this occasion to announce several initiatives geared towards enhancing accessibility on the campus. These include Accessibility Audit of University campus etc.

The International Day for Persons with Disabilities at Panjab University served as a reminder of the importance of embracing diversity and ensuring that everyone, regardless of their abilities, has the opportunity to thrive and contribute to the academic and social life of the university.

अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 04             दिसम्बर  :

 उत्थान संस्थान की कोशिश इकाई में  दिव्यांग बच्चो द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।जिसमें बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने सभी दिव्यांग बच्चो को अंतराष्ट्रीय  दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज मे विकास के हर स्तर पर दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देने और राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के सभी पहलुओं में दिव्यांग  व्यक्तियों की स्थिति के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता  है। डब्ल्यूएचओ हर साल इस दिन को मनाने में संयुक्त राष्ट्र के साथ शामिल होता है, जो दिव्यांग लोगों के अधिकारों को सुरक्षित करने के महत्व को मजबूत करता है, ताकि वे दूसरों के साथ समाज में पूर्ण, समान और प्रभावी ढंग से भाग ले सकें, और अपने जीवन के सभी पहलुओं में किसी भी बाधा का सामना न करें। लोग दिव्यांगों के प्रति सहानुभूति दिखाने तथा मानवीय व्यवहार करने की बजाय उन पर व्यंग्य कसते हैं। उनकी हँसी उड़ाई जाती है।इससे दिव्यांग हीन भावना के शिकार होते हैं तथा उनमें निराशा फैल जाती है। इस तरह का दृष्टिकोण दिव्यांगों के लिए अभिशाप बन जाता है। हमारा यह कर्तव्य है कि हम दिव्यांगों के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलें। उनके प्रति मानवीयता का भाव रखें। उनमें निहित हीन भावना को दूर कर उनमें आत्मविश्वास जगाएँ। उनके पुनर्वास के लिए प्रयत्नशील रहें। उन्हें यह अनुभव कराया जाए कि वे भी समाज का एक महत्वपूर्ण अंग हैं। वे भी राष्ट्र के निर्माण में सहायक बन सकते हैं।  आगे संस्थान के प्रधानाचार्य रविंद्र मिश्रा ने सभी दिव्यांग अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा की दिव्यांग का अर्थ ऐसे व्यक्ति से है, जो किसी अंग के न होने अथवा उसके   अक्षम हो जाने पर एक सामान्य व्यक्ति के समान काम नहीं कर सकता।  इस प्रकार के दिव्यांगों के जीने के लिए विशेष प्रबंध तथा प्रयत्न की आवश्यकता होती है।  इससे दिव्यांगों के प्रति जन मानस के दृष्टिकोण में परिवर्तन आता है। भारत सरकार भी दिव्यांगों की दशा सुधारने के लिए प्रयत्नशील है। हम सबका यह परम कर्तव्य है कि दिव्यांगों की दशा सुधारने के लिए आगे आए व उनको समाज की मुख्य धारा मे जोड़ने के लिए सहयोगी बने।उत्थान संस्थान से स्वाति ,हनी,सुमित सोनी मौजूद रहे।

धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से देश में होगी सुख समृद्धि : कपिल पंडित 

नशे को समाप्त करने के लिए 1008 हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ व नेत्र जाँच शिविर आयोजित किया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 04             दिसम्बर  :

रविवार को 1008 हनुमान चालीसा सुंदर कांड व नेत्र जाँच का निशुल्क कैम्प माता भागवंती धर्मशाला विष्णु नगर में आयोजित किया गया। इस दौरान शिविर में 100 लोगो की निशुल्क नेत्र जाँच की गई और मुफ़्त में दवाई भी दी गई। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी कपिल पंडित ने बताया कि श्री हनुमान चालीसा का पाठ देश की सुख समृद्धि के लिए किया गया था और इस अवसर पर समाज मे नशे जैसी महामारी को जड़मूल से समाप्त करने के लिए सामुहिक रूप से प्रार्थना भी की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी कपिल पंडित यमुनानगर व सचिन शर्मा, पंडित तेजपाल शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में

परमात्मा स्वरूप गौड व सूरज प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे। इस धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया एवं वशिष्ठ अतिथि सुरेंद्र कुमार द्वारा पूजा अर्चना की गई। कपिल पंडित ने बताया कि समाज मे प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने युवा वर्ग का आह्वान करते हुए कहा कि हमें जीवन के हर क्षेत्र में अग्रणी रहने के लिए आध्यात्मिक उन्नति करनी होगी और इसके लिए धार्मिक गतिविधियों में भाग लेना जरूरी है। कपिल ने कहा कि धार्मिक और सामाजिक कार्यों से जहाँ आत्मिक संतुष्टि मिलती है वंही जरूरतमंदों की सहायता करने का अवसर भी प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि नशे जैसी बुराई को समाप्त करने के उद्देश्य से उनकी यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न धार्मिक संस्थाओं का पूरा सहयोग रहा। मौके पर पंडित विष्णु दत्त ,श्री राम अरोड़ा,श्याम सुंदर जेटली नरेंद्र शर्मा कपिल कांत ,नरेश वैध ,सुमित तिरखा ,राकेश शर्मा ,अनूप पांडेय ,सोढ़ी ,राजन शर्मा ,मोहित नंदा ,अनिल घई, योगेश शर्मा ,माता सोमा मंदिर टीम ,लाड़वा ब्राह्मण सभा,लाडवा बालासुंदरी मंदिर आदि की संस्थाएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।