साईं बाबा का 28वां स्वरूप स्थापना दिवस 6 दिसम्बर को मनाया जायेगा

मनहर उधास करेंगे बाबा का गुणगान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 05 दिसम्बर  :

शिरडी साईं समाज द्वारा सेक्टर 29 स्थित साईं धाम मंदिर में साईं बाबा का 28वां स्वरूप स्थापना दिवस मनाने के लिए तैयारी पूरी हो गई है। मंदिर में बाबा का स्वरूप 28 वर्ष पूर्व 6 दिसम्बर 1995 को स्थापित किया गया था। मंदिर प्रबंधन ने इस दिन को धूमधाम से मनाने की तैयारी की है । 6 दिसम्बर की सुबह 5 बजे मंदिर खुलने से लेकर रात तक कार्यक्रम होंगे। सुबह  5.15 बजे बाबा की काकड़ आरती होगी। 5.45 बजे बाबा के स्वरूप का मंगल स्नान होगा जो बाबा के पुरुष भक्तों द्वारा करवाया जाएगा। 7 बजे बाबा का श्रृंगार होगा व  7.15 बजे बाबा को नाश्ता भोग अर्पित के बाद महिला भक्तों द्वारा बाबा को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। तत्पश्चात 8 बजे से बाबा का 10 घंटे का लगातार साईं सच्चरित्र सच्चरित्र का पाठ होगा। 12 बजे दोपहर की आरती होगी व शाम 6 बजे की धूप आरती होगी। सांय 7.00 बजे प्रसिद्ध गायक मनहर उधास बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे जो साईं इच्छा तक चलेगा। 8.00 बजे बाबा को भोग के बाद भक्तों के लिए भंडारा का आयोजन भी किया गया है। इसी बीच मंदिर परिसर को फूलों एवं लाइटों से सुसज्जित किया गया है।

वन कर्मियों पर पिक अप गाड़ी चढ़ा जान से मारने का प्रयास

वनरक्षक की तरफ से आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत पर मामला दर्ज

डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 05 दिसम्बर   

इस्माइलपुर लिंक नहर से वन विभाग के जंगल से खैर तस्करों ने सोलह पेड खैर के चोरी कर लिए हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। तस्कर पेड़ मौके पर छोड़ गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। वन रक्षक द्वारा पुलिस को शिकायत दे दी गई है‌। जिसमें पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में दादुपुर ब्लाक इंचार्ज योगेश ने कहा कि इस्माइलपुर हाइडल लिंक नहर के किनारे वन विभाग के जंगल से पेड़ काटे जाने व लकड़ी को एक पिक अप में लेकर जाने की सूचना मिली थी। मिली सूचना पर इस्माइलपुर नंदगढ कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की तो रात को लगभग दो बजे एक  पिक अप आती दिखाई दी। जिसको बैटरी की लाइट से रूकने का इशारा किया तो उन्होंने गाड़ी को रोकने की बजाय तेज कर हमारे चढ़ाने का प्रयास किया। हम एकदम से छलांग लगाकर अपनी जान बचाते हुए पीछे हटे। पिक अप को भिलपुरा निवासी सुमित चला रहा था। उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी बैठे हुए थे। इस तरह वो मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। जंगल से जांच करने में पता चला सोलह पेड़ गायब है। जिनमें से तेरह पेड़ की लकड़ी मौके पर ही छोड़कर भाग गए ओर तीन पेड़ की लकड़ी पिक में डालकर ले गए हैं। जांच में पता चला है कि यह कुल पांच लोग थे जिन्होंने जंगल से पेड़ काटे हैं।

इस बारे में थाना छछरौली प्रभारी जगदीश का कहना है कि वन रक्षक योगेश की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ फोरेस्ट एक्ट व चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अमृतसर में 23वें अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में 258 कवयित्रियों ने हिस्सा लिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अमृतसर- 05 दिसम्बर  :

मंगलवार को अमृतसर के खालसा कॉलेज फॉर वुमेन में 23वें अंतरराष्ट्रीय कवित्री सम्मेलन पंजाब 2023 के दूसरे दिन दुनिया भर से 258 कवयित्रियों ने भाग लिया। इस मौके पर पद्मश्री डॉ सुरजीत पातर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। 

पंजाबी साहित्य जगत की प्रसिद्ध हस्ती एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता व सम्मेलन की कन्वीनर डॉ सिमरत सुमैरा ने बताया कि सम्मेलन में पूरे भारत व बारह विदेशी देशों की कवित्रीयों समेत  दो पद्मश्री महिला लेखकों, चित्रकारों, नर्तकियों और संगीतकारों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है।

सम्मेलन में मुख्य रूप से पद्मश्री उषा तोमर,  डॉ लारी आजाद, डॉ रोशन, सुखी बाठ, गुरिंदर पाल सिंह जोसन, डॉ जसविंदर कौर सोहल, शालिनी दत्ता, डॉ सुरिंदर कौर, दलवीर कौर, डॉ वरिंदर कौर, डॉ पंकज महाजन, डॉ सतिंदर काहलों, डॉ सतिंदर कौर बुट्टर, विजयता भारद्वाज, नवजोत चब्बा, हरसिमरत कौर और कई अन्य शख्सियत शामिल होने पहुंचे।

इस अवसर पर लेखकों की पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।

रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन सेशन की अध्यक्षता डॉ टीएम गीतांजलि, प्रोफेसर सतिंदर पन्नू ने की। इसकी सह-अध्यक्षता प्रोफेसर सीमा ब्रुहा, डॉ सतिंदर कौर काहलों, प्रोफेसर रविंदर कौर, डॉ ममता और विनय शर्मा ने की। मल्टीलिंगुअल काव्यधारा की अध्यक्षता प्रोफेसर कमल कुमारी दाश और सह-अध्यक्षता ज्योति बादामी व डॉ सुंदर बैंस ने की।

ओपन सेशन की अध्यक्षता डॉ शैलजा कुलकर्णी और डॉ सतिंदर कौर काहलों ने की। इसकी सह-अध्यक्षता प्रो सीमा ब्रुहा और सुरिंदर कोचर ने किया। सम्मेलन के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आईलीग 2023-24: डीएफसी ने नामधारी एफसी को 2-1 से हराया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 05 दिसम्बर  :

आईलीग 2023-24 में डीएफसी ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की और उन्होंने नामधारी एफसी को 2-1 से हराया। डीएफसी की ये लीग में चौथी जीत है और इसी के साथ टीम ने अंक तालिका में पांचवां स्थान अपने नाम कर लिया है।

घरेलू मैदान पर जीत के लिए बेताब नामधारी एफसी ने सराहनीय प्रदर्शन किया और डीएफसी के खिलाफ कड़ी चुनौती के लिए मंच तैयार किया। कोच यॉन लॉ के प्लेयर्स ने मैच पर दबदबा कायम रखा और शानदार शुरुआत की। डीएफसी ने किक-ऑफ के तीन मिनट के भीतर ही बढ़त बना ली। बलवंत सिंह के शानदार लंबे थ्रो-इन से बाली गगनदीप के शक्तिशाली हेडर ने बॉल को गोल में पहुंचाया। इस गोल ने टीम के फैंस को जश्न का मौका दे दिया।

पहले हाफ के दौरान डीएफसी ने गोल की तलाश जारी रखी, लेकिन एक ही गोल हो सका। नामधारी एफसी के प्लेयर्स गोल की नाकाम कोशिश करते रहे। डीएफसी ने बढ़त बनाए रखी और पहले हाफ का अंत 1-0 स्कोर के साथ हुआ।

दूसरे हाफ में डीएफसी ने कुछ बदलाव के साथ शुरुआत की और इस बार भी पहली कामयाबी उन्हें मिली। हडसन डायस ने दूसरे हाफ में सुर्खियां बटोरीं। डायस ने डीएफसी के लिए मौके बनाए, जिससे अंततः 68वें मिनट में पेनल्टी मिली। उन्होंने इस मौके को जाने नहीं दिया और बॉल को गोलपोस्ट में पहुंचाकर डीएफसी को 2-0 से आगे कर दिया। ये लीड अंत तक कायम रही।

डीएफसी ने दबदबा कायम रखा और 90 मिनट के टाइम तक उन्होंने 2-0 की लीड को बनाए रखा। नामधारी एफसी को इंजरी टाइम में पहली सफलता मिली। सहजदीप सिंह ने 90+8 मिनट में गोल किया, लेकिन इससे वे हार का अंतर ही कम कर सके। इसने डीएफसी को क्लीन शीट से वंचित कर दिया।

इसके बाद विसल बजी और टीम डीएफसी ने 2-1 के साथ ही लीग में चौथी जीत हासिल कर ली। पूरे मैच के दौरान 66% से अधिक समय तक बॉल डीएफसी के पास रही और उन्होंने अपनी ताकत इस मैच में दिखाई। इस जीत के साथ अब उनके खाते में 13 अंक हो गए हैं, जिससे शीर्ष दावेदारों के बीच उनकी स्थिति मजबूत हो गई है। डीएफसी के शानदार प्रदर्शन और सामरिक प्रतिभा ने निस्संदेह प्रशंसकों और पंडितों को उनके आगामी मैचों का बेसब्री से इंतजार करने के लिए मजबूर कर दिया है। नामधारी एफसी के खिलाफ टीम की जीत एक स्पष्ट संदेश देती है कि वे आई-लीग 2023-24 सीजन में एक बड़ी ताकत हैं।

मिलेट्स एमएसएमई के लिए संभावनाओं से भरपूर : गुनीत स्वानी

  • शहर स्थित सोशल एंटरप्रेन्योर मिलेट्स के पक्ष में
  • मिलेट्स भविष्य हैं: चंडीगढ़ मिलेट्स एंबेसडर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 05 दिसम्बर  :

शहर की सोशल एंटरप्रेन्योर और चंडीगढ़ की मिलेट्स एंबेसडर गुनीत स्वानी ने सीआईआई में आयोजित एक सेशन में कहा कि मिलेट्स, माइक्रो, स्माल और मीडियम एंटरप्राइजिज (एमएसएमई) के लिए बहुत सारे अवसर प्रदान करता है। गुनीत ने कहा कि, ‘‘हेल्थ स्मार्ट सिटी और मिलेट्स प्रमोशन एक इनोवेशन है और मुझे खुशी है कि मुझे इस पर चर्चा करने के लिए पैनल का हिस्सा बनाया गया है।’’ गुनीत, जिन्होंने चंडीगढ़ को भारत का पहला हेल्थ स्मार्ट सिटी बनाया है, ने कहा कि, मोटे अनाजों के व्यापक स्वास्थ्य लाभों के कारण वो इनको बढ़ावा दे रही है।
एक सवाल पर गुनीत ने कहा कि अब से 10 साल बाद वह भारत में  मिलेट्स  के प्रचलन को  कैसे देखती हैं, गुनीत ने कहा कि लोगों द्वारा चावल और गेहूं की जगह मिलेट्स का उपयोग करने से एक आदर्श बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि, ‘‘मैं उम्मीद कर सकती हूं कि अगले दशक में पूरी दुनिया मोटे अनाजों को अपनाएगी और इसके लाभ प्राप्त करेगी।’’
उन्होंने कहा कि किसी के आहार में मिलेट्स का उपयोग जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है और हमें मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए एकेडमिया और इंडस्ट्री को एक साथ लाना होगा और यह सेशन द्वारा अच्छी तरह से हासिल किया गया ।
मिलेट्स आधारित इंडस्ट्रीज में एमएसएमई की  संभावनाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘मुझे लगता है कि मिलेट्स और एमएसएमई भूले हुए रत्न हैं। अधिक से अधिक एमएसएमई आंत्रप्रेन्योर्स को अपने स्टार्टअप के साथ ‘मिलेट्स स्पेस’ में प्रवेश करने की आवश्यकता है क्योंकि मिलेट्स उनके लिए काफी सारे अवसर प्रदान करता है।’’
गुनीत ने कहा कि एमएसएमई को मिलेट्स उत्पादन के साथ एकीकृत करने से पारस्परिक रूप से लाभकारी तालमेल बन सकता है। फूड प्रोसेसिंग एरिया में एमएसएमई इनोवेटिव और स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद बनाने के लिए मिलेट्स के पोषण गुणों का लाभ उठा सकते हैं, जिससे दोनों क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा मिल सकता है।
उन्होंने कहा कि ‘‘एमएसएमई इकोसिस्टम में मिलेट्स को शामिल करने से न केवल कृषि उत्पादन में विविधता आती है, बल्कि बेहतर और पौष्टिक फसलों को बढ़ावा देकर फूड सिक्योरिटी की वैश्विक चुनौती का भी समाधान होता है। एमएसएमई और मोटे आनाज के बीच इस इंटरसेक्शन को अपनाने से अधिक सस्टेनेबल और इनक्लूसिव आर्थिक माहौल में योगदान मिल सकता है।’’
जयंत डावर, को-चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, संधार टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, ने सीआईआई में एक दिलचस्प सेशन का संचालन किया, जिसमें चंडीगढ़ के मिलेट्स एंबेसडर गुनीत स्वानी, सीरियल इनोवेटर पुलकित आहूजा; डॉ.नागराजन राममूर्ति, डायरेक्टर, आईआईएम अमृतसर; और सरिता नागपाल, पार्टनर, काइजेेन इंस्टीट्यूट साउथ एशिया की भागीदारी देखी गई।

यूपी, बिहार से भी बदतर हालत में पहुंची हरियाणा की कानून-व्यवस्था : दीपेंद्र हुड्डा

  •         NCRB के आंकड़े खोल रहे BJP-JJP सरकार की पोल, हरियाणा में अपराध और अपराधियों का बोलबाला – दीपेंद्र हुड्डा
  •         बढ़ते अपराध का कारण बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और नशाखोरी – दीपेंद्र हुड्डा
  •         हुड्डा सरकार के समय अपराधियों में क़ानून का था खौफ, आज लोग अपराध और अपराधियों से हैं खौफजदा – दीपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़, 5 दिसंबर। 

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेश की ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि NCRB के सरकारी आंकड़े चीख-चीखकर गठबंधन सरकार के जंगलराज की गवाही दे रहे हैं। हरियाणा की कानून-व्यवस्था यूपी, बिहार से भी बदतर हालत में पहुंच गई है। अपराधी इस कदर बेखौफ हैं कि दिन-दहाड़े होने वाली वारदात के मामले में हरियाणा देश में दूसरे नंबर पर है। सिर्फ एक साल के भीतर महिलाओं के विरूद्ध अपराध के 16,743 मामले यानी रोज़ 46 मामले सामने आए। एक साल के भीतर बलात्कार के 1,787 केस यानी रोज़ 5 बेटियों की अस्मत लूटने के मामले दर्ज हुए। एक साल के भीतर मां-बाप के जिगर के टुकड़े 2640 बच्चे लापता हो गए, जिनमें 1124 लड़के और 1516 लड़कियां हैं। राज्य में साइबर अपराध में भी वृद्धि हुई है। दीपेन्द्र हुड्डा ने हाल ही में जारी एनसीआरबी रिपोर्ट के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि देश में समग्र रूप से अपराध घटा है, लेकिन हरियाणा में अपराध तेजी से बढ़ा है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था लचर होने और बेरोजगारी में तेजी से बढ़ोत्तरी के कारण ही विशेष तौर पर महिलाओं और कमजोर तबकों के खिलाफ अपराध में वृद्धि हो रही है। हत्या, रेप, चोरी, फिरौती, लूट, डकैती आम हरियाणवी की दिनचर्या का हिस्सा बन गए हैं। NCRB के आंकड़े बताते हैं कि BJP-JJP ने कानून-व्यवस्था का दिवालिया पीट दिया है।

उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराध का कारण बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और नशाखोरी है। आज हमारे नौजवान बेरोजगारी से हताशा में, हताशा से नशा और नशे से अपराध के चंगुल में फंस रहे हैं। अपराध और नशे का मूल कारण बेरोजगारी है। सांसद दीपेन्द्र ने आगे कहा कि हुड्डा सरकार के समय अपराधियों में क़ानून का खौफ था, आज लोग अपराध और अपराधियों से खौफजदा हैं। पिछले महीनों में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने खुद गैर-जिम्मेदाराना बयान देकर अपराध और अपराधियों के सामने सरेंडर कर दिया था कि ‘सरकार हर आदमी को सुरक्षा नहीं दे सकती’ और ये कहना कि लट्ठ उठा लो, जेल जाने से मत डरो, नेता बनकर निकलोगे। जब प्रदेश का मुखिया ही ऐसी बयानबाजी कर रहा हो जिससे अपराधियों का हौसला बढ़े तो फिर अपराध कैसे रुकेंगे।  

दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि हरियाणा में हर मां-बाप इस बात से चिंतित हैं कि उनकी बेटी जो पढ़ने-लिखने या काम पर जाती है वो शाम को सुरक्षित घर लौटेगी या नहीं। क्योंकि हरियाणा में महिला सुरक्षा के तमाम खोखले दावों के विपरीत महिलाओं के खिलाफ अपराध दर लगातार वृद्धि हो रही है। राज्य में एक साल के भीतर गायब हुई 49 प्रतिशत लड़कियां घर ही नहीं पहुंची। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उनका संकल्प है कि हरियाणा को दोबारा सुरक्षित, विकसित और खुशहाल प्रदेश बनाने के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे।

समाजसेवी शिक्षाविद डा.वीना गर्ग ने 41वी  बार किया रक्तदान

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 05 दिसम्बर  :

जानी – मानी समाजसेवी शिक्षाविद सीनियर भाजपा नेत्री डा.वीना गर्ग ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 41वी बार गुप्ता ब्लड बैंक में रक्तदान  करके किसी मरीज की जान बचा कर जन्मदिन मनाया । उनके साथ पवनदीप मुसाफिर, वरिंदर पाल शर्मा ने भी रक्तदान किया।

इस अवसर पर डॉ वीना गर्ग ने कहा कि रक्तदान सबसे नेक दान है जिस से आप किसी दूसरे को जीवन दान देते हैँ ।रक्तदान से नया जीवन मिलता है तो इस से बढ़ कर कोई दान नहीं है |रक्तदान करने से कोई शरीरक़ कमजोरी नहीं आती है यह 24 घंटे में पूरा हो जाता है ।वह हमेशा रक्तदान करने को तत्पर रहती हैँ |उन्होंने लोगों से अपील की कि जो स्वस्थ है उसे अवश्य खूनदान करना चाहिए ।

इसअवसर पर पवनदीप मुसाफिर, वरिंदरपाल शर्मा ने भी डा.वीना गर्ग से प्रेरित होकर  रक्तदान किया |इस अवसर पर राजेश गर्ग और मुस्कान गर्ग विशेष तौर पर उपस्थित हुए ।

रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉक्टर संजीव मैहता छिब्बर को सम्मानित किया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 05 दिसम्बर  :

राष्ट्रीय स्तर पर बठिंडा पंजाब में हेल्प फार निडी फाउंडेशन के तत्वावधान में सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें यमुनानगर हरियाणा से स्माइल फाउंडेशन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डाक्टर संजीव मैहता छिब्बर को रक्तदान शिविर आयोजित करने और स्वंम 101बार रक्तदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया ‌।

इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बठिंडा के विधायक जगरूप सिंह जी और भाजपा के राज्य महामंत्री दयाल सिंह सोढी जी ने अपनी  उपस्थिति दी और दीप प्रज्ज्वलित कर रक्त दान शिविर का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने देश भर से आये हुए  रक्तदानियो का आभार व्यक्त किया कि वो गुरुओं की पवित्र धरती पर आकर रक्तदान करके पंजाब के गौरव को चार चांद लगाने का जो कार्य किया है उसको वो कभी भुला नहीं सकते। पंजाब के लिए ये एक ऐतिहासिक पल है जो  जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा,, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,बिहार, मध्यप्रदेश, उड़ीसा , महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक,आसाम, पश्चिम बगांल, झारखंड, बाकि राज्यों में रक्त दान के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाऐ पंजाब की पवित्र भूमि पर आकर मिशन  रक्तक्रान्ति हिंन्दुस्तान को आगे बढ़ा रही है 

इस सम्मान समारोह में यमुनानगर से  डाक्टर संजीव मैहता छिब्बर को 101बार रक्त दान करने और  रक्तदान शिविर आयोजित करने, इंद्री करनाल से डाक्टर कैप्टन सुरेश सैनी को 237 बार रक्तदान करने गुजरात से महेंद्र जोशी को 178 बार रक्तदान करने और गुजरात से मात्रशक्ति बहन वैशाली पांडेय को 75बार रक्तदान करने के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया । स्माइल फाउंडेशन संस्था रक्तदान के साथ साथ  राशन वितरण, बच्चों की पढ़ाई में मदद और मरीजों को दवाइयों एंव  इलाज  में भी आर्थिक मदद करती है  स्माइल फाउंडेशन संस्था अब तक तकरीबन  रक्तदान शिविरों में 8000 रक्त और आपातकालीन में लगभग 7000/यूनिट उपलब्ध करवा कर  चुकी है।

करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या

करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की श्याम नगर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष भी थे।गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली।

राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या

जयपुर ब्यूरो, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जयपुर – 05 दिसम्बर  :

राजस्थान की राजधानी जयपुर में नई सरकार के सामने लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बड़ी चुनौती पेश करते हुए राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या कर दी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा कपूरीसर और गोल्डी बरार ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। इसके बाद राजनीतिक हस्तियों ने गोगामेड़ी की मौत पर दुख प्रकट किया है। हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें गोगामेड़ी से बातचीत करने पहुंचे बदमाशों ने अचानक ही उन पर फायरिंग कर दी। किसी को संभलने का मौका तक नहीं दिया।  

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गंभीर रुप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही गोगामेड़ी ने दम तोड़ दिया। फायरिंग और हत्या की इस घटना के बाद शहर भर के पुलिस अफसर आरोपियों की तलाश में जुट गए हैं। सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। मौके पर FSL की टीम मौजूद है।

हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा कपूरी सर नाम के फेसबुक पेज से हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए एक पोस्ट की गई है, जिसमें सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर लॉरेंस के दुश्मनों के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया गया है. पढ़ें रोहित गोदारा कपूरीसर के फेसबुक पोस्ट पर क्या लिखा गया है…?

“राम-राम सभी भाइयों को, मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बरार… भाइयों आज यह जो सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या हुई है, इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं. यह हत्या हमने करवाई है. भाइयों मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था. उनको पूर्ण रूप से मजबूत करने का काम करता था. और रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें, जल्दी उनसे भी मुलाकात होगी!”

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी उस समय चर्चा में आ गए थे जब फिल्म पद्मावती के शूटिंग में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली को उन्हीं के सेट पर जाकर थप्पड़ मार दिया था। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने इस फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। पूरे देश में इसका विरोध किया गया। इस विरोध से परेशान होकर फिल्म निर्माता को फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत करना पड़ा। राजपूत समाज के युवाओं के बीच सुखदेव सिंह गोगामेड़ी काफी फेमस थे। सुखदेव सिंह ने 2018 चुनाव में भादरा से भाजपा से टिकट मांगा था पर नहीं मिला।

जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया : रजनी गोयल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 05             दिसम्बर  :

जल जीवन मिशन के अंतर्गत मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो के सौजन्य से  स्थानीय बैंक्विट हॉल में सरस्वती नगर ब्लॉक की 22 जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।                 

  इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से जल संरक्षण पर आधारित लघु फिल्में दिखाकर जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को जागरूक किया गया। विभाग की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने उपस्थित जल एवं सीवरेज कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि जल एवं सीवरेज समिति में 16 सदस्य होते हैं जिसमें ग्राम पंचायत का सरपंच अध्यक्ष होता है इस कमेटी में 8 महिलाएं होती है जो की कमेटी का कुल 50% महिला सदस्य है । अतः सभी कमेटी के सदस्य मिलजुल कर कार्य करें एवं जल बचाने के लिए सभी को प्रेरित करें।

  रिसोर्स पर्सन मुकेश शर्मा ने कमेटी के कार्य एवं जिम्मेवारियों के बारे में विस्तार से बताया।  इस अवसर पर सभी को पानी की शुद्धता जांचने के लिए फील्ड टेस्टिंग किटस वितरित की गई। केमिस्ट नीरज मेहता एवं लैब असिस्टेंट  सुखविंदर सिंह ने विस्तार पूर्वक क्लोरीन टेस्टिंग और फील्ड टेस्टिंग किट्स की जांच बारे विस्तार से बताया। जूनियर इंजीनियर कमल बक्शी एवं विकास कुमार ने जल संरक्षण बारे जागरूक किया। सभी को जल संरक्षण संबंधित  पंपलेट वितरित किए गए। 

इस अवसर पर ग्राम सचिव शंकर ने भी उपस्थित जनों को जागरूक किया। बीआरसी मेनका,अशोक कुमार, कानहडी कला सरपंच जसबीर सिंह, हसनपुर के सरपंच प्रवीण कुमार, कौतरखाना के सरपंच पूजा रानी,काजीवास के सरपंच देवकांत, कूलपुर के सरपंच गुरप्रीत, जनक का माजरा से ललित कुमार सरपंच, पंच, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, हरियाणा आजीविका मिशन से सेल्फ हेल्प ग्रुप सदस्य, पंप ऑपरेटर एवं विभाग के कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे। सभी को जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई गई।