दिल्ली पब्लिक स्कूल के 20 वर्ष पूरे 

‘सिद्धार्थ से बुद्ध एक जागृति – गीत-संगीत, नृत्य और अभिनय के माध्यम से बुद्ध के जीवन दर्शन को जाना दिल्ली पब्लिक स्कूल के 400 छात्रों ने

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11 दिसम्बर  :

दिल्ली पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ ने दिनांक 11 दिसंबर, 2023 को अपने स्वर्णिम बीस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक महान कृति ‘सिद्धार्थ से बुद्ध एक जागृति के चार दिवसीय भव्य आयोजन का शुभारंभ किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या  रीमा दिवान के द्वारा परिकल्पित और निर्देशित यह गीतात्मक बुद्ध गाथा अपनी तरह का एक अनोखा प्रयास रहा जिसमें लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत, नृत्य और अभिनय के माध्यम से बुद्ध के जन्मोत्सव, महर्षि असित की भविष्यवाणी, पिता की चिंता, पालन-पोषण और शिक्षा दिक्षा आदि से लेकर जागृतावस्था तक की यात्रा का आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक चित्र प्रस्तुत किया। वसुधैव कुटुम्बकम्’ जैसे महान मूल्य से ओतप्रोत इस प्रयास ने दर्शकदीर्घा को पूरी तरह से मंत्रमुग्ध करते हुए प्राचीन भारतीय संस्कृति की याद को ताजा कर दिया।

इस अवसर पर डीपीएस परिवार के वरिष्ठ सदस्य  पवन कुमार बंसल,  अंबिका सोनी और स्कूल के सम्मानित निदेशक  अनुप सोनी एवं  अमित बंसल जैसे सम्मानित सदस्य भी उपस्थित रहे। समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब के महामहिम राज्यपाल और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित विकसित भारत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का समय बढ़ने के कारण उपस्थित नहीं हो सके। सभी सम्मानित सदस्य एवं अतिथि उच्च जीवन मूल्यों से भरपूर

इस कलोत्सव से अत्यंत प्रभावित हुए।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने कहा कि यह कार्यक्रम सभी छात्रों के लिए सीखने का एक यादगार अवसर रहा है। क्योंकि इसके माध्यम से न केवल उन्होंने अपनी कलात्मकता को अभिव्यक्त किया है बल्कि महात्मा बुद्ध के ज्ञान से प्रेरित होकर अपने सर्वांगीण विकास की नींव को भी मजबूत किया है। भविष्य में यह ज्ञान इन्हें देश के महान नागरिक बनने में बड़ा योगदान देगा, जो हमारे समाज और देश के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।

यह उद्घाटन समारोह जिसे व्यापक रूप से सराहा गया, वह 12.13 और 14 दिसंबर को भी दर्शकों को आंदोलित एवं संवर्धित करता रहेगा।

चण्डीगढ़ पहुंचे अयोध्या से पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र 

अवध की परंपरा के अनुसार अक्षत (साबुत चावल, हल्दी और कुमकुम में रंग कर) दे कर इस शुभ कार्य की सूचना और निमंत्रण देशवासियों को भेजा जा रहा है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11 दिसम्बर  :

अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। 22 जनवरी 2024 को मंदिर में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाना है। इसको लेकर अवध की परंपरा के अनुसार अक्षत (साबुत चावल, हल्दी और कुमकुम में रंग कर) दे कर इस शुभ कार्य की सूचना और निमंत्रण देशवासियों को भेजा जा रहा है। अयोध्या से पूजित अक्षत (साबुत चावल, हल्दी और कुमकुम में रंग कर) और निमंत्रण पत्र चण्डीगढ़ के हर घर में पहुँचाने के लिए चण्डीगढ़ पहुंच गए हैं।

विश्व हिंदू परिषद्, चण्डीगढ़ के विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा की अगुआई में इस सभी पवित्र सामग्री का चण्डीगढ़ में पहुँचने पर विधिवत स्वागत कर सेक्टर 37 स्थित श्री परशुराम भवन में आमजन के दर्शनार्थ विराजित किया गया है। प्रदीप शर्मा ने बताया कि श्रीराम जी का निमंत्रण पत्र, पूजित अक्षत तथा श्रीराम जी का भव्य चित्र लेकर 1 से 15 जनवरी के बीच चण्डीगढ़ के हर घर में पहुंचाया जाएगा। उन्होंने लोगों को अपील की कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम जी के बाल रूप की स्थापना पर अपने नजदीकी मंदिर में एलईडी पर देख इस ऐतिहासिक पल का गवाह जरूर बनें।

डॉ. संदीप कौर संधू, यश पाल तिवारी, नीना तिवारी, रजिंदर जैन, सुरेश राणा, पंकज शर्मा, राकेश चौधरी, विश्व दीप, दीपक शर्मा, शशि शंकर तिवारी  एवं राकेश उप्पल आदि सैकड़ों लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे। 

panchkula police

Police Files, Panchkula – 11 December, 2023

क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 नें गांजा तस्कर को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर गुरमेल सिंह के नेतृत्व में  उसकी टीम नें 1 किलो 850 गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रमबीर उर्फ छोटा पुत्र रामफल वासी गांव उझाना थाना सदर नरवाना जिला जीन्द हाल किरायेदार सोसाईटी पीर मुच्छला जिला मोहाली पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 10.12.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर गुरमेल सिंह व उसकी टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 20 पंचकूला की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को सूचना मिली की उपरोक्त व्यक्ति कर्मबीर उर्फ छोटा पुत्र रामफल वासी गांव उझाना थाना सदर नरवाना जिला जीन्द हाल किरायेदार पीर मुच्छला ढकौली जिला मोहाली पंजाब अवैध नशा तस्करी का धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके सब इन्सपेक्टर अकिंत ढाण्डा नें सेक्टर 20 की तरफ गस्त करते हुए सूचना के मुताबिक कर्मबीर उर्फ छोटा को काबू करके पुछताछ की गई ।

जिस व्यकित की तलाशी हेतु मौका पर एनडीपीएस नोडल अधिकारी को बूलाकर तलाशी ली गई । जिस व्यक्ति के पास 1 किलो 850 ग्राम गांजा प्राप्त हुई । जिस नशीले पदार्थ बारे आरोपी से प्रमिट इत्यादि बारे पुछताछ की गई । जिस बारे आरोपी कोई सतोंषजनक व प्रमिट पेश ना कर सका । जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां आरोपी का 3 तीन का पुलिस रिमांड लिया गया । जिस आरोपी से रिमांड के दौरान पुछताछ की जायेगी यह नशीला पदार्थ वह कहां से खरीदता है और कहा पर सप्लाई करता है नशा तस्करी पाये जानें वाले सलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।

आप्रेशन आक्रमण  -8 के तहत 26 आरोपियों पर कडा शिकजां

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर श्री शिवास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर सिंह के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर विशेष आप्रेशन आक्रमण  -8 चलाया गया । जिस आक्रमण के तहत पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में अलग अलग स्थानों पर छापामारी हेतु टीमें गठित की गई ।जिस आक्रमण के तहत पुलिस की अलग अलग टीमो नें सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक अलग अलग स्थानों पर छापामारी की गई । जिस आक्रमण के तहत अवैध शराब की तस्करी, अवैध जुआ, अवैध हथियार रखने वालों पर अलग अलग स्थानों पर छापामारी करते हुए 25 मामले दर्ज करके 26 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिनमें से 10 अवैध शराब की तस्करी में , 14 अवैध जुआ में तथा 01 को अवैध नशा तस्करी में गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा दो आरोपियो को हत्या की कोशिश के मामलें में गिरफ्तार किया गया ।

अवैध जुआ खेलनें वाले 14 आरोपियो से 19960/- रुपये की जुआ राशि तथा अवैध शराब की तस्करी में 223 अवैध देसी शराब की बरामद करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि माननीय पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ खेलनें तथा अन्य शरारती तत्वो पर कडी कार्रवाई करनें हेतु कल दिनांक 10.12.2023 को 8 वां आप्रेशन आक्रमण चलाया गया । जिस आक्रमण  में कुल 26 को गिरफ्तार किया गया । जिस विशेष अभियान के तहत आगे भी इसी तरह अवैध शरारती तत्वो पर कार्रवाई की जायेगा । 

370 के बाद पीओके पर भी बड़ा फैंसला लें मोदी व शाह की जोड़ी : शांडिल्य  

  • शांडिल्य बोले- केंद्र सरकार के 370 के फैंसले पर मोहर लगाकर सुप्रीम कोर्ट ने मील पत्थर कार्य किया 
  •  मोदी और शाह की जोड़ी ने 370 खत्म कर सरदार पटेल व श्याम प्रसाद मुखर्जी की सोच पर पहरा दिया 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 दिसम्बर  :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पीओके को लेकर भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी बड़ा फ़ैंसला लें । देश की जनता मोदी के साथ है । शांडिल्य ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में धारा 370 को हटाने के पक्ष में मोहर लगाकर यह साबित किया कि मोदी और शाह का यह फैंसला राष्ट्रहित में था । वीरेश शांडिल्य ने कहा एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिन्दू तख्त अब मोदी और शाह से उम्मीद करता है कि वह पाकिस्तान ऑक्यूपाईड कश्मीर पर भी सर्जिकल स्ट्राइक की तरह फैंसला लें । इसके लिए निश्चित तौर पर देश मोदी के साथ खड़ा होगा । उन्होंने कहा यह फैंसला मोदी को 2024 के चुनावों से पहले लेना चाहिए । 

 विश्व हिन्दू तख्त अंतरराष्ट्रीय प्रमुख शांडिल्य ने स्पष्ट बयान देते हुए कहा कि मोदी को देश की जरूरत नहीं बल्कि देश को मोदी की जरुरत है क्योंकि वह राष्ट्र को समर्पित है और शहीदों की सोच पर पहरा दे रहे है । आज मोदी के नेतृत्व में देश सोने की चिड़िया नहीं बल्कि सोने का टाइगर बनने जा रहा है जो फक्र की बात है । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि मोदी ने अनुच्छेद 370 खत्म कर एक क़ानून एक विधान एक झंडा तो बनाया ही लेकिन जो बात सिर्फ काग़ज़ों तक सीमित थी कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है उसे सही मायने में मोदी व शाह ने चरितार्थ किया है । वीरेश शांडिल्य ने कहा कोई भी अब जम्मू कश्मीर में जाकर चुनाव लड़ सकता है और व्यापार कर सकता है और यह फैंसला लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सोच पर पहरा दिया था । विश्व हिन्दू तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया जम्मू कश्मीर में संत सिपाही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का प्रचार करेंगे । देश की सबसे बड़ी अदालत ने अनुच्छेद 370 को हटाने के पक्ष में जो फैंसला दिया है वह मील पत्थर फैंसला है ।

गांव देसूमलकाना में शादी में चली गोली

गांव देसूमलकाना में शादी में चली गोली, पड़ोसी की मौत, पत्नी और भाई घायल

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 11 दिसम्बर  :

कालांवाली उपमंडल के गांव देसूमलकाना की ढाणियों में स्वरूप सिंह की बेटी की सोमवार को शादी थी। उससे पहले रविवार रात को घर में जागो का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान लड़की के भाई के दोस्त की पिस्तौल से अचानक गोली चल गई। 45 वर्षीय कुलदीप सिंह को लगी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी और भाई छर्रे से घायल हो गए। घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं मृतक का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों के अनुसार मृतक कुलदीप सिंह, अपने भाई और पत्नी के साथ पड़ोसी स्वरूप सिंह की बेटी की शादी में आया था। शादी के कार्यक्रम में ही लड़की के भाई का दोस्त गांव भुक्कावाली से अपने एक दोस्त के साथ आया था। उसके पास 12 बोर की पिस्तौल थी। ऐसे में लड़की का भाई व उसके दोस्त घर के गेट के पास बैठे थे। इस दौरान उसका दोस्त पिस्तौल की जांच कर रहा था, तभी अचानक गोली चल गई और घर के गेट से बाहर निकल रहे कुलदीप सिंह की छाती में जा लगी और वह जमीन पर गिर गया। वहीं उसका भाई और पत्नी गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए। गोली की आवाज से घर में हड़कंप मंच गया। सभी को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां कुलदीप को मृत घोषित कर दिया गया। 

जबकि उसकी पत्नी और भाई का उपचार किया जा रहा है। घटना के बाद लड़की की शादी सोमवार सुबह छोटा सा कार्यक्रम करके कर दी गई। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार जिस युवक के पास पिस्तौल था, उस पर पहले भी कई मामले दर्ज है।

इस सबंध में कालांवाली के डीएसपी गुरदयाल सिंह ने बताया कि केस का जांच अधिकारी ब्यान लेने गया है। ब्यानों के बाद कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की और से हर पहलू से जांच की जा रही है।

पंजाब में नई कंपनी नेक्स्ट डिजिटल सॉल्यूशन का आना लाखों ग्राहकों के साथ-साथ एलसीओ के लिए भी आशा की किरण : विकास भार्गव 

जालंधर केबल वेलफेयर सोसाइटी व डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर फेडरेशन आफ इंडिया  के केबल ऑपरेटर ने लगाई इंसाफ की गुहार

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11 दिसम्बर  :

विकास भार्गव, प्रेसिडेंट, जालंधर केबल ऑपरेटर एसोसिएशन ने आज एक प्रेस वार्ता करके ब्यान जारी करते हुए कहा कि उनकी एसोसिएशन पंजाब के केबल टीवी ऑपरेटरों के उत्पीड़ित वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है। पिछले पंद्रह वर्षों से वे गुरदीप सिंह और सरबजीत सिंह राजू के स्वामित्व वाले फास्टवे समूह द्वारा संचालित केबल माफिया के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।

फास्टवे समूह का पंजाब में केबल टीवी नेटवर्क पर एकाधिकार है, दो दशकों से उन्होंने न केवल अनुचित उच्च सदस्यता शुल्क वसूलकर और घटिया सेवाएं प्रदान करके निर्दोष ग्राहकों को लूटा है, बल्कि लोकल केबल ऑपरेटर ( एलसीओ) को अपने निजी नौकर और बंधुआ मजदूर के रूप में ही समझा है। फास्टवे समूह के मालिकों और वितरकों ने एलसीओ के क्षेत्रों में सीधा केबल नेटवर्क बिछाकर सैकड़ों गरीब केबल ऑपरेटरों की आजीविका छीन ली है।

उन्होंने आरोप लगाया कि फास्टवे समूह की कथित मनमानी और उत्पीड़न के कारण कुछ गरीब एलसीओ ने आत्महत्या भी कर ली है। अमृतसर का जसविंदर सिंह जस्सी आत्महत्या मामला इसका ज्वलंत उदाहरण है जहां मृतक ने खुली अदालत में आत्महत्या कर ली।

लाखों निर्दोष ग्राहकों और हजारों गरीब एलसीओ को लूटकर, फास्टवे ग्रुप का मालिक गुरदीप सिंह, जो सिर्फ एक बस ड्राइवर था, कुछ ही वर्षों में राज्य के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बन गया है। उसी तरह, फास्टवे के वितरकों की कहानी भी अलग नहीं है, सरबजीत सिंह राजू ने खराब एलसीओ की कीमत पर अकूत संपत्ति अर्जित की है।

पूर्व अकाली और कांग्रेस सरकारों के संरक्षण के कारण, पंजाब एकमात्र राज्य है जहां केबल टीवी 

बिजली कर्मचारियों ने भूना के कनिष्ठ अभियंता के सस्पेंड होने पर किया विरोध प्रदर्शन

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 11 दिसम्बर  :

बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा  ज्वाइंट कमेटी के आदेश पर भूना बिजली घर के दो कनिष्ठ अभियंताओं को सस्पेंड किए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।  

उकलाना सबडिवीजन में 2 घंटे विरोध प्रदर्शन  ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आदेश पर किया। 

 मीटिंग की अध्यक्षता अनिल कुमार सचिव ने की  धरने का संचालन  सचिन सोनू ने किया।   मीटिंग में प्रधान नोवा सिंह, सचिन, सुखबीर ,प्रधान राकेश मंडा, मोनू संगठनकर्ता, रामनिवास प्रधान, पूर्व प्रधान जगविंदर सिंह, प्रधान  संदीप सिंह, मुनीश ,जय सिंह, अजीत सिंह, मनोज, धर्मपाल सिंह  अन्य कर्मचारियों    ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया और  खिलाफ नारेबाजी की। 

बाबा बालक नाथ के रंग में रंगा ट्राईसिटी

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के वार्षिक समारोह के दौरान बाबा बालक नाथ के रंग में रंगा ट्राईसिटी 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11 दिसम्बर  :

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा सैक्टर 27 स्थित सनातन धर्म मन्दिर में 31वां  भक्तिमय और रंगारंग सांस्कृतिक वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ट्राईसिटी से लगभग 17 सभाओं व समस्त भारतवर्ष से हिमाचल से सम्बन्धित 32 संस्थाओं के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर  प्रगतीशील अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संघ द्वारा विशेष तौर पर शिरक्त की  गई। कार्यक्रम में आध्यत्मिक गुरू माम चन्द राणा जी बतौर मुख्य अतिथि तथा पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के माननीय जस्टिस सुरेशवर ठाकुर तथा डॉ. ऐकेअत्री, डायरैक्टर एवं  प्रिसिपल गवर्नमैण्ट हास्पिटल सैक्टर 32  तथा पण्डित दीप चन्द शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे।इनके अतिरिक्त शहर के प्रथम नागरिक महापौर अनूप गुप्ता,जतिन्द्र पाल मल्होत्रा, बीजेपी अध्यक्ष चण्डीगढ़, संजय टण्डन, सह प्रभारी हिमाचल भाजपा, गुरमुख सिंह ठाकुर, स्थानीय कांग्रेस प्रधान हरमिन्दर सिंह लक्की के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों से कई गणमान्य हस्तियों ने शिरकत   की। कार्यक्रम में ट्राईसिटी से लगभग 5000 हिमाचली व गैर हिमाचली बाशिंदों ने विशुद्ध पारम्परिक तरीके से विशेष तौर पर जिला मण्डी से मंगवाई गई पत्तलों पर व जिला हमीरपुर से आमंत्रित रसोईए/बोटी द्वारा बनाई हिमाचली ज़ायका हमीरपुरी धाम चखकर चटकारे लगाऐ। बाबा बालकनाथ जी की भेंटों पर व हिमाचली लोक संगीत पर लोक गायक हंस राज हंस ने लोगों को झूमने पर मजबूर किया।
हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ कार्यकारिणी द्वारा आये हुये मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया व शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बातचीत के दौरान अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति ने बताया कि महासभा हिमाचल और हिमाचली भाईचारे के कल्याणार्थ मानव कल्याण और समाज सेवा से जुड़ी एक गैर राजनीतिक संस्था है जो मानव जाति के हित के लिए निस्वार्थ भाव से हमेशा हर समय एक पाँव पर खड़ी है।

एलजीबीटीक्यूआईए के प्रति समाज सोच बदले, तभी हालात बदलेंगे : यशविंदर सिंह

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11 दिसम्बर  :

समाज के एक तबके के साथ कुदरत ने न्याय नहीं किया। उसमें उनका कोई कसूर नहीं था। इसके जैविक कारण भी थे। समाज में उनके बारे में पूरी जानकारी नहीं थी। हमारे धार्मिक आख्यानों में इस वर्ग को इज्जत दी गई। रामायण में भगवान राम ने उन्हें आशीर्वाद दिया था। महाभारत में पांडवों में अर्जुन ने उनका रूप धरकर अज्ञातवास पूरा किया था। पहल फाउडेंशन के संस्थापक सदस्य यशविंदर सिंह ने ये विचार एलजीबीटीक्यूआईए समाज के अधिकारों के प्रति जागरूकता जगाने के लिये संपन्न मीडिया कार्यशाला में रखे।

एलजीबीटीक्यूआईए समुदाय के अधिकारों के लिये लंबे समय से काम कर रहे हमसफर ट्रस्ट और चण्डीगढ़ प्रेस क्लब के सांझे प्रयासों से आयोजित इस कार्यशाला में पत्रकारों तथा पत्रकारिता विभाग पीयू के छात्रों ने भाग लिया। यशविंदर ने कोर्ट के द्वारा दिये फैसलों को इस तबके के जीवन बदलने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इस वर्ग की हालत तब बदलेगी जब कानून के साथ समाज भी इस वर्ग के साथ इज्जत का व्यवहार करना होगा। समाज में धीरे-धीरे इस वर्ग की जैविक समस्याओं व व्यावहारिक दिक्कतों को समझा जा रहा है।

उन्होंने कहा ब्रिटिश सरकार में इस समाज की खराब छवि बना दी गई। इस मौके पर एडवोकेट करण गौतम ने देश में न्यायालय की सक्रियता और बदलावकारी फैसलों से एलजीबीटीक्यूआईए समुदाय के जीवन में आये बदलाव विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस अभियान में मीडिया की रचनात्मक भूमिका की जरूरत को बताया।

कार्यक्रम का संचालन हमसफर ट्रस्ट के कार्यक्रम अधिकारी अमन ने किया। इस मौके पर प्रेस क्लब प्रेसिडेंट सौरभ दुग्गल ने मुख्य वक्ताओं के प्रति आभार जताया और उन्हें स्मृति चिन्ह दिए। 

आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेश में 15 से करेगी बदलाव यात्रा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 दिसम्बर  :

आम आदमी पार्टी, हरियाणा के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश गुर्जर, पार्टी की अम्बाला इकाई की सचिव  एडवोकेट पूजा नागरा और  और सुरेश गर्ग प्रदेश अध्यक्ष व्यापार सेल आप ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि आदमी पार्टी हरियाणा में बदलाव यात्रा करने जा रही है जिसमें आम जनता को शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, नशा, रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर जागरूक करने का कार्य करेगी। यह बदलाव यात्रा 15 दिसंबर से 24 दिसम्बर तक पूरे हरियाणा में (90 विधानसभा एवं 10 लोकसभा) में भ्रमण करेगी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा फरीदाबाद, सिरसा, महेंद्रगढ़ तथा कालका से एक साथ आरंभ होगी जो कि जींद, भिवानी, पानीपत सिटी और कैथल में जाकर खत्म होगी ।

फरीदाबाद से प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता, सिरसा से चेयरमैन चुनाव समिति अशोक तंवर, महेंद्रगढ़ से वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा और कालका से राष्ट्रीय सह-सचिव निर्मल सिंह की अगुवाई में यात्रा होगी। इब हरियाणा के लाल न, एक मौका केजरीवाल न के नारे के साथ  यह यात्रा हर विधानसभा के शहर एवं गांव से होकर गुजरेगी। सभी पार्टी नेता अपने विधानसभा क्षेत्र  में जनता के अधिकारों की आवाज पूरे जोर शोर के साथ यात्रा में जागरूकता अभियान के दौरान उठाएंगे और पूरे हरियाणा के लोगों तक पहुंचाएंगे। यह बदलाव यात्रा सभी तरफ से होते हुए जींद में संपन्न होगी व जींद में एक महारैली की जाएगी।