एसबीआई ओ ए चंडीगढ़ सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट का उत्साहपूर्वक उद्घाटन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 दिसम्बर  :

चंडीगढ़ के जीवंत सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम ने आज दो दिवसीय एसबीआईओए चंडीगढ़ सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के महासचिव श्री दीपक शर्मा और एसबीआई चंडीगढ़ सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक श्री विनोद जयसवाल की गरिमामय उपस्थिति रही, जो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

समारोह में एसबीआईओए के अध्यक्ष प्रियव्रत और महासचिव संजय शर्मा, सीडीओ काजल कुमार भौमिक, एवं बड़ी संख्या में अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों की  मौजूदगी के बीच कार्यक्रम शुरू हुआ, सभी रोमांचक मैच देखने के लिए उत्सुक थे।

एसबीआईओए इंटर-नेटवर्क महिला क्रिकेट कप और एसबीआईओए इंटर-मॉड्यूल पुरुष क्रिकेट कप की विशेषता वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों ने भाग लिया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख और चंडीगढ़ में एसबीआई के विभिन्न मॉड्यूल के अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली ये टीमें कौशल और खेल कौशल का प्रदर्शन करने का वादा करती हैं।

23 दिसंबर को खेले गए महिला वर्ग के मैच में एल एच ओ की टीम विजयी रही।

दिनाक 24 दिसंबर को खेले गए फाइनल मैच में मोहाली मॉड्यूल की टीम ने एल एच ओ की टीम को 5 विकेट से हराया

राशिफल, 25 दिसम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 25 दिसम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

25 दिसम्बर 2023:

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। आज आप जहाँ भी जाएंगे, लोगों के बीच आप सबके ध्यान का केंद्र बने रहेंगे। गर्लफ़्रेण्ड/बॉयफ़्रेण्ड से धोखा मिल सकता है। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

25 दिसम्बर 2023:

आप महसूस करेंगे कि आस-पास के लोग बहुत ज़्यादा मांग करने वाले हैं। लेकिन जितना आप कर सकते हैं, उससे ज़्यादा करने का वादा न करें और केवल दूसरे को ख़ुश करने के लिए ख़ुद को तनाव से नहीं थकाएँ। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। अपने फ़ैसले बच्चों पर थोपना उन्हें नाराज़ कर सकता है। बेहतर होगा कि आप उन्हें अपना पक्ष समझाएँ, ताकि वे उसके पीछे की वजह को समझकर आपकी बात को आसानी से स्वीकार कर सकें। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा। जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे। उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

25 दिसम्बर 2023:

मिथुन/Gemini

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

25 दिसम्बर 2023:

सेहत बढ़िया रहेगी। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि वैवाहिक जीवन ज़्यादातर झगड़ों और सेक्स के इर्द-गिर्द ही घूमता है, लेकिन आज आपके सब कुछ शान्त रहने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

25 दिसम्बर 2023:

तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और नियमित व्यायाम करते रहें। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

25 दिसम्बर 2023:

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

25 दिसम्बर 2023:

तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। समय का सदुपयोग करना सीेखें। यदि आपके पास खाली वक्त है तो कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें। वक्त को बर्बाद करना अच्छी बात नहीं है। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

25 दिसम्बर 2023 :

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

25 दिसम्बर 2023 :

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

25 दिसम्बर 2023 :

आज शान्त और तनाव-रहित रहें। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। अगर आप अपने दिमाग़ के दरवाज़े खुले रखें, तो कई उम्दा मौक़े आपको मिल सकते हैं। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

25 दिसम्बर 2023 :

भीड़भाड़ भरे इलाक़ों में यात्रा करते समय रक्तचाप के रोगियों को अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

25 दिसम्बर 2023 :

लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 25 दिसम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 25 दिसम्बर 2023 :

नोटः आज पिशाच मोचन श्राद्ध है। एवं शिव चतुर्दशी व्रत है।

शिव चतुर्दशी व्रत

शिव चतुर्दशी का व्रत जो भी व्यक्ति पूरे श्रद्धाभाव से करता है उसके माता- पिता के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। इसके अलावा उसके स्वयं के सारे कष्ट दूर हो जाते है तथा वह जीवन के सम्पूर्ण सुखों का भोग करता है। इस व्रत की महिमा से व्यक्ति दीर्घायु, ऐश्वर्य, आरोग्य, संतान एवं विद्या आदि प्राप्त कर अंत में शिवलोक जाता है।

पिशाच मोचन श्राद्ध : ऐसे पितर जो किसी कारण वश प्रेत योनि में चले जाते हैं उन्हें उससे मुक्ति दिलाने के लिए हर साल मार्गशीर्ष या फिर कहें अगहन महीने में पड़ने वाले पिशाच मोचन श्राद्ध तिथि पर उनका विधि-विधान से श्राद्ध किया जाता है

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः चतुर्दशी अरूणोदय काल 05.47 तक, 

वारः सोमवार।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः रोहिणी रात्रि काल 09.39 तक हैै, 

योगः शुभ रात्रि काल  04.22 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः धनु, चन्द्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.16, सूर्यास्तः 05.27 बजे।

बेंगलुरु जल्द ही भारत का स्पोर्ट्स हब कहलाएगा : अनुराग  ठाकुर

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 23 दिसम्बर  :

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि मौसम की उपयुक्‍त स्थितियों और खेलों के सर्वोत्तम बुनियादी ढांचे के साथ बेंगलुरु जल्द ही भारत का स्पोर्ट्स हब कहलाएगा। श्री ठाकुर ने खेल और एथलेटिक्स के प्रति उत्साह की सराहना की। उन्होंने अनुभवी खिलाडि़यों के सक्रिय रहने और अपनी अकादमियां शुरू करने, ज्ञान साझा करने, प्रशिक्षण या मूल्यांकन शिविरों में भाग लेने, खेलों में देश के नए प्रभुत्व में बहुमूल्य योगदान देने की प्रशंसा की।श्री ठाकुर ने माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण करने, स्वयंसेवी गतिविधि शुरू करने, समुदाय के साथ जुड़ने के लिए मंच का उपयोग करने, अपने अच्छे कार्यों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने तथा दूसरों को माई भारत पहल का लाभ उठाने के लिए आगे आने हेतु प्रेरित करने पर जोर दिया। श्री ठाकुर ने देश भर के युवाओं को प्रभावित करने के लिए खिलाडि़यों से माई भारत के अंतर्गत अपनी प्रेरक कहानियां सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आग्रह कियाउन्होंने खेलो इंडिया कार्यक्रम, विशेष रूप से हाल ही में आयोजित प्रथम खेलो इंडिया पैरा गेम्स की रूपरेखा भी प्रस्‍तुत की, जिसमें 3000 खिलाडि़यों, कोचों और सहायक कर्मचारियों ने भाग लिया। श्री ठाकुर ने यह भी कहा कि आगामी खेलो इंडिया युवा खेल तमिलनाडु में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें देश भर के प्रतिभागी भाग लेंगे। खेलो इंडिया प्रतिभा की पहचान करने, उसको प्रोत्‍साहन देने, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर लक्ष्‍य ओलंपिक पोडियम योजना के माध्यम से सहायता देने की एक योजना है, ये सभी कदम विकसित भारत की अवधारणा में योगदान दे रहे हैं।श्री अनुराग ठाकुर आज बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्र में क्रमशः 330 और 300 बिस्तरों वाले दो नवनिर्मित छात्रावास भवनों और 400 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे।330 बिस्तरों वाले छात्रावास की परियोजना लागत 28.72 करोड़ रुपये है। यह भूतल+5 मंजिला भवन है, जिसमें संलग्न शौचालय के साथ 110 कमरों की सुविधा है। छात्रावास के कमरे एथलीटों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जिनमें एथलेटिक्स, खेल और मनोरंजन के लिए सभी सुविधाओं के साथ उनके लिए उपयुक्त माहौल है। महिलाओं के छात्रावास को राष्ट्रीय खेल विकास कोष द्वारा वित्त पोषित किया गया है, जिसमें कोल इंडिया लिमिटेड ने 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। अत्याधुनिक सुविधा, महिला एथलीटों के लिए आवासीय क्षमता का विस्तार करती है।

खेलो इंडिया योजना के तहत पुरुषों के लिए 300 बिस्तरों वाला छात्रावास 26.77 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है। लगभग एक एकड़ के भूखंड पर स्थित छात्रावास में भूतल + 4 मंजिल हैं, जिसमें रहने वालों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।सिंथेटिक ट्रैक पूर्ण पीयूआर और श्रेणी-1, वर्ग-5 के लिए आईएएएफ प्रमाणपत्र प्राप्तक है। 8 पूर्ण लेन और 2 लेन के सिंथेटिक ट्रैक के अलावा, परियोजना में उच्च कोटि के प्रदर्शन प्रशिक्षण के लिए 500 मीटर क्ले ट्रैक और 100 मीटर रेत ट्रैक शामिल हैं। ट्रैक में एथलेटिक ट्रैक की सतह के नीचे एकीकृत हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के साथ टाइमिंग गेट्स तकनीक जैसी अनूठी विशेषताएं हैं। इसमें एथलेटिक्स प्रशिक्षण सुविधा के लिए परिधि में बाड़ लगाने के साथ 250 लक्स हाई मास्ट लाइटिंग की सुविधा है।तीन सुविधाओं का उद्घाटन एसएआई केन्‍द्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, जिसकी आवासीय क्षमता 1245 तक पहुंच गई है और एसएआई बेंगलुरु में नया स्मार्ट सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक जोड़ा गया है।

उद्घाटन सत्र की शोभा प्रख्यात खिलाडि़यों सुश्री अश्विनी नचप्पा, श्री एसडी ईशान और अन्य ने बढ़ाई।माई भारत संवाद के भाग के रूप में, श्री अनुराग ठाकुर ने 1100 लोगों की एक सभा को संबोधित किया जिसमें एनवाईकेएस से जुड़े युवा, एसएआई के अधिकारी, प्रतिष्ठित खिलाड़ी, एशियाई खेलों के पदक विजेता – श्री मनप्रीत सिंह, श्री अविनाश साबले, सुश्री पारुल, सुश्री प्रियंका गोस्वामी, सुश्री एंसी सोजन और अन्य शामिल थे।बाद में, मंत्री ने प्रसिद्ध खिलाड़ियों और एशियाई, पैरा एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को सम्मानित किया। मंत्री ने चीन में एशियाई खेलों में 107 पदक और पैरा खेलों में 111 पदक के साथ भारत की जीत को दोहराया। उन्होंने एशियाई खेलों में एथलेटिक्स की विशेष सफलता की सराहना की। उन्होंने एशियाई खेलों में एथलेटिक्स में 29 में से 14 पदक, पुरुष कबड्डी में स्वर्ण, हॉकी पुरुष में स्वर्ण, हॉकी महिला में कांस्य, टेबल टेनिस महिला युगल में कांस्य और पैरा एथलेटिक्स में महत्वपूर्ण योगदान के साथ एशियाई खेलों में भारत की सफलता में योगदान देने के लिए एसएआई बेंगलुरु की सराहना की।एसएआई क्षेत्रीय केंद्र बेंगलुरुश्री अनुराग ठाकुर एसएआई बेंगलुरु के आवास में रुके और राष्ट्रीय कोचिंग शिविर (एनसीसी), राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) की सुविधाओं और वहां चल रहे प्रशिक्षण को देखा। श्री ठाकुर ने एनसीसी, एनसीओई के एथलीटों, प्रशिक्षकों, खेल वैज्ञानिकों और सहायक कर्मचारियों से भी बातचीत की।श्री ठाकुर ने भोजन क्षेत्र का भी दौरा किया और एथलीटों के साथ भोजन किया।

एसडी पब्लिक स्कूल का वार्षिक दिवस बच्चों ने उत्साह और उमंग के साथ मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23दिसम्बर  :

पीएमएल एसडी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 19-सी, चण्डीगढ़ के छात्रों द्वारा वार्षिक दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल कमेटी के चेयरमैन विक्रांत शर्मा और प्रिंसिपल मंजू भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ सांस्कृतिक उत्सव गणेश वंदना के साथ किया गया। उसके बाद बच्चों द्वारा विदेशी गीतों को भी प्रस्तुत किया गया। आगे कार्यक्रम में स्कूली किंडरगार्टन के छात्रों द्वारा पेपे नृत्य, चार्ली चैपलिन नृत्य, अविस्मरणीय जोकर नृत्य प्रस्तुत किये गए जो की सभी को पसंद आये। वार्षिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा आए हुए अभिभावकों और विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, पर्यावरण और नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया।कार्यक्रम में कक्षा 4 के उत्साही कलाकारों ने एरोबिक्स, कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों ने सुंदर हृदयस्पर्शी प्रदर्शन के माध्यम से पेड़ों को बचाने का संदेश और ‘ड्रग्स’ और ‘फादर’ पर थीम डांस करके कार्यक्रम को और भी चार चांद लगा दिए। कक्षा 2 और 3 के छात्रों के मनमोहक प्रदर्शन में आस्था और देशभक्ति देखी जा सकती थी। कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि और प्रिंसिपल ने स्कूली छात्रों द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया जो कि छात्रों के लिए वह गर्व और सम्मान का क्षण था। साथ ही स्कूल प्रबंधन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार एवं योग्यता प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये। वहीं भांगड़ा को कक्षा 7-8 के छात्रों द्वारा पेश किया गया भंगड़ा डांस ने तो दर्शकों को मंत्रमुग्ध ही कर दिया। अंत में स्कूल की प्रिंसिपल मंजू भारद्वाज ने 13 शिक्षकों और 230 छात्रों के इन प्रयासों की सराहना की और वार्षिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी।

समृद्धि, सशक्तिकरण और शांति के लिए कामना करें : कुलभूषण गोयल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 दिसम्बर  :

श्री कृष्ण कृपा परिवार की ओर से गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल मुख्य अतिथि रहे। अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल विशेष रूप से पहुंची। कुलभूषण गोयल ने कहा कि कलश यात्रा का यह आयोजन अद्वितीय हैं। गीता जयंती महोत्सव हमें हमारे सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत की याद दिलाता है और हमारे ऐतिहासिक समृद्धि को महत्वपूर्ण रूप से साकार बनाए रखने की प्रेरणा देता है। कुलभूषण गोयल ने कहा कि कलश यात्रा एक धार्मिक परंपरा है, जो समृद्धि, सशक्तिकरण और शांति की प्राप्ति के लिए एक सामूहिक और धार्मिक यात्रा का आयोजन करने की दिशा में प्रेरित करती है। इस यात्रा में एक पवित्र कलश, जिसे विभिन्न धार्मिक संस्कृतियों में पवित्रता का प्रतीक माना जाता है, को सजाकर विशेष स्थलों पर ले जाया जाता है। इस अद्वितीय पर्व के माध्यम से शिक्षा मिलती हैं कि धार्मिकता में हमें एक एकजुट समाज की भावना और सामूहिकता का महत्वपूर्ण स्थान है। इस अवसर पर तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, शाम लाल बंसल, बृजलाल गर्ग, विजय गर्ग, पृथीराज, संजय आहूजा, मुकेश बंसल भी उपस्थित रहे।

नो पार्किंग जोन खड़ी गाड़ी उठाएगा नगर निगम, 500 रुपये होगा जुर्माना

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 दिसम्बर  :

महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में अतिक्रमण हटाओ एवं पार्किंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सबसे पहले ठेकेदार द्वारा टो वेन का प्रबंध किए जाने और जो भी गाड़ी नो पार्किंग जोन में मिले उस पर जुर्माना लगाने वाले चर्चा हुई, जिस पर निर्णय लिया गया कि ठेकेदार द्वारा टो वेन का प्रबंध किया जाए और जो भी गाड़ी नो पार्किंग जोन में मिलेगी उसे पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाए। सेक्टर 8, 9, 10 और 14 के शोरूम की बैकसाइड को नो पार्किंग जोन घोषित किया और यह शोरूम के बैक साइड की पार्किंग सिर्फ शोरूम के मालिकों द्वारा सामान लोडिंग व अनलोडिंग के लिए ही प्रयोग में लाने के निर्देश दिए। बैठक में सेक्टर 14 और 20 की पार्किंग का नया टेंडर लगाने निर्णय हुआ, क्योंकि इसका पुराना टेंडर खत्म हो गया है। सेक्टर 20 मार्केट का भी सर्वे करके पार्किंग की जगह चिन्हित की जाए। बैठक में कमेटी द्वारा लेखाकार प्रवीण को निर्देश दिए गए कि सेक्टर 14 की पार्किंग के ठेकेदार से जितनी राशि प्राप्त करनी है वह जल्द से जल्द प्राप्त की जाए। यह भी निर्णय लिया गया कि जो स्कूल, कालेज, बस, टेंपो ट्रैवल, बस, प्राइवेट टैक्सी जो नगर निगम एरिया में खड़ी होती है, उन्हें नोटिस दिया जाएगा तथा स्क्वेयर फीट के हिसाब से जुर्माना किया जाएगा।

कुलभूषण गोयल ने बताया कि निर्णय लिया है कि नगर निगम की किसी भी पार्किंग में अगर कोई रेहड़ी खड़ी होती है तो उस पार्किंग के ठेकेदार की जिम्मेदारी होगी। पंचकूला की एनफोर्समेंट/एंक्रोचमेंट टीम के लिए सर्दी की जैकेट देने के बारे मुद्दा भी उठा, जिस पर कमेटी ने नगर निगम पंचकूला की एनफोर्समेंट/ एंक्रोचमेंट टीम के लिए सर्दी की नीले रंग की जैकेट एनफोर्समेंट/एनक्रोचमें टीम को 30 दिसंबर 2023 से पहले देने का निर्ण लिया।

टीम के द्वारा जो रेहड़ी/प्रापर्टी जब्त की जाती है, अगर उस रेहड़ी/प्रॉपर्टी का मालिक 90 दिनों तक भी उसे नहीं छुड़वाता तो 90 दिनों के बाद नगर निगम द्वारा उसकी नीलामी करने निर्णया लिया। बैठक में उपनिगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, कमेटी के चेयरमैन सुनीत सिंगला, मेंबर रीतू गोयल, गुरमेल कौर भी उपस्थित रहीं।

क्रिसमस व नए साल पर लगा पुराने  कपड़ों व खिलौनों का लंगर

100 से अधिक जरूरतमंद बच्चों के लिये सही मायनों में हुई क्रिसमस

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 23 दिसम्बर  :

गर्म कपड़े , खिलौने मिलने की खुशी बच्चों के चेहरों पर साफ़ नज़र आ रही थी , ए एल सी डिस्ट्रिक्ट वन मोहाली में चलो खुशियां लाएं उपक्रम के तहत बच्चों के लिए झूलों , कार्टून कैरेक्टर , गेम्स, खाने पीने की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी, जिसका इन जरूरतमंद बच्चों ने खूब आनंद लिया ।

कार्यक्रम में सुखशिन्दर सिंह शिंदा व बनींद्रजीत सिंह की मौजूदगी में जरूरतमंद बच्चे  शहर भर से इकठ्ठे हुए गर्म कपड़ों व खिलौने देख चहकते नजर आए। ग्रुप के एम डी ने इस करुणात्मक प्रयास के बारे में बात करते हुए बताया कि हम सब की वस्तुएं यदि  जरूरतमंद बच्चों के काम आजाएं तो इससे ज्यादा सन्तुष्टि हो ही नहीं सकती। ए एल सी  ग्रुप के एम डी का कहना था कि नए साल व क्रिसमस पर जश्न तो हम हर वक्त ही मानते हैं लेकिन इस बार हम चाह रहे थे की तन पर आवश्यक गर्म कपड़ों से  सर्दी में ठिठुर  रहे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाएं , यही हमारा क्रिसमस व नए साल का जश्न है ।

धनवंतरी नगर में अयोध्या से आए पूजित कलशों का वितरण का कार्य संपन्न 

धनवंतरी नगर के अंतर्गत सेक्टर 46, 47, 48, 49, 31, 32 और फ़ैदा के मंदिरों में कलश स्थापित

चण्डीगढ़ :

श्री राम मंदिर, सेक्टर 47-डी के प्रांगण में अयोध्या से आए कलश के पूजन के बाद धन्वंतरी नगर की अलग-अलग बस्तियों के लिए हवन एवं पूजन के बाद कलश श्रद्धालुओं को दिए गए। इस अवसर पर श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ पड़ी। मातृशक्ति की भागीदारी जबरदस्त रही। श्री राम मंदिर से सेक्टर 46, 47, 48, 49, 31, 32 और फ़ैदा के मन्दिरों के लिए अलग अलग पूजित कलश दिए गए। श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ पूरी भक्ति पूर्वक अपने-अपने कलश को लेकर अलग अलग सेक्टर में मंदिरों में पहुंच कर पूजा अर्चना के बाद स्थापित किए। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अभियानसमिति, चण्डीगढ़ के संयोजक प्रदीप शर्मा ने बताया कि एक से 15 जनवरी तक चण्डीगढ़ में तीन लाख घरों में अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया जायेगा।

धनवंतरी नगर अभियान समिति के संयोजक मंडल के प्रमुख शिव कुमार, प्रभुनाथ शाही एवं श्रीमती ऋतु सूद ने सभी आए हुए श्रद्धालुओं का धन्यवाद करते हुए अलग-अलग बस्तियों के संयोजक मंडल से आग्रह किया कि आगे हर घर को संपर्क करना है एवं पूरे धनवंतरी नगर को राममय बनाना है। 

मंदिर के प्रधान रविंदर सूद ने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया कि ये सौभाग्य की बात है कि  अयोध्या से आया हुआ पूजित कलश उनके मंदिर में स्थापित किया गया और यहां से हवन पूजन के बाद बाकी बस्तियों को कलश दिए गए।

आर० डी० एम० सरस्वती पब्लिक स्कूल की  मैथ प्रतियोगिता में नेहरू हाउस ने मारी बाजी

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 23 दिसम्बर  :

आर०डी०एम०सरस्वती पब्लिक स्कूल  में ‘गणित सप्ताह’ के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई। गणित सप्ताह की प्रथम गतिविधि के अतंर्गत गणित अध्यापकों देवेंद्र आनंद, राजेश सोनी, सरजीत कौशिक, रजिया देवी व मीनाक्षी शर्मा ने महान गणितज्ञ रामानुजन के जीवन तथा उनकी उपलब्धियों पर सैमिनार आयोजित किया व विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की।  राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर विद्यालय सभागार में गणित प्रदर्शनी लगाई गई। गणित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न फार्मूलों व मॉडलों की कार्य प्रणाली प्रस्तुत की तथा दर्शकों को विस्तारपूर्वक मॉडलों की कार्य प्रणाली भी समझाई। विद्यार्थियों ने बताया कि किस प्रकार गणित जैसे कठिन विषयों को मॉडलों के माध्यम से सरलता से समझा जा सकता है।आगामी गतिविधियों के तहत विद्यालय प्रांगण में “कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग” की अंतर्सदनीय “मैथ्स क्विज” का आयोजन किया गया।कनिष्ठ वर्ग में कक्षा पहली से पाँचवी व वरिष्ठ वर्ग में छठी से नौंवी के विद्यार्थियों ने सदनानु‌सार बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रौजेक्टर पर स्लाइड के माध्यम से प्रतिभागियों में से विभिन्न फार्मूले व उप‌विषय संबंधी प्रश्न पूछे गए। सटीक जवाब देने वाले श्रोताओं को भी पैन वितरित करते हुए प्रोत्साहित किया गया। 

मैथ्स क्विज के वरिष्ठ वर्ग में नेहरू, टैगोर व गाँधी सदन ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कनिष्ठ वर्ग की गणित प्रश्नोत्तरी में लोटस सदन प्रथम, जैसमीन द्वितीय व लिली तथा रोज सदन की टीमें तृतीय स्थान पर रही ।

गणित सप्ताह के अंतर्गत संस्था निदेशक डॉ०के०सी० शर्मा व प्रधानाचार्या डॉ० शालू एस०कटारिया ने चल रही सभी गतिविधियों का निरीक्षण किया व विजेता विद्यार्थियों व सदन टीमों को पुरस्कृत किया।