Saturday, January 25

पुलिस की सक्रियता बढ़ी तो घट गए कुल अपराध, संगीन अपराधों मे भी आई गिरावट

  • पुलिस नें 244 नशा तस्करो को भेजा जेल
  • ट्रैफिक पुलिस नें करीब 94784 चालको के चालान काटकर 2 करोड 86 लाख 75 हजार रुपये का लगाया जुर्माना
  • ट्रैफिक पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से 51623 चालको के चालान काटे गये
  • आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत 49 गुमशुदा के परिवारों की दी खुशीया
  • 1240 ड्रंक एंड ड्राईव चालको के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 दिसम्बर  :

पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह पंचकूला

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह पंचकूला वासियो को नववर्ष की शुभकामनाएं देते कहा कि जिला पुलिस की सक्रियता व संवेदनशीलता के चलते वर्ष 2023 मे वर्ष 2022 की तुलना में कमी आई है औऱ इस वर्ष पुलिस नें काफी उपलब्धिया हासिल की है ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि वर्ष 2022 में हत्या के 13 मामलें और वर्ष 2023 में 8 मामलें, हत्या प्रयास के वर्ष 2022 में 21 मामलें व वर्ष 2023 में 12 मामलें, लूट व डकैती के वर्ष 2022 में 18 और वर्ष 2023 में 16 मामलें, चोरी के वर्ष 2022 में 1000 मामलें, वर्ष 2023 में 985 मामलें दर्ज हुए है जिन आपराधिक मामलों में वर्ष 2022 की तुलना में 2023 में उपरोक्त अपराध का ग्राफ काफी कम हुआ है ।

  • नशा तस्करो के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई 244 नशा तस्कर गिरफ्तार करके भेजा जेल

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस नें नशा तस्करो पर कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 की तुलना मे वर्ष 2023 में 138 मामलें दर्ज करके 244 नशा तस्करो को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है जबकि वर्ष 2022 में कुल 126 मामले दर्च करक 191 नशा तस्करो को गिरफ्तार किया गया । और वर्ष 2023 में 244 नशा तस्करो से 8 किलो 529 ग्राम अफीम, 128 अफीम के पौधे, 5 किलो 481 ग्राम चरस, 82 किलो 693 ग्राम चुरा पोस्त, 138 चुरा पोस्त के पौधे, 33 किलो 838 ग्राम गांजा, 1 किलो 223 ग्राम हेरोइन, 6 ग्राम कोकिन तथा 1 लाख दस हजार 724 नशे की गोंलिया व 12 हजार 840 नशे के केप्सूल बरामद किये है इसके अलावा 06 नशा तस्करो द्वारा नशा तस्करी की काली कमाई से बनाई सम्पति पर पीला पंजा चलाकर नष्ट किया गया ।

  • ट्रैफिक पुलिस नें वर्ष 2023 में 94784 वाहनों के चालान काटकर 2 करोड 86 लाख 75 हजार 800 रुपये का किया जुर्माना

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक सूचारु रुप से चलाया जा रहा है ट्रैफिक में कानून व्यवस्था को बनाए रखनें हेतु जिला में आमजन की सुविधा के लिए 19 ईआरवी इमरजेंस डायल 112 की गाडिया तैनात है इसके अलावा जिला में हाईवे पर जाम की स्थिति व अन्य किसी प्रकार की असुविधा से निपटनें के लिए 25 क्यूआरटी तैनात है इसके साथ साथ जिला में अपराधो की रोकथाम हेतु शहर 24 पुलिस राईडर तैनात है जो पेट्रोलिंग गस्त के साथ ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करनें वालें वाहन चालको की फोटो क्लिक करके ट्रैफिक पुलिस के टोल फ्री नम्बर 708-708-4433 पर भेजे जाते है जिनका चालान कट सीधा मोबाइल फोन व घर पर भेजा जाता है इसके अलावा जिला में 473 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है जिनके निगरानी करके ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करनें वाले वाहन चालको के चालान काटे जा रहे है । ट्रैफिक पुलिस नें इस कार्रवाई में वर्ष 2023 मे 94784 वाहन चालको के चालान काटे गये है जिन चालानों के तहत 2 करोड 86 लाख 75 हजार 800 रुपये का जुर्माना लगाया गया है और सीसीटीवी कैमरो द्वारा विशेष निगरानी करके 51623 वाहन चालको के चालान किए गये है ट्रैफिक पुलिस नें माह नवम्बर तक वर्ष 2023 में 49666 वाहन चालको को बिना हेल्मेट के , 4777 बिना सीट बेल्ट के, हाईवे पर लेन चेंज नियम की उल्लंघना करनें वाले हैवी वाहन 5372 वाहन चालको के, गल्त रास्तो को उपयोग करने वालें 8737, जेब्रा क्रासिंग नियम की उल्लंघना करनें वालें 8417, ओवर स्पीड में 4003, गल्त स्थान पर वाहन पार्किग 4320 चालको, ड्रक एंड डाईव के तहत 1240 चालको तथा बिना पैर्टन नम्बर प्लेट 7931 वाहनो के चालान काटे गये है । पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा 708-708-4433 नम्बर जारी किया हुआ है जिस पर कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक सबंधी किसी प्रकार के सुझाव या कोई व्यकित कही पर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना कर रहा है उसकी फोटो क्लिक करके इस नम्बर व्टसअप पर भेज सकता है ।

  • आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत 49 गुमशुदा को उनके परिवार से मिलवाकर दी खुशीया

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि जिला में गुमशुदा बच्चो, महिलाओं तथा पुरुषो को ढुंढनें हेतु आप्रेशन स्माईल के तहत विशेष अभियान चलाकर करीब 49 बच्चो सहित महिलाओं व पुरुषो को ढुंढकर उनके परिवारजनो के हवाले किया गया है ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन में नशा मुक्त अभियान के तहत जिला को नशा मुक्त बनानें हेतु युवा पीढी को नशे से बचाकर खेलो की तरफ प्रेरित करनें हेतु खेल मैदान तैयार करवाकर खेल कार्यक्रम आयोजित करवा रही है ताकि युवा पीढी अपनें शरीर के प्रति ध्यान देते हुए नशे की दलदल से बच सके क्योकि अगर कोई यूथ जिम व खेलो की तरफ ध्यान देगा तो वह कभी नशे की दल दल मे नही फंस सकता है नशे से हमेशा बचेगा । पुलिस की इस कार्रवाई में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अब तक करीब 40 मैदान तैयार करवाये जा चुका जिन खेल के मैदान में पुलिस लगातार खेल आयोजित करवा रही है ।

इसके साथ ही पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि जिला में ड्रंक एंड ड्राईव चालको के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इस वर्ष 2023 में 1240 वाहन चालको के चालान काटे गये है इसकी कार्रवाई में पुलिस द्वारा सप्ताहिक तौर पर पुलिस द्वारा स्पेशल नाकाबंदी की जा रही है जिस नाकाबंदी के तहत आनें जानें वाले वाहन चालको को चेक किया जा रहा है औऱ ड्रंक के ड्राईव के तहत चालान किए जा रहे है ।

नववर्ष के उपलक्ष पर 36 पुलिस नाकें, 300 पुलिस कर्मी रहेंगें तैनात

  • ड्रंक एंड ड्राईव के तहत लगेंगे 10 अतिरिक्त पुलिस नाकें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार नव वर्ष के उपलक्ष पर कानून व्यवस्था बनाय़े रखनें के लिए शरारती तत्वो, हुंडदग तथा शराब पीकर वाहन चलानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु शहर में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहेगी । ताकि आमजन को किसी प्रकार से कोई परेशानी ना हो और कानून व्यवस्था कायम रहें । पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि

शहर में 26 पुलिस नाकें 10 ड्रंक एंड डाईव के स्पेशल नाके लगाये जायेगें और इसके अलावा पुलिस की 19 इमरजेंसी व्हीकल  (डायल 112), 11 पीसीआर, 25 क्यू आर टी, 24 पुलिस राईडर तथा महिलाओ की सुरक्षा को लेकर पुलिस की दुर्गा शक्ति की एक टीम तैयार रहेगी । जो करीब 300 पुलिस कर्मचारी नव वर्ष के उपलक्ष पर तैनात रहेंगें इसके अलावा सबंधित थाना की टीम द्वारा अपनें -2 अधीन क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग गस्त करेंगी ।

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा 10 स्पेशल ड्रंक डाईव के तहत नाकाबदी करके चेक किया जायेगा । इसके साथ ही पुलिस अधिकारी में भी चेकिंग हेतु मौजूद रहेगे ।

पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिह नें बताया कि नव वर्ष के उत्सव पर सेफ एंड सिक्योर को लेकर पुलिस की लगातार निगरानी रहेगी ताकि आमजन को किसी प्रकार से परेशानी ना हो और नववर्ष की आप सभी पंचकूला वासियो बधाई ।

पुलिस विभाग से रिटायर्ड हुए 11 कर्मचारियों को नववर्ष के साथ दी सेवानिवृत होनें पर दी बधाई

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह मार्गदर्शन में आज एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में आज पुलिस विभाग से 11 पुलिस कर्मचारियो को रिटायर्ड होनें पर बधाई दी ।

एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन नें कहा कि सेवानिवृत होनें वालें कर्मचारी खुद को रिटायर्ड ना समझकर समाज सेवा के कार्यो में लिप्त रहकर अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें और आज बहूत की खुशी का दिन है आप सही सलामत अपनें परिवार व समाज के बीच जा रहे हो और आपनें अपनें जीवन का अमूल्य समय पुलिस विभाग में जनता की सेवा के लिए दिया और आज सकुशल सेवानिवृत होनें वालें कर्मचारी नव वर्ष के साथ साथ सेवानिवृत बधाई के पात्र है

सेवानिवृति होनें वालें पुलिस कर्मचारी उप निरिक्षक इन्द्र सिंह, उप निरिक्षक रजनीश कुमार,उप निरिक्षक रामनिवास, उप निरिक्षक राजकुमार, सहायक उप निरिक्षक धर्जिन्द्र सिंह, सहायक उप निरिक्षक सोहन लाल, मुख्य सिपाही रणबीर सिंह, मुख्य सिपाही सुखदेव सिंह, मुख्य सिपाही दिलबाग सिंह, मुख्य सिपाही कुलदीप सिंह, मुख्य सिपाही राज कुमार शामिल है ।

ए.एस.पी. ट्रैफिक नें शहर के 09 ब्लेक स्पोट पर एनएचएआई टीम सहित पहुंचकर किया मुआवना ताकि आगे कोई सडक दुर्घटना ना हो

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ए.एस.पी. ट्रैफिक मनप्रीत सिह सूदन नें कुछ दिन पहले बतौर एएसपी ज्वाईन किया है जो पुलिस कमिश्रर श्री शिवास कविराज के मार्गदर्शन में जिला का ट्रैफिक व्यवस्था का सचालन एएसपी सूदन के नेतृत्व में किया जा रहा है जिस मार्गदर्शन के तहत एएसपी ट्रैफिक के द्वारा ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था को सूचारु रुप से चलानें हेतु ट्रैफिक सबंधी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो के साथ मीटिंग आयोजित करके निर्देश दिए गये कि ट्रैफिक पुलिस आमजन से साथ नम्रतापूर्वक व्यवहार करें औऱ इसके अलावा मीटींग के दौरान एएसपी नें जिला में पाए गये 09 ब्लेक स्पोट पर एनएचएआई टीम, रोड इन्जिनियर तथा डीआरएम पंचकूला सहित मौका पर पहुंचकर मुआवना किया गया और सबंधित को उचित निर्देश दिए गये ताकि इस पुआंट पर आगे सडक दुर्घटना ना हो ।

युवा नशे की तरफ न जाकर खेलों में भविष्य तलाशें युवा : ए.एस.पी. मनप्रीत सिंह सूदन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में नशे से बचनें हेतु युवा पीढी को नशे की दलदल से बचानें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मे खेल के मैदान तैयार करवाकर युवा पीढी को नशे के पीछे ना जाकर खेलो की तरफ जानें हेतु प्रेरित किया जा रहा है जिस विशेष अभियान के तहत पुलिस की अलग अलग टीमों नें अलग अलग ग्रामीण क्षेत्र में करीब 40 खेल के मैदान तैयार करवाये गये जो वालीबाल, क्रिकेट, कबडडी, फुटबाल इत्यादि के तैयार किए गये है जिन खेल के मैदानों में पुलिस द्वारा लगातार यूथ के साथ खेल आयोजित करके खेलो के प्रति प्रेरित कर रही ताकि युवा नशे से बच सकें ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि इसके अलावा थाना प्रभारियो द्वारा ग्रामीण में गावों गावों लोगो को नशे के खिलाफ, नशे के दुष्परिणामों बारे जागरुक किया जा रहा है और लोगो से अपील की जा रही है कि वे नशे इत्यादि का सेवन ना करें और अगर कोई नशे सबंधी सूचना पुलिस को दे ताकि पुलिस उस पर तुरन्त कार्रवाई कर सके । इसके अलावा बताया कि पंचकूला पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम हेतु आमजन से सूचना प्राप्त करनें हेतु एक स्पेशल व्टसअप नम्बर 708-708-1100 जारी किया हुआ है जिस पर कोई भी व्यकित नशे सबंधी भेज सकता है और सूचना भेजनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और सटीक सूचना प्राप्त होनें पर सूचना देनें वालें व्यकित को इनाम दिया जायेगा ।